________________
डा. निजाम उद्दीन : लेखक, समीक्षक; अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, इस्लामिया कॉलेज, श्रीनगर (कश्मीर) ।
नाथूलाल शास्त्री : प्राचार्य सर हुकुमचन्द दि. जैन संस्कृत महाविद्यालय, इन्दौर; संपादक 'सन्मति-वाणी'; मोतीमहल, सर हुकुमचन्द मार्ग, इन्दौर - २ ( म. प्र. ) ।
रघुवीरशरण 'मित्र' : कवि, पत्रकार; २०४ ए, कला भवन, पुलिस स्ट्रीट, सदर मेरठ (उ. प्र.) ।
डा. ज्योतीन्द्र जैन : नुतत्वशास्त्री ( एन्थ्रापोलॉजिस्ट), 'भारत में जैन कला और संस्कृति' पर प्रलेखन कार्य में संलग्न वर्तमान पता : वीरेन्द्रकुमार जैन, गोविन्द निवास, सरोजिनी रोड, विले पारले (पश्चिम), बम्बई - ५६ ।
स्व. डा. नेमिचन्द्र जैन शास्त्री : ज्योतिष एवं जैनवाङमय के विद्वान्, भू. पू. अध्यक्ष संस्कृत तथा प्राकृत विभाग, एच. डी. जैन महाविद्यालय, आरा ( बिहार ), 'तीर्थं - कर महावीर और उनकी आचार्य - परम्परा' नामक मरणोपरान्त प्रकाशित होने वाले ग्रन्थ के रचयिता ।
डा. कस्तूरचन्द कासलीवाल : लेखक; निदेशक जैन साहित्य शोध संस्थान, महावीर भवन, सवाई मानसिंह हाईवे, जयपुर- ३ ।
माणकचन्द पाडण्या : समाजसेवी; कोषाध्यक्ष, श्री वीर निर्वाण ग्रन्थ प्रकाशन समिति, इन्दौर; मंत्री, श्री जैन सहकारी पेढी मर्यादित, इन्दौर, १०/२, मल्हारगंज, इन्दौर-२ ।
जयचन्द जैन : कवि; ४२, शान्तिनगर, रेल्वे रोड, मेरठ ।
बाबूलाल पाटोदी: राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, वक्ता, मंत्री, श्री वीर निर्वाण ग्रन्थ प्रकाशन समिति, इन्दौर; ७०1३, मल्हारंगज, इन्दौर - २ ।
पद्मचन्द्र जैन शास्त्री : प्राकृत के विद्वान्, प्राचार्य प्राकृत विद्यापीठ, पचकला (हरियाणा) ।
वर्धमान पार्श्वनाथ शास्त्री : लेखक; संपादक 'जैनबोधक' (मराठी), 'जैनगजट' ( हिन्दी ) ; कल्याण भवन, पूर्व मंगलवार (पेठ) सोलापुर - २ ( महाराष्ट्र ) ।
नईम : नवगीतकार; सहायक प्राध्यापक हिन्दी विभाग, शासकीय महाविद्यालय, देवास; राधागंज, देवास ( म. प्र. ) ।
मुनिश्री विद्यानन्द - विशेषांक
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
२२५
www.jainelibrary.org