Book Title: Shrutsagar Ank 040
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir गणिपद प्रदान एवं अधिष्ठायक देव-देवीयों की प्रतिष्ठा का पावन पर्वोत्सव सम्पन्न परम पूज्य राष्ट्रसन्त श्रुत-तीर्थोद्धारक आचार्यदेव श्रीमत् पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब की पावन निश्रा में ११ मई २०१४ को श्री शांतिधाम जैन तीर्थ, श्री जैन आश्रम, वटवा, अहमदाबाद में गणिपद प्रतिष्ठा एवं तपागच्छ संरक्षक सम्यग्दृष्टि अधिष्ठायक देव-देवीयों की मंगलकारी प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ. योगनिष्ठ आचार्यदेव श्रीमद् बुद्धिसागरसूरीश्वरजी महाराजा की गौरवमय परम्परा में परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य भगवन्त श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के शिष्य ज्योतिर्विद प. पू. आचार्यदेव श्री अरुणोदयसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के शिष्य पंचांगगणितज्ञ प. पू. पंन्यास प्रवर श्री अरविंदसागरजी महाराज साहब के आगमोपक्रम के उत्तराधिकारी, संयमैकलक्षी पूज्य मुनिवर श्री अमरपद्मसागरजी महाराज को चतुर्विध श्रीसंघ की गरिमामयी उपस्थिति में परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य भगवन्त के वरदहस्तों द्वारा पूज्य श्री अमरपद्मसागरजी महाराज को गणिपद पर प्रतिष्ठित किया गया. समारोह का संचालन श्री मनोज जैन, चेन्नई ने किया तथा संगीतकार श्री त्रिलोक मोदीने अपने सुमधुर संगीत द्वारा उपस्थित श्रोताओं को भक्तिरस में डुबो दिया. परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य भगवन्त की निश्रा में दिनांक ०९ मई से ११ मई, २०१४ तक आयोजित त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर श्री शांतिधाम जैन तीर्थ, श्री जैन आश्रम. वटवा, अहमदाबाद में समयग्दृष्टि श्री घंटाकर्ण महावीर देव, तपगच्छ संरक्षक श्री माणिभद्रवीर देव, प्रगट प्रभावी नाकोडा भैरव देव, शासन रक्षक श्री भोमियाजी देव, तीर्थ रक्षक श्री क्षेत्रपालजी देव, मनवांछितपूरणी श्री पद्मावती देवी, ज्ञानदायिनी श्री सरस्वती देवी, सूरिमंत्र अधिष्ठात्री श्री महालक्ष्मी देवी, शासनरक्षिका श्री अंबिका देवी, शासनदीपिका श्री चक्रेश्वरी देवी की प्रतिष्ठा परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य देव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज की निश्रा में सम्पन्न हुई. इस प्रसंग पर योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् बुद्धिसागरसूरीश्वरजी म. सा. रचित स्तवन चोवीशी भाग-१ 'यंदु जिन चोवीश' सीडी का लोकार्पण हुआ. श्री नारणपुरा जैनसंघ में पू. आचार्य श्री अरुणोदयसागरसूरीश्वरजी म. सा. एवं श्री मीरांबीका जैन संघ में पंन्यास प्रवरश्री अरविंदसागरजी म. सा. के चातुर्मास की जय बुलवाई गई. इस मंगलमय अवसर पर परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज के विशाल शिष्य परिवार में से जाप-ध्याननिष्ठ आचार्यदेव श्रीमद् अमृतसागरसूरिजी म. सा., ज्योतिर्विद आचार्यदेव श्रीमद् अरुणोदयसागरसूरिजी म. सा., पंन्यासप्रवर श्री हेमचंद्र सागरजी म. सा. पंचांगगणितज्ञ पंन्यासप्रवर श्री अरविंदसागरजी म. सा., गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी म. सा. आदि श्रमण - श्रमणी भगवन्त उपस्थित रहे. इस मांगलिक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने हेतु देश के विभिन्न भागों से अनेक गुरुभक्तों ने पधारकर पुण्यार्जन किया. For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36