Book Title: Jinabhashita 2004 09
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 32
________________ स्वतंत्रता संग्राम में जैन(द्वितीय एवं तृतीय खण्ड) सामग्री भेजने हेतु विनम्र निवेदन शिक्षक आवास श्री कुन्दकुन्द जैन (पी. जी.) कालेज परिसर खतौली- 251201 जिला- मुजफ्फर नगर (उ. प्र.) फोन नं. 01396-273339 शोधकर्ता डॉ. कपूरचंद जैन डॉ.(श्रीमती )ज्योति जैन पत्रांक न्यास/सं./दिनांक समादरणीय धर्मानुरागी श्रीमान्/श्रीमती महामान्य, भारत के सांस्कृतिक,सामाजिक, धार्मिक, दार्शनिक, आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्र में जैन समाज का योगदान अविस्मरणीय है। भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भी इस समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। अनेक जैन शहीद हुए व लगभग पांच हजार जैन जेल गये थे। इसी योगदान को रेखांकित करने के लिए उक्त ग्रंथ को तीन खण्डों में प्रकाशित करने की योजना बनाई गई थी, जिसमें प्रथम खण्ड का प्रकाशन हो चुका है। प्रथम खण्ड में बीस जैन शहीदों, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व राजस्थान के 650 जैन यात्रियों, संविधान सभा के सदस्यों आदि का परिचय है तथा 250 फोटोग्राफ भी हैं। आगे के दो खण्डों में उक्त प्रदेशों के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों के जैन स्वतंत्रता सेनानियों तथा अन्य प्रकार से आन्दोलन में भाग लेने वालों का सचित्र और सप्रमाण परिचय प्रकाशित किया जाना है। आपसे विनम्र निवेदन है कि आपके नगर। ग्राम/जिला में या आपके रिश्तेदार, जो भी जैन स्वतंत्रता सेनानी हों, उनका परिचय उक्त पते पर शीघ्र भेजकर अनुगृहीत करें या उनके परिवारों से सामग्री उक्त पते पर भिजवाने की कृपा करें। आपके नाम का साभार उल्लेख ग्रन्थ में किया जायेगा। सामग्री निम्न प्रारूप में भेजें। सामग्री जो भेजनी है 1. जैन स्वतंत्रता सेनानी का नाम 1. स्वतंत्रता सेनानी का परिचय 2. पिता का नाम 2. पासपोर्ट साइज का फोटो 3. किसी राष्ट्रीय नेता के साथ चित्र (यदि हो) 3. जन्म स्थान तथा जन्म तिथि 4. स्वतंत्रता सेनानी होने का प्रमाण, यथा ताम्रपत्र, रेलपास, 4. वर्तमान पता(यदि हो तो) फोन नं. जेल यात्रा का प्रमाण पत्र, पेन्शन पत्र आदि की फोटोकापी 5. जेल यात्रा/भूमिगत रहने का समय 5. कोई पुस्तक/स्मारिका/समाचार पत्र, जहां सेनानी का परिचय छपा है (यदि हो) 6. जेल यात्रा का संस्मरण/अनुभव यदि हो तो - 7. यदि स्वर्गवास हो गया हो तो तिथि8. किसी ग्रन्थ/स्मारिका/अखबार में स्वतंत्रता सेनानी का परिचय , चित्र, विवरण छपा हो तो उसकी प्रति या फोटोकापी आपसे सहयोग की आकांक्षा के साथ, निवेदक डॉ. कपूर चंद जैन डॉ. ज्योति जैन 30 सितम्बर 2004 जिनभाषित Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 30 31 32 33 34 35 36