Book Title: Anand Pravachan Part 10 Author(s): Anand Rushi, Shreechand Surana Publisher: Ratna Jain Pustakalaya View full book textPage 2
________________ आचार्य प्रवर के प्रवचनों का यह एक सुन्दर सारपूर्ण संग्रह है । 'गौतम कुलक' स्वयं में एक चिन्तन-मनन की मणिमुक्ताओं का भंडार है । उसका प्रत्येक चरण एक जीवन सूत्र है, अनुभूति का मार्मिक कोष है । और उस पर आचार्य श्री के विचार-प्रधान प्रवचन ! इन प्रवचनों में श्रद्धेय आचार्य श्री का दीर्घकालीन 'अनुभव, शास्त्रीय अध्ययन-अनुशीलन, वेद, उपनिषद्-गीता पुराण- कुरान बाईबिल आदि धर्म ग्रन्थों का मनन-चिन्तन तथा सैंकड़ों भारतीय एवं भारतीयेतर कवियों, चिन्तकों, साहित्यकारों के व्यापक उदात्त विचारों का पारायण पद-पद पर मुखरित हो रहा है। साथ ही सैंकड़ों शास्त्रीय, पौराणिक, ऐतिहासिक रूपक कथानक तथा जीवन संस्मरणों से विषय को बहुत ही स्पष्ट व अनुभूतिगम्य बनाया गया है । , इन प्रवचनों का सम्पादन किया है :प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीचन्द जी सुराना 'सरस' ने । सम्पादन बड़ा ही सरस, विद्वत्तापूर्ण तथा जन-जन को बोधगम्य शैली में हुआ है । - देवेन्द्रमुनि शास्त्री मूल्य-बोस रुपये मात्र For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 ... 430