Book Title: Bhagavana Mahavira
Author(s): Jain Parishad Publishing House Delhi
Publisher: Jain Parishad Publishing House Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ ( ग ) गणधर महाराज भी उसको सर्वाङ्गरूपेण लिखने मे असमर्थ रहे | किन्तु मानव को अपने समय के मानव से विशेष सम्पर्क रहता है - वह पुरातन मानव को भी अपने मतिज्ञान के आधुनिक दर्पण में देखने का प्रयास करता है । इस काल मे पहले पहले तो लोगो ने भ० महावीर की ओर दृष्टिपात ही नहीं किया | उनको एक कल्पित व्यक्ति माना । उपरान्त गौतम बुद्ध और वह एक हैं - ऐसी भ्रान्त धारणा भी किन्हीं विद्वानों की रही । ऐसी ही मिथ्या धारणाओं का निरसन करने के लिये यह और भी आवश्यक हुआ कि प्रस्तुत विषय पर प्रामाणिक साहित्य सिरजा जावे । तदनुसार साहित्य सिरजा भी गया । प्रस्तुत प्रयास भी उस दिशा मे एक प्रयोग है - सफल या असफल, यह पाठक जाने | इसको पढ़कर पाठकगण जानेगे कि भ० महावीर वर्द्धमान अवश्य ही एक महापुरुष हुये, जो विश्वकी विभूति थे । वे जैनधर्म के संस्थापक नहीं थे, उसके अन्तिम तीर्थकर थे । इस कल्पकाल मे जैनधर्म के संस्थापक श्री ऋषभदेव थे । ये क्षत्रिय रत्न केवल किसी सम्प्रदाय विशेष के आराध्य रहे हों, यह बात भी नहीं । वे तो लोक के थे - लोक के लिये उन्होंने सर्वस्व का त्याग किया और सत्य- सर्वस्व को पाकर उसको उन्होंने सब में बांट दिया । तब वह भला किसी सीमा या परिधि में कैसे बंधे रहते ? वह महान् थे । अवश्य ही म० गौतम बुद्ध के समकालीन थे, परन्तु उनसे भिन्न थे । स्वयं म० गौतमबुद्ध ने उनकी महानता का उल्लेख निम्न प्रकार किया था: विहरामि गिज्मकूटे " एक मिदाहं, महानाम, समयं राजगद्दे 1 पछते । तेन खो पन समयेन संबहुला निगराठा इसिगिलियस्से कालसिलायं उन्मत्थका होन्ति श्रासन परिक्खित्ता, श्रीपक्कमिका दुक्खा तिप्पा कटुका वेदना वेदयन्ति । अथ खो हैं, महानाम, लायरह समयं पटिसलाणा वुहितो येन इसिगिति पस्सम काणसिला येन ते

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 375