Book Title: Adhyatma Kamal Marttand Author(s): Publisher: ZZZ Unknown View full book textPage 9
________________ प्रस्तावना तथापि भेदु उपजाइ कहवा जोग्य छै । विशेषण कहिवा पाषै वस्तुको ज्ञानु उपजै नहीं । पुनः किं विशिष्टाय भावाय और किसौ छै भाव । समयसाराय समय कहतां यद्यपि समय शब्दका बहुत अर्थ छै तथापि एवसर समय शब्द समान्यपर्ने जीवादि सकल पदार्थ जानिवा । तिहिं मांहि जु कोई साराय कहता सार है । सार कहतां उपादेय छै जीव वस्तु, तिहिं कौं म्हांको नमस्कारु | इहिं विशेषणको यहु भाव छै - सार पनौ जानि चेतना पदार्थं कौं नमस्कारु प्रमाण राख्यो । असार पनौं जानि अचेतन पदार्थकों नमस्कार निषेध्यौ । आगे कोई वितर्क करसी जु सब ही पदार्थ आपना पना गुण विराजमान है, स्वाधीन है, कोई किस ही कौ श्राधीन नहीं, जीव पदार्थकौं सारपनौं क्यों घटै छै । तिहिको समाधान करिवाकहुं दोइ विशेषण कह्या ।”+ 1 पंचाध्यायी और लाटीसंहिता पञ्चाध्यायीका लाढीसंहिता के साथ घनिष्ट सम्बन्ध है, अतः यहाँ दोनोंका एक साथ परिचय कराया जाता है । कविवरकी कृतियोंमें जिस पंचाध्यायी ग्रन्थको सर्वप्रधान स्थान प्राप्त है और जिसे स्वयं ग्रन्थकारने ग्रन्थ-प्रतिज्ञामें ग्रन्थराज लिखा है वह आजसे कोई ३८-३६ वर्ष पहले प्रायः श्रप्रसिद्ध था - कोल्हापुर, अजमेर श्रादिके कुछ थोड़े से ही शास्त्र भण्डारोंमें पाया जाता था और बहुत ही कम विद्वान् उसके अस्तित्वादिसे परिचित थे । शक संवत् १८२८ ( ई० सन् १६०६ ) में अकलूज ( शोलापुर) निवासी गांधी नाथारंगजीने इसे कोल्हापुरके ‘जैनेन्द्र मुद्रणालय' में छपाकर बिना ग्रन्थकर्ता के नाम और बिना किसी प्रस्तावना के ही प्रकाशित किया । तभी से यह ग्रन्थ विद्वानोंके + विनाः ।Î सूरतकी उक्त मुद्रित प्रतिमें भाषादिका कुछ परिवर्तन देखने में आया, अतः यह अंश 'नयामन्दिर' देहलीकी सं० १७५५ द्वितीय ज्येष्ठ वदि ४ की लिखी हुई प्रतिपस्से उदधृत किया गया है । Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 196