Book Title: Jain Pilgrimage
Author(s): Hastinapur Jain Shwetambar Tirth Committee
Publisher: Hastinapur Jain Shwetambar Tirth Committee

View full book text
Previous | Next

Page 51
________________ 36 उत्तर प्रदेश की सरकार का ध्यान :-- ___ भारत विभाजन के पश्चात शरणार्थियों के लिये प्रान्तीय सरकार ने यहाँ नये गाँव बसाए हैं, और दूसरे भी बसाए जा रहे हैं जिसके लिये हस्तिनापुर तीर्थ की जमीदारी को १२०० बोधे जमीन उत्तर प्रदेश की सरकार ने बज़रिये नोटीफिकेशन नं c/ITI 12-1-45/1946 तारीख 18-5-48 यू० पी० गजट के अन्तर्गत एक्वायर कर ली है और शरणार्थियों में विभक्त कर दो है। जमीनों के चले जाने से तीर्थ की आमदनी घट गई है और जीर्णोद्धार के जो कार्य थे रुक गये हैं। खर्चा चलाना भी कठिन हो रहा है। नया हस्तिनापुर :-- ___ हस्तिनापुर से आधी मील दक्षिण को और यू० पी० सरकार ने नया हस्तिनापुर नगर बसाया है। जहाँ पर सरकारी बंगले, दफ्तर, डेयरी फार्म, एन्टी मेलेरिया सेन्टर, स्कूल, पावर हाउस आदि बन गये हैं और बन रहे हैं। सरकार रहने, व्यापार करने और छोटी छोटी दस्तकारियों को फैक्टरियाँ खोलने के लिये प्लाट्स बेच रही है। तीर्थ के पास बसकर देव-दर्शन, पूजा का लाभ लेते हुए व्यापार को वृद्धि कीजिए। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60