Book Title: Davvnimittam
Author(s): Rushiputra  Maharaj, Suvidhisagar Maharaj
Publisher: Bharatkumar Indarchand Papdiwal

View full book text
Previous | Next

Page 133
________________ निमित्तशास्त्रमा मुक्कक साहित्य १.सुविधिमुक्तकमणिमाला -भाग 1 इस कृति में 108 मुक्तकों का संकलन किया गया है। सहयोग राशि:-५ रूपये. सूचना :- अन्तिम पाँच कृतियों के कुशल सर्जक परम पूज्य मुनि श्री सुविधिसागर जी महाराज हैं / "कैसैट 1-2. स्तोत्रपाठपुंज - भाग 1 वर इस ओडिओ कैसेट में भक्तामर, कल्याणमन्दिर, एकीभाव, विषापहार और चतुर्विंशतिका स्तोत्र का संकलन है / 10/10 मीनटों वाली इन दो कैसेटों में मुनिश्री की सुमधुर आवाज है / नागपुर रेडिओ ल स्टेशन की उद्घोषिका श्रीमती श्रद्धा भारव्दाज की आवाज में स्तोत्रार्थ है। ती विदर्भ के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री अनिल अगरकर के संगीत से यह कैसेट सुसज्जित है। सहयोग राशि:- प्रत्येकी 50 रुपये. ..गीतगंजन इस कैसेट में मुनिश्री के व्दारा रचित और उनकी ही सुमधुर स्वरलहरियों में निबद्ध भजनों का संकलन किया गया है। इस 704 मीनट की कैसेट को अनिल अगरकर ने संगीत दिया है। सहयोग राशि:-५० रुपये. 4. काल्यकुंज इस कैसेट में मुनिश्री के व्दारा रचित और उनकी ही सुमधुर ॐ स्वरलहरियों में निबद्ध ओजस्वी कविताओं का संकलन किया गया है। इस 60 मीनट की कैसेट को अनिल अगरकर ने संगीत दिया है। सहयोग राशि:-५० रूपये.

Loading...

Page Navigation
1 ... 131 132 133