Book Title: Nibandh Nichay
Author(s): Kalyanvijay Gani
Publisher: K V Shastra Sangrah Samiti Jalor

View full book text
Previous | Next

Page 346
________________ निबन्ध-विचय (१७) लघ्वाश्वलायन - स्मृति : इसमें २४ प्रकरण हैं तथा ७४२ श्लोक हैं : (१८) लिखित - स्मृति : इस स्मृति में ९६ श्लोक हैं । (१६) वसिष्ठ-स्मृति : इसमें ३० अध्याय और ७७६ श्लोक हैं । (२०) वृद्ध शातातप- स्मृति : इसमें ६८ श्लोक हैं । (२१) वृद्धहारीत - स्मृति : इसमें ११ अध्याय तथा २७६१ श्लोक हैं । हारीत - स्मृति संभवतः दाक्षिणात्य वैष्णव सम्प्रदायों की उत्पत्ति के बाद की ग्यारहवीं बारहवीं शती की बनी हुई प्रतीत होती है । इसमें गोपीचन्दन का भी उल्लेख मिलता है । इतना ही नहीं अन्य वैदिक शैव सम्प्रदायों पर भी स्थान-स्थान पर कटाक्ष किये हैं और उन्हें लोकायतिक तक कह डाला है । 3 (२२) वेदव्यास-स्मृति : केवल चार अध्याय तथा २७५ श्लोक हैं । (२३) शंखलिखित - स्मृति : इसमें ३२ श्लोक हैं । : ३२६ (२४) शंख-स्मृति : पृ० ३७५ - " षष्ठेऽष्टमे वा सीमन्तो, जाते वै जातकर्म च । आशौचे च व्यतिक्रान्ते, नामकर्म विधीयते ॥ २ ॥ | " इसमें श्लोक ३७३ हैं और १८ अध्याय हैं । Jain Education International (२५) शातातप-स्मृति : इस स्मृति में २६५ श्लोक हैं तथा छ: अध्याय हैं और विषय कर्मविपाक है । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358