SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 255
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (२०२) तथाहिचंदण कलसाभिंगारगा आयसंगा य थाला य । पाई ओ सुपइट्ठा मण गुलीया वाय करगा य ॥१४॥ चिता रयण करंड गह यगयनर कंठगा य चंगेरी। पडलग सीहा सण छत्त चामरा समुग्गय झया य ॥१५॥ ___ तथा में नीचे की वस्तुएं समझना - चंदन के कलश, उपरांत टोटीदार लुटिया (कलश), दर्पण, थाल, रकेबी सुप्रतिष्ट (डब्बा) मनोगुली, बीजणा रत्नजड़ित टोकरी, अश्व हस्ती तथा मनुष्य की मुखाकृति, चंगेरी पट्टे, सिंहासन छत्र, चामर, डब्बे तथा ध्वजा । (११४-११५) तथा -खंडप्रपात कूटे स्यान्नृत्तमालः सुरो विभुः! ! ... . सप्तमे कृतमालाश्च स्यातमिस्रगुहाभिधे ॥१६॥ वैताढय पर्वत के नौ शिखर में से प्रथम सिद्धायतन शिखर सम्बन्धी सर्व बातों का वर्णन किया। अब इसके शेष शिखरों के विषय में कहते हैं - तीसरे खंड प्रपात नाम के शिखर का नृतमाल नामक देव अधिपति है और सातवा तमिस्र गुहा नामक शिखर का कृतमाल नामक देव अधिपति है । (११६) षण्णां च शेष कूटानां कूट नाम. समाभिधाः । सुराः कुर्वन्त्याधिपत्यं सर्वे पल्योपमायुषः ॥११७॥ शेष छह शिखरों का उस-उस शिखर के समान नाम वाले देव अधिपति है । ये सब देव एक पल्योपम के आयुष्य वाले होते हैं । (११७) एतेषां च परीवारो देवी सामानिका दिकः । तत्तदासनरीतिश्च सर्व विजयदेववत् ॥११॥ इन देवों की देवियां सामानिक देव आदि परिवार तथा इनके आसन की अवस्थिति आदि सब विजयदेव के समान समझ लेना । (११८) पूर्णभद्रं माणिभद्रं कूटं वैताढयनामकम् । त्रीण्येतानि स्वर्णजानि रालि कान्यपराणि षट् ॥१६॥ . पूर्णभद्र मणिभद्र और वैताढय नामक तीन शिखर सुवर्णमय है और शेष छः रत्नमय है । (११६)
SR No.002272
Book TitleLokprakash Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmachandrasuri
PublisherNirgranth Sahitya Prakashan Sangh
Publication Year2003
Total Pages572
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy