________________
यह सूचना सही
हो सकती है महाराणा के पास आज न रसद है न सैनिक शक्ति राजकोष की दशा भी आप जानतें
हैं ।
तो क्या मैंने गलत सुना है
जैन चित्रकथा
मैं पूछती हूँ देश की रक्षा का भार क्या सिर्फ अकेले राणा पर है
C
Hoooooy
तो क्या आप समझते है कि ऐसे समय में राणा युद्ध के लिए तैयार हो जाएंगे, संधि नहीं करेंगे तो क्या करेंगे ?
मैं फिर कहता हूँ कि यह सूचना गलत है, वैसे तुम्हारा यह
कहना सच है कि राजकोष एकदम खाली है।
18
एकदम गलत सुना है, हिमालय मुक सकता है मगर राणा नहीं, सागर अपनी सीमा छोड़ सकता है मगर महाराणा नहीं
तुम कहना क्या चाहती हो
BLUE
मैं ऐसा नहीं होने दूंगा, अकेला राष्ट्र
नायक संघर्ष करता रहे, धनकुबेर कानों
में तेल डाले पड़े रहें, मेरा राणा धन के अभाव में कभी नहीं भुकेगा।