Book Title: Charitra Chakravarti
Author(s): Sumeruchand Diwakar Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Digambar Jain Mahasabha

View full book text
Previous | Next

Page 766
________________ चारित्र चक्रवर्ती हँसानना शशिकला मनमोहिनी थी, लक्ष्मी समान जग सिंहकटी सती थी ॥ ६ ॥ हीरे समा नयन रम्य सुदिव्य अच्छे थे सूर्य चन्द्र सम तेज, जन्में दया भरित नारि सुकूँख से थे, दोनों अहो ! परम सुन्दर लाडले थे ॥ १० ॥ सुशान्त बच्चे । " था ज्येष्ठ पुष्ट अतिहृष्ट सु देवगौड़ा, ५८३ 'सातगौड़ा' । कोश ही थे, छोटा बड़ा चतुर बालक दोनों अहा ! सुकुल के यश या प्रेम के परम पावन सौंध ही थे ॥ ११ ॥ होता विवाह पर शैशवकाल में ही, पाती प्रिया अनुज की द्रुत मृत्यु यों ही । बीती कई तदुपरान्त अहर्निशायें, जागी तदा नव विवाह सुयोजनायें ॥ १२ ॥ तो देख दृश्य वह बालक सोचता है, है पंक ही नव विवाह, न रोचता है । दुर्भाग्य से सघन - कर्दम में फँसा था, सौभाग्य से बच गया, यह तीव्र साता ॥ १३ ॥ माँ ! मात्र एक ललना चिर से बची है, - - वैसी न नीरज मुखी अब लों मिली है । हो चाहती मम विवाह मुझे बता दो, जल्दी मुझे अहह ! अब ! शिवांगना दो ॥ १४ ॥ Jain Education International इत्थं कहा द्रुत तदा वच भी स्व माँ को, निर्भीक भीम - सुत ने सुमृगाक्षिणी को । जो भीमगौड़ पति की अनुगामिनी थी, औ कुन्दिता - मुकुलिता - दुखवाहिनी थी ।। १५ ।। I काँटे मुझे दिख रहे घर में अहो ! माँ, चाहूँ नहीं घर निवास, अतः सुनो माँ । है जैनधर्म जग सार, पुनीत भी है, माता ! अतः मुनि बनूँ यह ही सही है ॥ १६ ॥ तू जायगा यदि अरण्य अरे सबेरे, उत्फुल्ल-लोल - कल- लोचन कंज मेरे बेटा ! अरे ! लहलहा कल ना रहेंगे, होंगे न उल्लसित औ न कभी खिलेंगे ॥ १७ ॥ रोती, सती बिलखती, गत हर्षिणी थी, जो सातगौड़ जननी, गजगामिनी थी । बोली निजीय सुत को नलिनीमुखी यों, ओ पुत्र ! सन्मुख तथा रख दी व्यथा यों ॥ १८ ॥ For Private & Personal Use Only - - www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 764 765 766 767 768 769 770 771 772