Book Title: Jinabhashita 2001 10
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ शिवपुरी के सपूतों का आत्मीय । बैनाड़ा, आगरा के द्वारा किया गया। तत्पश्चात् पंडित श्री रतनचंद्र जी, श्री निरंजन लाल जी बैनाड़ा, ब्रह्मचारी श्री संजीव भैया सांगानेर, मिलन समारोह सम्पन्न ब्रह्मचारी श्री मोतीलाल जी कुम्हेर, ब्रह्मचारी भैया श्री विजय जी, पूज्य मुनि श्री क्षमासागर जी एवं पूज्य मुनि श्री भव्यसागर जी | ब्रह्मचारी भैया अरुण जी, ब्रह्म. भैया मनीष जी, ब्रह्म. बहिन उषा महाराज के सान्निध्य में शिवपुरी जिले के 15 गौरवशाली युवक/ | दीदी भरतपुर, ब्रह्म. बहिन मैना दीदी, शिवपुरी एवं श्री सुनील शास्त्री, युवतियों का सम्मान जैन समाज, शिवपुरी एवं श्री नेमि दिगम्बर जैन | आगरा ने सर्वप्रथम पूज्य मुनि द्वय को शिविर की सफलता हेतु श्रीफल ट्रस्ट, महावीर जिनालय द्वारा शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति | भेंट किये। फिर जैन समाज की ओर से आमंत्रित विद्वान एवं ब्रह्मचारी चिन्ह देकर किया गया। मंगलाचरण श्री डॉ. एच.पी. जैन द्वारा किया | भैया-बहिनों को तिलक लगाकर प्रशस्ति चिन्ह भेंट किये गये। गया। सम्मानित अतिथियों ने मुनिद्वय को श्रीफल भेंट किये। | सर्वोदय शिक्षण शिविर के बारे में आदरणीय श्री बैनाड़ा जी सम्माननीय अतिथियों में न्यायमूर्ति श्री निर्मल जैन इंदौर म.प्र. | ने अपना मार्मिक उद्बोधन दिया, 'जिनभाषित' पत्रिका के संपादक उच्च न्यायालय, श्री चन्द्रप्रकाश जैन बम्बई, चेयरमेन एन.टी.पी.सी. | पं. रतनचंद्र जी, भोपाल ने मुनि वंदना, कर अपने उद्बोधन में वर्षायोग नई दिल्ली, श्री निर्मल जैन वाइस चेयरमेन जिंदल आयरन, श्री विजय शिक्षण शिविर एवं 'जिनभाषित' के बारे में विचार व्यक्त किये और जैन प्रोफेसर आई.आई.टी. कानपुर, श्री श्रवण कुमार जैन जिला एवं कहा कि मुनि श्री क्षमासागर जी के पास समयानुशासन, सत्र न्यायाधीश देवास, श्री पदमचन्द्र जैन वाइस प्रेसीडेंट केमीकल आत्मानुशासन, वचनानुशासन सभी प्रकार के अनुशासन मिलते हैं। एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड बैंगलोर, श्री प्रदीप रावत आई.एफ.एस. उनका व्यक्तित्व सादगी से भरा है। उन्हें किसी प्रकार की आकांक्षा प्रथम सचिव भारतीय दूतावास मौरीशस, श्री कपिल रावत रीजनल नहीं है, केवल समाज को समीचीन दिशा निर्देश देने की आकांक्षा जनरल मैनेजर कन्टेनर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमि., श्री अशोक है। वे प्रतिभासम्मान, गौशाला केन्द्र और पर्यावरण केन्द्र की स्थापना जैन ए.डी.जे. रायसेन, श्री दिनेश जैन जनरल मैनेजर स्टेट बैंक आफ | में अभिरुचि रखते हैं। मुनिश्री का सादगी से परिपूर्ण व्यक्तित्व सभी इंडिया भोपाल, श्री ओंकारलाल जैन आयकर अधिकारी ग्वालियर, | को आकृष्ट करता है। डॉ. कोकिला जैन गायनिकालोजिस्ट इटारसी, डॉ. उमा जैन | मुनिश्री क्षमासागर जी ने अपने मंगल आशीष में अभीक्ष्ण गायनिकॉलोजिस्ट शिवपुरी, डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल इन्टेक ज्ञानोपयोग का वर्णन करते हुए कहा कि यह तीर्थंकर प्रकृति का बंध डायरेक्टर जनरल लखनऊ, श्री सुरेश जैन आई.ए.एस. भोपाल थे। | कराने में सहयोगी है। ज्ञान. श्रद्धा और चारित्र दोनों को सम्हालने वाला सर्वप्रथम न्यायमूर्ति श्री निर्मल जैन इंदौर ने राष्ट्रीय स्तर का | है। जब हम ज्ञान के बारे में बात करें तो आत्म ज्ञान ही सर्वश्रेष्ठ है। महाविद्यालय शिवपुरी में खोलने हेतु सर्वसम्मति से विचार रखा। | जितनी ललक बच्चों में भौतिक ज्ञान प्राप्त करने के लिये होती है इसके लिये श्री निर्मल जैन मुम्बई ने कहा कि 50 लाख रुपये तक उतनी ही ललक आत्म ज्ञान प्राप्त करने के लिये होनी चाहिए। धवला की राशि मैं मुम्बई से एकत्रित करूँगा, इतनी ही राशि आप स्थानीय जी में लिखा है कि जो आज सम्यग्ज्ञान संसार में तैरने की, संसार तौर पर एकत्रित करें। तभी श्री चिंतामणि जी एडवोकेट कोलरस ने पार करने की कला है। तत्काल 1 लाख रुपये की घोषणा की। सम्मान समारोह का संचालन | सर्वोदय शिक्षण शिविर में विभिन्न कक्षाओं में बालबोध श्री सुरेश जैन आई.ए.एस. भोपाल एवं संजीव बाझल ने किया। | (पूर्वाद्ध व उत्तरार्द्ध), रत्नकरण्ड श्रावकाचार, द्रव्यसंग्रह, इष्टोपदेश, आत्मीय मिलन समारोह के बाद पूज्य मुनिद्वय के आशीर्वचन | छहढाला एवं तत्त्वार्थसूत्र का अध्ययन कराया जा रहा है जिसमें 550 हुए। जिसमें मुनि श्री क्षमासागर जी ने कहा कि परस्परता की भावना आबाल वृद्ध शिक्षार्थियों ने भाग लिया है। शिविर का समय प्रातः सारे देश में हो तो जीने का मजा ही और है। यदि हमारे भीतर सबके 6.00 से 9.00 तथा 9.00 से 10.00 तक मुनिद्वय के प्रवचन, लिये जगह हो तो हम सबका जीवन श्रेष्ठ बन सकता है। हम प्राणीमात्र | दोप. 2.30 से 3.30 एवं सायं को 6.00 से 8.00 तथा रात्रि के लिये अपने हृदय में जगह बनायें। में 8.00 से 9.00 आमंत्रित विद्वान अतिथियों के प्रवचन होते हैं। 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर का जैन युवा प्रतिभा सम्मान सुरेश जैन मारौरा, शिवपुरी समारोह भी शिवपुरी में पूज्य मुनिद्वय के सान्निध्य में आयोजित किया पारस जनकल्याण संस्थान का मैत्री गया है। इसके लिये कक्षा 12 से 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएँ अपनी अंकसूची श्री सुरेश जैन आई.ए.एस. 30, दिवस सम्पन्न निशात कालोनी भोपाल या महावीर जैन मंदिर शिवपुरी को भेज दें। पारमार्थिक शैक्षणिक एवं लोक कल्याण कार्य के लिये समर्पित सुरेश जैन मारौरा, शिवपुरी पारस जन कल्याण संस्थान, भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा वार्षिक विश्व मैत्री दिवस पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेश के प्रथम सर्वोदय शिक्षण शिविर प्रारम्भ नागरिक महामहिम राज्यपाल डॉ. भाई महावीर जी के मुख्य आतिथ्य परमपूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद | में दिनांक 30.9.2001 को स्थानीय शासकीय कमला नेहरू कन्या एवं मुनि श्री क्षमासागर जी एवं मुनि श्री भव्यसागर जी की प्रेरणा | उ.मा.विद्यालय तात्या टोपे नगर के विशाल सभागार में आयोजित एवं सान्निध्य में सर्वोदय शिक्षण शिविर का उद्घाटन आज संपन्न किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर के प्रथम हुआ। शिविर के लिये दीप प्रज्वलन विद्वान अतिथि पंडित श्री रतनचंद्र नागरिक महापौर भोपाल श्रीमती विभा पटेल एवं क्षेत्रीय पार्षद तथा जी, भोपाल एवं श्रावक श्रेष्ठी शिविर के कुलपति श्री निरंजनलाल जी | नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भोपाल श्री रामेश्वर शर्मा जी उपस्थित थे। 32 अक्टूबर 2001 जिनभाषित - Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36