Book Title: Agam 30 mool 03 Uttaradhyayana Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni
Publisher: Padma Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 708
________________ सचित्र उत्तराध्ययन सूत्र षट्त्रिंश अध्ययन [ 552 ] सव्वट्टसिद्धगा चेव, पंचहाऽणुत्तरा सुरा । इइ वेमाणिया देवा, णेगहा एवमायओ ॥ २१६ ॥ और (५) सर्वार्थसिद्धक - ये पाँच प्रकार के अनुत्तर (विमावासी) देव हैं। इस तरह वैमानिक देव अनेक प्रकार के कहे गये हैं॥ २१६ ॥ And Sarvarthasiddhak-these are five kinds of Anuttara celestial vehicular gods. Thus there are said to be many types of Vaimanik devas (celestial-vehicular gods). (216) लोगस्स एगदेसम्म ते सव्वे परिकित्तिया । इत्तो कालविभागं तु, वुच्छं तेसिं चउव्विहं ॥ २१७ ॥ ये सभी (चारों निकायों के) देव लोक के एक देश (अंश या भाग) में कहे गये हैं। इससे आगे मैं चार प्रकार से अनेक कालविभाग को कहूँगा ॥ २१७ ॥ All these gods (of four realms) exist in a section of universe. Now I will describe fourfold division with regard to time of these divine beings. (217) संत पप्पऽणाईया, अपज्जवसिया वि य । ठि पडुच्च साईया, सपज्जवसिया वि य ॥ २९८ ॥ (ये चारों निकायों के देव) संतति - प्रवाह की अपेक्षा अनादि-अनन्त हैं और स्थिति की अपेक्षा सादि - सान्त भी होते हैं ॥ २९८ ॥ In context of continuity these (divine beings of all four realms) are beginningless and endless. However in context of existence at a particular place they have a beginning as well as end. (218) साहियं सागरं एक्कं उक्कोसेण ठिई भवे । भोज्जाणं जहन्नेणं, दसवाससहस्सिया ॥ २१९ ॥ भवनवासी देवों की उत्कृष्ट आयुस्थिति कुछ अधिक एक सागरोपम की और जघन्य आयुस्थिति दस हजार वर्ष की होती है ॥ २१९ ॥ The maximum life-span of these Bhavanavasi devas is a little more than one Sagaropam and the minimum is ten thousand years. (219) पलिओवमेगं तु, उक्कोसेण ठिई भवे । वन्तराणं जहन्नेणं, दसवाससहस्सिया ॥ २२० ॥ व्यंतर देवों की उत्कृष्ट आयुस्थिति एक पल्योपम की तथा जघन्य आयुस्थिति दस हजार वर्ष की होती है॥ २२० ॥ The maximum life-span of these Vyantar devas is one Palyopam and the minimum is ten thousand years. (220) पलिओवमं एगं तु, वासलक्खेण साहियं । पलिओम भागो, जोइसेसु जहन्निया ॥ २२१ ॥ ज्योतिष्क (ज्योतिषी) देवों की उत्कृष्ट आयुस्थिति एक लाख वर्ष अधिक एक पल्योपम की और जघन्य आयुस्थिति पल्योपम के आठवें भाग प्रमाण होती है॥ २२१ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 706 707 708 709 710 711 712 713 714 715 716 717 718 719 720 721 722 723 724 725 726