Book Title: Sutra Samvedana Part 01
Author(s): Prashamitashreeji
Publisher: Sanmarg Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 316
________________ सम्भार्ग 73 २८३ सन्मार्ग प्रकाशन जैन आराधना भवन, पाछीया की पोल, रीलिफ रोड, अहमदाबाद-३८०००१. फोन : २५३९२७८९ E-mail:sanmargprakashan@gmail.com सन्मार्ग प्रकाशन द्वारा प्रकाशित होते संस्कृत-प्राकृत-अन्य भाषा के सभी ग्रंथ भारत वर्षीय जैन ज्ञानभंडारों को एवं इच्छुक पू. साधु-साध्वीजी भगवंतो को भेंट / अर्पण किए जाते हैं। (उपलब्धता - अनुसार) सन्मार्ग प्रकाशन के गुजराती भाषा के प्रकाशन घर बैठा जीवनपर्यंत प्राप्त करने के लिए आजीवन शुल्क रू.५००० (पांच हजार सिर्फ ) रखा है। सन्मार्ग प्रकाशन के हिंदी भाषा के प्रकाशन घर बैठा जीवनपर्यंत प्राप्त करने के लिए आजीवन शुल्क रू. २००० (दो हजार सिर्फ ) रखा है । (निकट भविष्य में यह शुल्क बढने की संभावना है ।) सन्मार्ग प्रकाशन की पुस्तकें जैन धर्म की अधिकृत जानकारी परोसते हैं। हर किताब एक संदर्भग्रंथ का कार्य करती है । उदीयमान प्रवचनकार पू, साधु-साध्वीजी भगवंत भी सन्मार्ग को किताबों को ध्यान से पढकर अपना व्याख्यान सजाते हैं । आपके स्वयं एवं परिवारजनों के जीवन को आध्यात्मिक आलोक से भरपूर करने आज ही आजीवन सदस्यता अंकित करें।

Loading...

Page Navigation
1 ... 314 315 316 317 318 319 320