________________
(२)
१२ सफलता और उसकी साधनाके उपाय-कई अँगरेजी पुस्तकोंके आधारसे लिखित शिक्षाप्रद ग्रन्थ । मू० बारह आने ।
१३ अन्नपूर्णाका मन्दिर-अतिशय हृदयभेदी, करुणरसपूर्ण और शिक्षाप्रद उपन्यास । मूल्य बारह आने । "१४ स्वावलम्बन-सेमुएल स्माइल्सके ‘सेल्फ-हेल्प ' नामक ग्रन्थके आधारसे लिखा हुआ स्वतंत्रके समान उत्तम ग्रन्थ । मूल्य सवा रुपया।
१५ उपवास-चिकित्सा-उपवास या लंघनसे तमाम रोगोंके नष्ट करनेके उपाय बतलाये गये हैं । मूल्य बारह आने । १६ सूमके घर धूम-सभ्य हास्यरसपूर्ण प्रहसन । मूल्य तीन आने ।
१७ दुर्गादास-प्रसिद्ध स्वामिभक्त वीर दुर्गादासके ऐतिहासिक चरित्रको लेकर इस नाटककी रचना की गई है । मूल्य एक रुपया।
१८ बंकिम-निबंधावली-स्वर्गीय बंकिम बावूके चुने हुए निबंधोंका अनुवाद । मूल्य चौदह आने ।
१९ छत्रसाल बुंदेलखंडकेशरी महाराज छत्रसालके ऐतिहासिक चरित्रके आधार पर लिखा हुआ देशभक्तिपूर्ण उपन्यास । मूल्य डेढ़ रुपया।
२० प्रायश्चित्त-बेलजियमके सर्वश्रेष्ठ कवि मेटरलिंकके एक भावपूर्ण नाटकका हिन्दी अनुवाद । मूल्य चार आने ।
२१ अब्राहमलिंकन-अमेरिकाके प्रसिद्ध सभापतिका जीवनचरितामू००)
२२ मेवाड-पतन और २३ शाहजहाँ-ये दोनों नाटक बंगलेखक द्विजेन्द्रलाल रायके अपूर्व नाटकोंके अनुवाद हैं। दोनों ऐतिहासिक हैं । मूल्य बारह और चौदह आने ।
२४ मानवजीवन-अंगरेजी, गुजराती, बंगला और मराठीकी कई सदाचार • सम्बन्धी पुस्तकोंके आधारसे लिखा हुआ उत्कृष्ट ग्रन्थ । मूल्य १-) .
२५ उसपार-द्विजेन्द्रलाल रायके एक अतिशय हृदयद्रावक और शिक्षाप्रद सामाजिक नाटकका अनुवाद । मूल्य एक रुपया ।
२६ ताराबाई-यह भी द्विजेन्द्रबाबूके एक नाटकका अनुवाद है । यह पद्यमय है। हिन्दीमें यही सबसे पहला खड़ी बोलीका पद्य नाटक है। मूल्य १)
२७ देशदर्शन-लेखक श्रीयुत ठाकुर शिवनन्दन सिंह बी०ए०, एफ. आर. ए. एस. । इसमें इस देशकी शोचनीय अवस्थाका रोमाञ्चकारी दर्शन कराया है। अँगरेजीके पचास ग्रन्थोंके आधार से इसकी रचना हुई है । मूल्य तीन रु.।