Book Title: Bharat ke Digambar Jain Tirth Part 1
Author(s): Balbhadra Jain
Publisher: Bharat Varshiya Digambar Jain Mahasabha

View full book text
Previous | Next

Page 265
________________ परिशिष्ट-२ २२७ भगवान् बाहुबली केवलज्ञानके बाद पृथ्वीपर विहार करते रहे । पश्चात् भगवान् ऋषभदेवके सभासद् हो गये, और कैलास पर्वतपर जाकर मुक्त हुए । पोदनपुरकी अवस्थिति पोदनपु क्षेत्र कहाँ था, वर्तमान में उसकी क्या स्थिति है, अथवा क्या नाम है, इस बातको जनता प्राय: भूल चुकी है । कथाकोषों और पुराणोंमें पोदनपुरमें घटित कई घटनाओं का उल्लेख मिलता है, किन्तु उनसे पोदनपुरकी भौगोलिक स्थितपर विशेष प्रकाश नहीं पड़ता फिर भी दिगम्बर पुराणों, कथाकोषों और चरितग्रन्थों आदिमें इधर-उधर बिखरे हुए पुष्पोंको यदि एकत्र करके उन्हें एक सूत्रमें पिरोया जाये तो उनसे सुन्दर माला बनायी जा सकती है । पोदनपुरके लिए प्राचीन ग्रन्थोंमें कई नामोंका प्रयोग मिलता है । जैसे पोदन, पोतन, पोदनपुर । प्राकृत और अपभ्रंशमें इसे ही पोयणपुर कहा गया है । समाजमें पोदनपुरके सम्बन्धमें एक धारणा व्याप्त है कि यह दक्षिणमें कहीं था । भगवान् ऋषभदेवने पुत्रोंको राज्य देते समय भरतको अपने स्थानपर अयोध्याका राजा बनाया और अन्य ९९ पुत्रों को विभिन्न देशों या नगरोंके राज्य दिये । बाहुबलीने अपनी राजधानी पोदनपुर में बनायी । हरिषेण कथाकोष (कथा २३ ) में पोदनपुर के सम्बन्ध में साधारण-सा संकेत इस प्रकार दिया गया है । अथोत्तरापथे देशे पुरे पोदननामनि । राजा सिंहरथो नाम सिंहसेनास्य सुन्दरी ||३|| इससे स्पष्ट होता है कि पोदनपुर नामक नगर उत्तरापथ देशमें था । इसी प्रकार कथा २५ में 'थोत्तरापथे देशे पोदनाख्ये पुरेऽभवत्' यह पाठ है । इससे तो लगता है कि पोदनपुर दक्षिणापथमें नहीं, उत्तरापथमें अवस्थित था । किन्तु अन्य पुष्ट प्रमाण इसके विरुद्ध हैं और उनसे पोदनपुर दक्षिणमें था, ऐसा निश्चित होता है । जनताकी परम्परागत धारणाका अवश्य कोई सबल आधार रहा है । दक्षिणापथ में होने की इस धारणाको वीर मार्तण्ड चामुण्डरायके चरितसे अधिक बल मिला है | श्रवणबेलगोलके शिलालेख नं. २५० (८०) ता. १६३४ में श्रवणबेलगोलकी बाहुबली प्रतिमाके निर्माण और प्रतिष्ठा सम्बन्धी एक कहानी दी गयी है, जो बहुप्रचलित हो चुकी है । I 'भरत चक्रवर्तीने पोदनपुर में ५२५ धनुष ऊँची स्वर्णमय बाहुबली-प्रतिमा बनवायी थी । कहते हैं, इस मूर्तिको कुक्कुट - सर्प चारों ओर से घेरे रहते हैं, इसलिए आदमी पास नहीं जा सकता । एक जैनाचार्य जिनसेन थे । वे दक्षिण मथुरा गये । उन्होंने पोदनपुरकी इस मूर्तिका वर्णन चामुण्डरायकी माता काललदेवीसे किया । उसने यह नियम ले लिया कि जबतक मुझे इस मूर्तिका दर्शन नहीं होगा, मैं दूध नहीं पीऊँगी । इस नियमका समाचार गंगवंशी महाराज राचमल्लके मन्त्री चामुण्डरायको उनकी स्त्री अजितादेवीने बता दिया । तब चामुण्डरायने उस मूर्ति की तलाशके लिए चारों ओर अपने सैनिक भेजे और स्वयं अपनी माताको लेकर चल दिये । मार्ग में चन्द्रगिरि ( श्रवणबेलगोल ) में ठहरे। रात्रिको पद्मावतीदेवीने चामुण्डरायको स्वप्न दिया कि सामने दोट्टवेट ( विन्ध्यगिरि अथवा इन्द्रगिरि ) पर्वतपर श्रीगोम्मट स्वामीकी मूर्ति जंगलके भीतर छिपी हुई है । १. आदि पुराण ३६-२०२ । २. हरिवंश पुराण १०१।१०२ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374