Book Title: Jain Society Lansing MI 2000 05 Pratistha
Author(s): Jain Center Lansing MI
Publisher: USA Jain Center Lansing MI

View full book text
Previous | Next

Page 60
________________ मेरी भावना जिसने रागद्वेष कामादिक, जीते सब जग जान लिया । सब जीवों को मोक्षमार्ग का, निस्पृह हो उपदेश दिया ॥ बुद्ध, वीर, जिन, हरिहर ब्रह्मा, या उसको स्वाधीन कहे। भक्ति भाव से प्रेरित हो यह, चित्त उसी में लीन रहे । विषयों की आशा नहीं जिनके, साम्य-भाव धन रखते हैं। निज पर के हित साधन में जो, निशदिन तत्पर रहते हैं । स्वार्थ त्याग की कठिन तपस्या, बिना खेद जो करते हैं। ऐसे ज्ञानी साधु जगत के, दुःख समूह को हरते हैं । रहे सदा सत्संग उन्हीं का, ध्यान उन्हीं का नित्य रहे। उन्हीं जैसी चर्या में यह, चित्त सदा अनुरक्त रहे ॥ नहीं सताऊँ किसी जीव को, झूठ कभी नहीं कहा करूं। पर धन वनिता पर न लुभाऊँ, संतोषामृत पिया करू॥ अहंकार का भाव न रक्खू, नहीं किसी पर क्रोध करू । देख दूसरों की बढ़ती को, कभी न ईर्षा भाव धरू॥ रहे भावना ऐसी मेरी, सरल-सत्य व्यवहार करू । बने जहाँ तक इस जीवन में, औरों का उपकार करूँ॥ मैत्री भाव जगत में मेरा, सब जीवों से नित्य रहे। दीन-दुखी जीवों पर मेरे, उर से करुणा स्त्रोत बहे ॥ दुर्जन क्रूर कुमार्गरतों पर, क्षोभ नहीं मुझको आवे। साम्य भाव रक्यूँ मैं उन पर, ऐसी परिणति हो जावे ॥ गुणी जनो को देख ह्रदय में, मेरे प्रेम उमड आवे । बने जहाँ तक उनकी सेवा, करके यह मन सुख पावे ॥ 54 Jain Education Intemational For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108