Book Title: Mahavira Shat Kalyanaka Pooja
Author(s): Vinaysagar
Publisher: Vinaysagar

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ महावीर षट् कल्याणक पूजा ( १७ ) * साखी कार्तिक कृष्ण अमावस, स्वाति नखत में प्राण ! । देह त्याग त्यागी चले, कर विश्व-जीवन कल्याण रे' अक्षय कहलाते हैं । जिन. २॥ साखी अचल, अरुज, अविनश्वर, ज्योति स्वरूप अनन्त । अनन्त ज्ञानी दर्शनी, मङ्गल रूप सुसन्त रे मुक्ति पद पाते हैं। जिन० ३॥ * साखी વેલ છે. ન્યાણ , તુલી દુર લવ કેવ ! कौन हरे तम-पुञ्ज अब, कहन लगे तब देवरे अथ बरसाते हैं। जिन ४॥ * साखी सुनकर मुख से देव के, महावीर निर्माण । दुखित हुए गौतम तभी, कर वीर प्रभु का ध्यान रे मन में पसाते हैं। जिन ॥ तज संकल्प-विकल्प संब, गुण श्रेणी चढ़ि जायें । कर्मों को निमल कर, कोल्य ज्ञान को पापॅ रे देव हर्षाते हैं | जिन० ६॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33