________________
.नई पुस्तकोंका सूचीपत्र ।
कर्नाटक जैन कवि--कनड़ी भाषाके लगभग ७५ प्रसिद्ध जैनकवियोंका इतिहास । मूल्य सिर्फ आधा आना।
अनित्यभावना-पद्मनन्दि आचार्यकृत संस्कृत अनित्यपंचाशत् और बाबू जुगलकिशोरजी मुख्तार, देवबन्दकी बनाई हुई भाषा कविता । शोकके समय बाँचनेसे बड़ी शान्ति मिलती है। मूल्य -
नेमिचरित या नेमिदूत-विक्रम कविका बनाया हुआ सुन्दर काव्य हिन्दी भाषाटीका सहित । नेमि और राजुलका बहुत सुन्दर सरस वर्णन है । मूल्य ।)॥
न्यायदीपिका-प्रसिद्ध न्यायका अन्य भाषाटीका सहित । भाषा बहुत सरल सबके समझने योग्य है । प्रारंभमें न्यायका स्वरूप समझनेवालोंके लिए बड़े कामकी है। मू० ) . चरचाशतक-द्यानतरांयजीका चरचाशतक सरल हिन्दी भाषाटीका सहित । बहुतही अच्छा छपा है। चार नकशे भी दिये हैं । मूल्य ॥)
द्यानतविलास या धर्मविलास-कविताका सुन्दर ग्रन्थ शुद्धताके साथ छपा है । द्यानलरायजीका बनाया हुआ प्रसिद्ध ग्रन्थ है । मूल्य १)
पंचमंगल अर्थसहित-अभी हालही यह पुस्तक छपी है। मूलपाठ, कठिन शब्दोंका अर्थ, भावार्थ, प्रश्नावली और प्रत्येक मंगलका सारांश इस क्रमसे इसकी रचना खास विद्यार्थियों के लिए की गई है। प्रत्येक पाठशालामें इसे जारी कर देना चाहिये । मूल्य तीन आने । __ कल्याणमन्दिर सटीक-भक्तामरके समान पहले मूलश्लोक, फिर अन्वयानुगत अर्थ, फिर नया हिन्दी पद्यानुवाद, और अंतमें बनारसीदासजीका पद्य, इस तरह यह पुस्तक छपी है । पं० बुद्धलालजीने इसका सम्पादन किया है । मूल्य चार आने।
सम्यक्त्वकौमुदी-सम्यक्त्वकी सुन्दर सुन्दर कथायें । मूल और हिन्दी अनुवाद सहित हाल ही छपी है। मूल्य १०) विद्वद्वनमाला-जैनधर्मके प्रसिद्ध २ जिनसेन, गुणभद्र, आशाधर, अमित
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org