________________
·
दुघरंतरिया - एक घर में भिक्षा ग्रहण कर दो घर छोड़कर भिक्षा ग्रहण करने
तिघरंतरिया - एक घर से भिक्षा लेने के बाद तीन घर छोड़कर भिक्षा लेने
वाले ।
वा ।
सत्त घरंतरिया - एक घर से भिक्षा लेकर सात घर छोड़कर भिक्षा लेने वाले । उप्पलवेंटिया- कमल के डंठल खाकर रहने वाले ।
घर समुदाणिय- प्रत्येक घर से भिक्षा लेने वाले । विज्जु अंतरिया - बिजली गिरने के समय भिक्षा न लेने वाले 1 उट्टियसमण - किसी बड़े मिट्टी के बर्तन में बैठकर तप करने वाले ।
व्याख्या प्रज्ञप्ति के उल्लेखों से मालूम होता है कि उस काल में इस मत के. उपासकों का काफी बड़ा समूह था । उपासक दशांग में आगत भगवान महावीर के प्रमुख दस उपासकों में से सकडाल पुत्र कुंभकार पहले इस मत के प्रमुख उपासकों में से एक था ।
* अन्य श्रमण व्रती साधु
आगम युग में उक्त श्रमण परंपराएँ तो मुख्य थी, पर उनके अतिरिक्त भी कुछ अन्य श्रमणों, व्रतियों की परंपराएँ भी थी । औपपातिक सूत्र में उनके नाम आए हैं। वे इस प्रकार हैं
गौतम- ये छोटा सा बैल रखते हैं । उसके गले में कौड़ियों की माला पड़ी रहती है । यह बैल लोगों के पाँव पड़ने में शिक्षित होता है । भिक्षा माँगते समय ये साधु उस बैल को साथ रखते हैं ।
गोव्रतिक - गाय की भाँति व्रत रखने वाले । जब गायें चरने के लिए जंगल में जाती है, तब ये भी उनके साथ चले जाते हैं । जब गायें पानी पीती है, चरती है, सोती हैं, तब ये भी उसी तरह करते हैं । ये लोग तृण और पत्तों आदि का ही भोजन करते हैं । जब गायें वापस लौटती हैं, तब ये भी वापस लौटते हैं ।
गृहिधर्मी - गृहस्थ धर्म को श्रेयस्कर समझकर देव, अतिथि आदि को दान देकर संतुष्ट करते हैं और गृहस्थ धर्म का पालन करते हैं ।
धर्मचिन्तक धर्म शास्त्र के पाठक अथवा ऋषियों द्वारा प्रणीत धर्म संहिताओं का ये लोग चिन्तन करते हैं ।
अविरुद्ध-ये विनयवादी हैं । ये देवता, राजा, माता-पिता, पशु आदि की समान भाव से भक्ति करते हैं ।
(२३६)