Book Title: Jain Pilgrimage
Author(s): Hastinapur Jain Shwetambar Tirth Committee
Publisher: Hastinapur Jain Shwetambar Tirth Committee
View full book text
________________
प्रार्थना
अतः पूज्य आचार्य महाराज, साधु साध्वी महाराज आदि श्री संघ से प्रार्थना है कि हस्तिनापुर तीर्थ को उन्नति के लिये उपदेश देकर इस तीर्थ की महिमा को समझावें और जीर्णोद्वार के कार्य में सहायता भिजवाने का प्रबन्ध कराने की कृपा करें ।
तीर्थ यात्रियों से सानुरोध प्रार्थना है कि देहली के रास्ते मेरठ सिटि पहुँचकर बस द्वारा हस्तिनापुर पहुँचे और मन्दिर टोकों के अवश्य दर्शन पूजा कर जन्म सफल करें । तपस्वी श्रावक श्राविका साधु मुनिराज अक्षय तृतीया के दिन वार्षिक तप का पारना करके पुण्योपार्जन करें ।
•
37
निवेदक
श्रीचन्द
कीकाभाई पारिख,
एडिशनल सेक्रेटरीज
श्री हस्तिनापुर जैन श्वेताम्बर तीर्थ कमेटी,
अम्बाला शहर -- देहली ।
कीर्ती प्रसाद प्रेजीडेंट
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
विलायती राम,
सक्रेटरी
www.umaragyanbhandar.com