Book Title: Aadhunik Kahani ka Pariparshva
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 150
________________ आधुनिक कहानी का परिपार्श्व / १५७ विभिन्न सूत्रों का चित्रण अनिवार्य है । इसके प्रति अतिरिक्त आग्रहशीलता तथा तत्सम्बन्धित सत्य - सूत्रों की उपेक्षा एक ऐसा दुराग्रह है, जो हमें कहीं किसी भी रूप में गतिशील नहीं करतौ । नई पीढ़ी को अधिक प्रौढ़ बनकर इस बात को समझना होगा । वैसे यह पीढ़ी अपने दायित्वों के प्रति अधिक सजग है और प्रतिभा की भी कोई कमी नहीं है । यदि वह सामाजिक यथार्थ और जीवन-दृष्टि से अपने को असम्पृक्त करके न चले और अपनी प्रतिबद्धता को यथार्थ जीवन परिवेश से सम्बद्ध कर ले, तो उसकी सम्भावनाओं के प्रति कोई सन्देह की गुंजायश ही नहीं रह जाती । 1300

Loading...

Page Navigation
1 ... 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164