________________
महावीर-पुरस्कार-1990
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचालित जैनविद्या संस्थान श्रीमहावीरजी के 'महावीर पुरस्कार' के लिए जैन धर्म/दर्शन/इतिहास/साहित्य आदि से सम्बन्धित किसी भी विषय की पुस्तक/शोध-प्रबन्ध की चार प्रतियां 31-3-91 तक आमन्त्रित हैं।
1987 के पश्चात् प्रकाशित पुस्तक ही इसमें सम्मिलित हो सकती है । अप्रकाशित कृतियां भी प्रस्तुत की जा सकती हैं । अप्रकाशित कृतियों की तीन प्रतियां स्पष्ट टंकण/ फोटोस्टेट की हुई तथा जिल्द बंधी होनी चाहिए।
नियमावली तथा आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए दो रुपये का पोस्टलआर्डर मन्त्री, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी, जयपुर के नाम नीचे दिये गये पते पर भिजवावें।
संयोजक जनविद्या संस्थान समिति दिगम्बर जैन नसियां भट्टारकजी सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-302004