Book Title: Kundakunda Aur Unke Panch Parmagama
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 79
________________ पंचास्तिकाय संग्रह ] [ ७ इसप्रकार १०४ गाथाओं का प्रथम श्रुतस्कन्ध समाप्त होता है । १०५वीं गाथा से द्वितीय श्रुतस्कन्ध प्रारम्भ होता है । प्रथम गाथा ( १०५ ) में मंगलाचरण के उपरान्त दूसरी व तीसरी गाथा ( १०६ व १०७) में मोक्ष के मार्गस्वरूप सम्यग्दर्शन, ज्ञान व चारित्र का निरूपण किया गया है । आगे चलकर सम्यग्दर्शन- ज्ञान के विषयभूत नवपदार्थों का वर्णन आरम्भ होता है, जो कि इस खण्ड का मूल प्रतिपाद्य है । मोक्षमार्ग का कथन तो नवपदार्थों के उपोद्घात के लिए किया गया है । इस बात का उल्लेख प्राचार्य अमृतचन्द्र ने १०७वीं गाथा की टीका के अन्त में स्वयं किया है । यह प्रारम्भ उमास्वामी के तत्त्वार्थसूत्र जैसा ही है । उसमें भी सम्यग्दर्शन- ज्ञान से बात उठाकर उनके विषयभूत जीवादि तत्त्वार्थों का निरूपण किया गया है । प्रारम्भ तत्त्वार्थसूत्र जैसा होकर भी तत्त्वार्थों का क्रम समयसार के क्रमानुसार ही दिया गया है । तत्त्वार्थों के नाम-क्रम को दर्शानेवाली मूल गाथा इसप्रकार है : "जीवाजीवा भाषा पुण्गं पावं च प्रासवं तेसि । संवरणं रिगज्जरणं बंधो मोक्खो य ते प्रट्ठा ॥ ' जीव और अजीव दो भाव तथा उनके विशेष पुण्य, पाप, आस्रव, संवर, निर्जरा, बंघ और मोक्ष- ये नव पदार्थ हैं ।" इनका निरूपण भी आगे इसी क्रमानुसार है, अतः यह भी नहीं माना जा सकता कि छन्दानुरोघवश यह रखा गया होगा । लगता है प्राचार्य कुन्दकुन्द को यही क्रम इष्ट है । १०वीं गाथा से जीवपदार्थ का निरूपण आरम्भ होता है और १२३वीं गाथा तक चलता है । इसमें सर्वप्रथम जीव के भेद संसारी और मुक्त किये गये हैं । फिर संसारियों के एकेन्द्रियादिक भेदों का वर्णन है । 1 एकेन्द्रिय के वर्णन में विशेष जानने योग्य बात यह है कि इसमें वायुकायिक और अग्निकायिक को अस कहा गया है। यह कथन " पंचास्तिकाय संग्रह, गाथा १०८

Loading...

Page Navigation
1 ... 77 78 79 80 81 82 83 84