Book Title: Yogsara Padyanuwad
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ यदि एकला है जीव तो परभाव सब परित्याग कर । ध्या ज्ञानमय निज श्रातमा श्रर शीघ्र शिवसुख प्राप्त कर ॥७०॥ हर पाप को सारा जगत ही बोलता - यह पाप है । पर कोई विरला बुध कहे कि पुण्य भी तो पाप है ॥७१॥ लोह और सुवर्ण को बेड़ी में अन्तर है नहीं । शुभ-अशुभ छोड़ें ज्ञानिजन दोनों में अन्तर है नहीं ॥७२॥ हो जाय जब निर्ग्रन्थ मन निर्ग्रन्थ तब ही तू बने । निर्ग्रन्थ जब हो जाय तू तब मुक्ति का मारग मिले ॥७३॥ जिस भांति बड़ में बीज है उस भाँति बड़ भी बीज में । बस इसतरह त्रैलोक्य जिन श्रातम बसे इस देह में ||७४ ||

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25