________________
(१८६) विवक्षितस्य क्षेत्रस्य पूर्वापरान्त गोचरः ।
आयामः परमो योऽत्र सा जीवेत्यभिधीयते ॥७॥ .
प्रत्येक क्षेत्र की पूर्व से लेकर पश्चिम तक की ऊँचाई है वह जीवा कहलाती है । (७)
विवक्षित क्षेत्रजीवा पूर्वापरान्तसीमया । योऽब्धिस्पर्शी परिक्षेपो धनुः पृष्ठं तचिरें ॥८॥.
प्रत्येक क्षेत्र के जीवा के पूर्व और पश्चिम के किनारे से जो समुद्र तक पंहुचती परिधि है उनका नाम धनुः पृष्ठ है । (८).
पूर्वक्षेत्रधनुःपृष्टाद्धनुःपृष्मेऽग्रिसेऽधिकम् । ....
खण्डं वक्र बाहुवद्यत्सा बाहेत्यभि धीयते ॥६॥ . • प्रत्येक क्षेत्र के पूर्व के धनुःपृष्ट से आगे धनुःपृष्ट में ढेड़ हाथ से समान अधिक खंड हो वह बाहा कहलाता है । (६) :
विवक्षितस्य क्षेत्रस्य यानि योजनमात्रया ।
खण्डानि सर्वक्षेत्रस्य तत् क्षेत्रफलमुच्यते ॥१०॥
प्रत्येक क्षेत्र के एक योजन लम्बा-चौड़ा जितने खंड होते है, उस क्षेत्र का क्षेत्रफल कहलाता है । (१०)
उच्चत्वस्यापि यन्मानं सर्वतो योजनादिभिः । एतत् घनक्षेत्रफलं पर्वतेष्वेव सम्भवेत् ॥११॥
प्रत्येक वस्तु का सर्व की ओर का अर्थात् लम्बाई-चौड़ाई और ऊँचाई का जो प्रमाण है वह धन क्षेत्र कहलाता है, ऐसा क्षेत्रफल पर्वतों का ही होता है । (११)
छिन्न स्यैकोनविंशत्या विभागो योजनस्य यः । . .
सा कला ताभिरेकोनविंशत्या पूर्ण योजनम् ॥१२॥
एक योजन का उन्नीसवां विभाग कला कहलाता है । अर्थात् ऐसी उन्नीस कला का एक योजन कहलाता है । (१२)
एकोनविंशतितमः कलाया अपि यो लवः । .. विकला ताभिरेकोनविंशत्येका कला भवेत् ॥३॥.
इति परिभाषा ॥