Book Title: Jain Sahitya aur Itihas
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Hindi Granthratna Karyalaya

View full book text
Previous | Next

Page 602
________________ ५७४ जैनसाहित्य और इतिहास उत्कीर्ण किया गया। उस समय गुरुपदपर यशःकीर्ति गुरु विराजमान थे । ये सहस्रकीर्तिके शिष्य या प्रशिष्य होंगे। सहस्रकीर्तिका उल्लेख उत्कीर्ण लेखके चौथे आर्या छन्दके उत्तरार्धमें इस प्रकार किया गया है " दिनोदयं स चके गुरुगगनाभ्युदितः सहस्रकीर्तिः ” परन्तु इसका पूर्वार्ध नष्ट हो गया है । चौथे पद्यके इस उत्तरार्धके बाद ही यह वाक्य दिया हुआ है-" संवत् ११६५ वर्षे ज्येष्ठ वदि ७ सोमे सजय (ति)।" ऐसा जान पड़ता है कि यह ११६५ नहीं किन्तु १२६५ है और प्रतिलिपि करनेवालेने भूलसे दोके अंकको एक पढ़ लिया हो । यदि १२६५ ही ठीक हो तो उस समय सं० १२८४ में ज्ञानार्णवकी प्रति जिन सहस्रकीर्तिको भेट की गई थी वे यही हो सकते हैं । इसी लेखमें हुंकारवंशज अर्थात् हूमड़ जातिके सांगण, सिंहपुरवंशज अर्थात् नरसिंहपुरा जातिके जयता और महाभव्य प्रह्लादन इन तीन श्रावकोंका भी उल्लेख है जो मालवेसे, सपादलक्ष ( सवालख ) से और चित्रकूट (चित्तौड़ ) से आये थे, साथ ही शांभदेव नामके साधु (साहू) भी अपने भाई आमाके साथ आये थे अत्रागमत्मालवदेशतोऽमी सपादलक्षादथ चित्रकूटात् आभानुजेनैव समं हि साधुर्यः शांभदेवो विदितोऽथ जैनः ॥ ३१ हमने नृपुरीको मालवेका नरवर होनेका जो अनुमान किया है, उसकी भी इस उल्लेखसे पुष्टि होती है । क्योंकि इसमें उक्त श्रावकों के मालवे आदिसे खंभातमें आनेकी बात लिखी है । नृपुरीमें जाहिणीने जो प्रति लिखवाई थी वह इन लोगोंके साथ आ सकती है और उसकी दूसरी प्रति सहस्रकीर्तिके लिए गोंडलमें लिखी जा सकती है । सहस्रकीर्ति खंभात और गोंडलके आसपास विहार करते होंगे । वीसलने पूर्वोक्त प्रति वि० सं० १२८४ में लिखी थी और यह लेख सहस्रकीर्तिके शिष्य यशःकीर्तिके समयका उससे ६८ वर्ष बादका है । समाप्त समाप्त ww

Loading...

Page Navigation
1 ... 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644 645 646 647 648 649 650