________________
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
२४६ इंग्लिश की एक सूक्ति है :
The flower that follows the sun does so even in cloudy days.
सूर्यमुखी फूल बादल के दिन भी (जब सूर्य बादल से ढका हो तब भी) सूर्य का अनुसरण करता है]
एक किसान था । वह चूहों से बहुत परेशान था। उन्हें पकड़ने के लिए वह एक बड़ा-सा पिंजरा ले आया। पिंजरा उसने खेत में रख दिया। पिंजरे में रखे अनाज के ढाने पाने के लोभ में ढेर सारे चूहे उसमें आ फँसे ।
वहीं कुछ दूरी पर एक हाथी खड़ा-खड़ा यह सारा दृश्य देख रहा था। उसे चहौ की दुर्दशा पर दया आ गई। अपनी सूड उठाकर उससे उसने पिजरे का दरवाजा खोल दिया। सारे चहे बन्धनमुक्त हो गये। फिर अपना पाव खाली पिंजरे पर रख कर उसे भी तोड़ डाला, जिससे दुबारा चूहों को फंसाने का उपक्रम न हो सके।
किसान ने हाथी की इस करतूत पर अप्रसन्न होकर उसीको मारने के लिए एक बड़ा-सा गड्ढा खोदा । गड्ढे का मुह बाँस और घास-फससे ढंक दिया। हाथी उसे साधारण भूमि समझकर एक दिन उधर से निकला तो गडढे में गिर पड़ा । वहाँ से बाहर निकलना उसके लिए संभव नहीं था।
चूहे यह करुण दृश्य देख रहे थे। उन्हें विचार आया कि हाथी बेचारा इस गडढे में भूखों मर जायगा । उसने हमारी रक्षा को थी, सो वह हमारा मित्र है । उसे किसी तरह 'संकट' से बचा कर हमें भी अपनी मित्रताका परिचय देना है।
आखिर सब चूहों ने मिल कर उस गड्ढे का एक किनारा खोदकर गिरा दिया। हाथी समझ गया और वह उस ओर से चल कर गड्ढे से बाहर निकल आया ।
For Private And Personal Use Only