Book Title: Aahar Aur Aarogya
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 64
________________ (६२) में आया और जो सामने दिखाई दिया वही मुँह के रास्ते उदरस्थ कर लिया । न कोई नियम, न कोई विवेक । अंग्रेजी में इस प्रवृत्ति को कहा जाता है-Every time is meal time. ऐसी आदत न डालिए । एक भोजन से दूसरे भोजन के बीच में ५-६ घंटे का अन्तर होना चाहिए, जिससे पहले किया हुआ भोजन पच जाय । ५ घंटे के पहले बार-बार भोजन करने से पाचन यंत्र बिगड़ सकता है और भूख अनुभव नहीं होगी । अब उपसंहार के रूप में मैं आचार्य उमास्वाति की पंक्तियां प्रस्तत कर रहा है जो इस विषय में अत्यन्त उपयोगी है कालं क्षेत्रं मात्रां स्वात्म्यं द्रव्य-गुरु-लाघवैः स्वबलम् । ज्ञात्वा योभ्यवहार्य भुक्ते कि भेषजैस्तस्थ ॥ .

Loading...

Page Navigation
1 ... 62 63 64 65 66 67 68