Book Title: Shrutsagar 2017 02 Volume 09
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir समाचारसार रामप्रकाश झा अडपोदरा ग्राम में प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन ___ राष्ट्रसन्त जैनाचार्य पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. आदि साधु साध्वीजी भगवन्तों की पावन निश्रा में हिम्मतनगर के समीपवर्ती अडपोदरा गाँव में वासुपूज्यस्वामी आदि जिनबिम्बों की प्रतिष्ठामहोत्सव के निमित्त दिनांक २५-०१-२०१७ को गुरुभगवन्तों का भव्य नगर प्रवेश हुआ तथा कुम्भस्थापना, पार्श्वजिनपंचकल्याणक पूजा तथा रात्रि में भक्ति भावना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. दस दिनों तक चलनेवाले इस भव्य समारोह में नवग्रहपूजन, अष्टमंगलपूजन, नंद्यावर्तपूजन, वीशस्थानकपूजन, च्यवनकल्याणक की विधि, देवी पट्टपूजन, ५६ दिक्कुमारी व मेरु महोत्सव, जिनालय के शिखर पर ध्वजा तथा कलश की स्थापना, हालरडा आदि का मंचन किया गया. महोत्सव के आठवें दिन जिनेश्वर प्रभु की भव्य रथयात्रा तथा रात्रि में विविध कल्याणकों की विधि के आयोजनपूर्वक अंजनविधान किया गया. दिनांक-०२-०२२०१७ माघ शुक्लपक्ष ६ गुरुवार को शुभ मुहूर्त में विशाल जनमेदनी की उपस्थिति में अष्टप्रकारी पूजा के साथ प्रभु की प्राणप्रतिष्ठा की भव्य विधि सम्पन्न हुई तथा सवा लाख अक्षत से प्रभु की वधामणा की गई. अन्तिम दिन दिनांक-०३-०२-२०१७ को सत्तरभेदी पूजा का आयोजन किया गया. प्रतिदिन साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया तथा रात्रि में भक्तिभावना की भव्य प्रस्तुति की गई. महावीरालय की तीसवीं सालगिरह ___ माघ शुक्लपक्ष १४, दि. ०९-०२-२०१७ को श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र में अवस्थित श्री महावीरालय की तीसवीं सालगिरह मनाई गई, इस शुभ अवसर पर मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाई गई. प. पू. आचार्य श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी म. सा. ने मांगलिक किया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं की साधर्मिक भक्ति की गई. For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36