________________
94 / आचार्य कुन्दकुन्द
19
- सभी परमाणुओ से मिश्रित पिण्ड 'स्कन्ध' कहलाता है, और स्कन्ध से आधा 'स्कन्धदेश', उससे भी आधा 'स्कन्ध प्रदेश' और अविभागी अश को 'परमाणु' कहा गया है ।
20
स्कन्ध के विविध रूप-
खध सयलसमत्थ तस्स दु अद्ध भणति देसो त्ति । अद्धद्ध च पदेसो परमाणू चेव अविभागी ॥ ( पञ्चा० 75 )
21.
--- पृथ्वी, पर्वत आदि प्रथम अति स्थूलस्थूल-स्कन्ध कहे गए हैं और घी, जल, तेल आदि दूसरे स्थूल-स्कन्ध हैं, यह जानना चाहिए।
भूपव्वदमादीया भणिदा अदिथूलथूलमिदि खधा । थूला इदि विष्णेया सप्पो - जल-तेलमादीया ॥ ( नियमसार 22 )
22
छायातवमादीया थूलेदर खदमिदि वियाणाहि । सुहुमथूलेदि भणिदा खधा चउरवखविसया य ॥
( नियमसार 23 )
छाया, धूप आदि तीसरे प्रकार के स्थूल सूक्ष्म स्कन्ध हैं, और चार इन्द्रियो के विषयभूत स्कन्ध चौथे प्रकार के सूक्ष्म-स्थूल कहे गए है ।
हुमाहवंति खंधा पाओग्गा कम्मवग्गणस्स पुणो । व्विवदा खधा अदिसुमा इदि परूवेति ॥ ( नियमसार 24 )
- पुन कर्म-वर्गणा के योग्य स्कन्ध पांचवें प्रकार के अर्थात् सूक्ष्म होते है। उनके विपरीत कर्मवर्गणा के अयोग्य स्कन्ध छठवें-- अति सूक्ष्म होते हैं, ऐसा सर्वज्ञो ने कहा है ।