Book Title: Naabhi Humara Kendra Bindu Author(s): Nalini Joshi Publisher: ZZZ Unknown View full book textPage 9
________________ [ 241 किसी एक सीमा पर जाना है तो उसका उपाय क्या है ? उसका उपाय. यही है कि हम ध्यान की पद्धति सीखें। ध्यान की पद्धति सीखने पर फिर उसको प्रयोगात्मक रूप दें तो वहाँ सौर्य ऊष्मा प्रकट होगी जिससे शरीर से सम्बन्धित सारी बातें भी ठीक-ठीक चलती रहेंगी और साथ ही आत्मानुभव का काम भी चलता रहेगा / ये दोनों चीजें अगर चलती रहेंगी तो हम जीवन में आनन्द पा सकेंगे। इसके लिए हमें शक्ति चाहिए। शक्ति के बिना आनन्द नहीं आ सकता / शक्ति न होने पर फिर ध्यान का काम नहीं बन सकता। जैसे जब तक किसी व्यापार में आप धन नहीं लगाते तो व्यापार का काम चल नहीं सकता, इसी प्रकार शक्ति के बिना ध्यान का भी काम नहीं चल सकता। ध्यान के लिए यहाँ नाभि से शुरू किया। जीवन के ये तीन केन्द्र हैबुद्धि (मस्तिष्क), हृदय और नाभि, बुद्धि तर्क देती है, हृदय प्रेम देता है और नाभि तो केन्द्र ही है / वह शक्ति देती है। सबसे पहले उस केन्द्र बिन्दु का विकास चाहिये। ...... . . . . . .. .Page Navigation
1 ... 7 8 9