________________
गृह्यमाण-वर्त्तमान में ग्रहण किये जाने वाले पुद्गल आपस में संयुक्त हो, वह औदारिक बंधन नाम कर्म है ।
११४९) वैक्रिय बंधन नाम कर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर : जो कर्म पूर्व में बंधे हुए वैकिय पुद्गलों के साथ नवीन बध्यमान वैक्रिय पुद्गलों को परस्पर संयुक्त करता है, उसे वैक्रिय बंधन नामकर्म कहते हैं ।
१९५०) आहारक बंधन नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर : जिस कर्म के उदय से पूर्वगृहीत आहारक शरीर के पुद्गलों के साथ गृह्यमाण आहारक शरीर पुद्गलों का आपस में मेल हो, वह आहारक बन्धन नामकर्म है ।
११५१) तैजस बन्धन नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर : जिस कर्म के उदय से पूर्वगृहीत तैजस शरीर के पुद्गलों के साथ गृह्यमाण तैजस शरीर के पुद्गलों का आपस में मेल हो, वह तैजस बन्धन नामकर्म है ।
११५२) कार्मण बन्धन नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर : जिस कर्म के उदय से पूर्वगृहीत कार्मण शरीर के पुद्गलों के साथ गृह्यमाण कार्मण शरीर के पुद्गलों का आपस में मेल हो, वह कार्मण बन्धन नामकर्म है ।
११५३) संघातन नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर : जो कर्म औदारिकादि शरीर के पुद्गलों को पिंडीभूत या संघातरुप करता है, उसे संघातन नामकर्म कहते हैं । औदारिकादि पांच शरीरों के भेद की अपेक्षा से इसके भी पाँच भेद हैं ।
११५४) औदारिक संघातन नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर : जिस कर्म के उदय से औदारिक शरीर के रुप में परिणत पुद्गलों का परस्पर सान्निध्य हो, वह औदारिक संघातन नामकर्म कहलाता है ।
११५५) वैक्रिय संघातन नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर : जिस कर्म के उदय से वैक्रिय शरीर रुप में परिणत पुद्गल परस्पर पिंडीभूत हो, वह वैक्रिय संघातन नामकर्म है ।
श्री नवतत्त्व प्रकरण
३६१