Book Title: Hastinapur Author(s): Vijayendrasuri Publisher: Kashinath Sarak MumbaiPage 14
________________ जो कि अब बूढ़ी गंगा की वर्तमान धारा से लगभग सात मील दूर है। यह बूढ़ी गंगा गढ़मुक्त श्वर के पास गंगा की मुख्य धारा में मिल जाती है। हस्तिनापर बूढ़ी गंगा के ऊचे किनारे पर मवाना से ६ मील और मेरठ से २२ मील उत्तर-पूर्व की ओर स्थित है और यह मवाना तहसोल में एक परगना है। इसका उत्तरी भाग पट्टी कौरवां और दक्षिणी भाग पट्टी पांडवां कहलाता है । प्रतीत होता है कि प्राचीन हस्तिनापुर को गंगा ने काट कर बहा दिया है ।१५ कहते हैं गढ़मुक्त श्वर प्राचीन समय में हास्तनापुर का एक मुहल्ला था। इस समय हाँस्तनापुर मुक्तगंगा से बहुत दूर पड़ गया है । बूढ़ी गंगा कुछ झीलों की सहायता से हस्तिनापुर के पास एक द्वीप सा बनाती है । महाभारत के समय में हस्तिनापुर भारतवर्ष का एक प्रति प्रसिद्ध नगर था। हस्तिनापुर और जैनइतिहास जैन मान्यता के अनुसार यहाँ शान्तिनाथ भगवान १५. भूगोल का संयुक्तप्रान्त अंक पृष्ठ ४२. Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30