SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 322
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - (२६६) वैताढय पर्वत के द्वारा बने विजय के दो-दो विभाग अनुक्रम से दक्षिणार्ध और उत्तरार्ध रूप में जाना जाता है, जैसे कि दक्षिण कच्छार्ध और उत्तर कच्छार्ध कहलाता है । (८६) अर्धस्य तस्यैकै कस्य सहस्राण्यष्टदीर्घता । योजनानां द्विशत्येकसप्तत्याढया तथा कला ॥८७॥ इस तरह प्रत्येक अर्ध विजय की लम्बाई आठ हजार दो सौ इकहत्तर योजन और एक कला कहा है । (८७) नीलवन्निषधक्ष्माभृद्दक्षिणोदग्नितम्बयोः । शैलो वृषभकूटः स्याद्वि जयं विजयं प्रति ॥८॥ और नीलवान पर्वत के दक्षिण में तथा निषध पर्वत की उत्तर में इस तरह दोनों तरफ प्रत्येक विजय में वृषभ कूट पर्वत है । (८८) तस्यचागुरूभयतः कुण्डमेकैकमस्ति तत् । सिन्धु कुण्डं पश्चिमतो गंगाकुण्डं च पूर्वतः ॥८६॥ उस पर्वत के दोनों तरफ एक-एक कुण्ड है । पश्चिम दिशा में सिन्धु कुण्ड है और पूर्व दिशा में गंगा कुण्ड है । (८६) । तेच षष्टिं योजनानि विष्कम्भयामतो मते । किंचिदूननवत्याढयं शतं च परिवेषतः ॥६०॥ योजनानि दशोद्विद्वे विमलोदक पूरिते । द्वीपेनौकै के न रम्ये स्वदेवीभवनस्पृशा ॥६१॥ युग्मं ॥ दोनों कुण्ड साठ-साठ योजन लम्बे-चौड़े हैं । इनका घेराव एक सौ नब्बे योजन में कुछ कम है, और उनकी गहराई दस योजन है, वे निर्मल जल से भरे हुए हैं । और उन प्रत्येक में एक एक द्वीप होता है उसमें अपनी-अपनी देवी का भवन आया है । (६०-६१) एताभ्यामथ कुण्डाभ्यां सिन्धु गंगा च निम्नगे। दक्षिणेन तोरणेन निर्गते दक्षिणामुखे ॥१२॥ अपान्तरालेऽनेकाभिनंदीभिः पथिसंश्रिते । वैताढ यसविधे सप्तनदीसहस्रसेविते ॥६॥
SR No.002272
Book TitleLokprakash Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmachandrasuri
PublisherNirgranth Sahitya Prakashan Sangh
Publication Year2003
Total Pages572
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy