Book Title: Purva Madhyakalin Bharatiya Nyaya evam Dand Vyavastha
Author(s): Zinuk Yadav
Publisher: Z_Aspect_of_Jainology_Part_2_Pundit_Bechardas_Doshi_012016.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ पूर्व मध्यकालीन भारतीय न्याय एवं दण्ड व्यवस्था (1) अदायक ( राज्य की आय को एकत्र करने वाला ), (2) निबन्धक ( लेखा-जोखा का कार्य करने वाला), (3) प्रतिबन्धक (सील का अध्यक्ष ), (4) नीति ग्राहक (वित्त विभाग का कार्य), (5) राज्याध्यक्ष ( इन चारों का अध्यक्ष )' / कर्णाटक के कलचुरि शासन में पाँच अधिकारी नियुक्त किये जाते थे। इन्हें 'करणम' कहते थे। इनका कार्य यह देखना था कि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग न हो, न्याय की व्यवस्था ठीक हो तथा राजद्रोहियों और उपद्रवियों को समुचित दण्ड मिले। प्राकृत जैन कथा ग्रन्थों में उल्लिखित कारणिक राज्य के आय-व्यय आदि का लेखा-जोखा तैयार करने के साथ-साथ न्यायिक जाँच का भी कार्य करता था, जैसाकि ऊपर के साक्ष्यों द्वारा पुष्ट होता है। 1. जी० सी० चौधरी-पोलिटिकल हिस्ट्री आफ नार्दर्न इंडिया फ्राम जैन सोर्सेज, पृ० 362 / 2. इपिरॅफिया कर्णाटिका, भाग, 7, शिकारपुर संवत् 102 और 123 / Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8