________________
द्रव्य संग्रह
प्र०-णमोकार मन्त्र जपते समय मन को स्थिर रखने का आय बताइये?
उस-प्णमोकार मंत्र जाप्य के लिए आचार्यों ने मुख्य तीन विधियाँ बताई हैं-इनमें मन स्थिर हो जाता है-(१) पूर्वानुपूर्वी विधि, (२) पश्चातानुपूर्वी विधि, (३) यथातथ्यानुपूर्वी विधि । वैसे यह मन्त्र १८४३२ प्रकार से बोला जा सकता है। पूर्वानुपूर्वी विधि-गमोकार मन्त्र जैसा है उसी रूप मे पढ़ना ।
णमो अरहताणं णमो सिद्धाणं णमो आइरियाणं ।
णमो उबतायाणं णमो लोए सव्यसाहूणं ।। ?म निधि को प्रायः आदत होने से मन चंचलता से इधर-उधर दौड़ लगाता है । अतः दुसरो विधि उपयोगो देखिये। पश्चातानुपूर्वी-पोछे से पहिये । णमोलोए सव्वसाहणं, णमो उवमायाणं । णमो आइरियाणं णमो सिवाणं णमो अरहताण ॥ इस विधि से भी आगे बढ़कर
यथातथ्यानुपूर्वी-ऊपर से, नीचे में, मध्य से कहीं से भी पढ़िए । बस शर्त यही है कि पांच पद से अधिक न हों व कम भो न हों।
जैसे—णमो अरहन्ताणं । णमो उवज्मायागं, णमो सिद्धार्ण, णमो आइरियाणं । शमी लोए सव्वसाहणं ।
कम से, आगे-पोछे दूसरा पद फिर तोसरा आदि क्रम से पढ़ने पर मन एकदम स्थिर हो जाता है । यह ध्यान को एक अमूल्य निधि है।