Book Title: Jain Pilgrimage
Author(s): Hastinapur Jain Shwetambar Tirth Committee
Publisher: Hastinapur Jain Shwetambar Tirth Committee
View full book text
________________
38
आवश्यक सूचना तीर्थ प्रेमी और जीर्णोद्धार सहायक संस्थाओं और सज्जनों को जान कर बड़ी प्रसन्नता होगी, कि श्री शान्ति नाथ जी विराजमान श्री जैन श्वेताम्बर मन्दिर हस्तिनापुर प्रबन्धक श्री हस्तिनापुर जैन श्वेताम्बर तीर्थ कमेटी, अम्बाला शहर-देहली को जमीन टीला उल्टा खेडा की खुदाई करते हुए पुरातत्व विभाग भारत सरकार न्यू-देहली ने हस्तिनापुर को प्राचीन ऐतिहासिक महत्वता का अवलोकन करते हुए टोले को उत्तर की ओर मन्दिर जी के बाजू में पक्की सड़क के किनारे उंचाई पर २२३४१०० फुट जमीन का टुकड़ा खुदाई से छोड़ दिया है जिस पर तीर्थ कमेटी मन्दिर भाव आदि रचनाएँ और आवश्यक वस्तुओं का पुनः निर्माण करेगी। हस्तिनापुर के प्रचीन इतिहास का दिग्दर्शन होगा जिनके प्लान्स (नकशे) श्री शेठ आनन्द जी कल्याण जो अहमदाबाद तैयार कर रहे हैं। नकशे आने पर प्रकाशित किये जावेंगे। उदार हृदय सज्जनों से निवेदन है कि जीर्णोद्धार के कार्यों में सहायता देते हुए श्री हस्तिनापुर तीर्थ की महिमा को ध्यान में रखते हुए उत्तरीय भारत के प्राचीन ऐतिहासिक तीर्थ के जीर्णोद्धार कार्य में सहायता प्रदान कर कृतार्थ करें।
प्रार्थी : श्रीचन्द पहलावत-कोकाभाई पारिख
Additional Secretaries, Shri Hastinapur Jain Swetamber Tirth Committee,
Naughara Street, Delhi. 6.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com