Book Title: Shrutsagar 2017 01 Volume 08
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir समाचारसार रामप्रकाश झा गिरनारसे पालीताणा छ:रीपालित यात्रासंघ राष्टसन्त प. पू. आचार्य भ. श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. की पावन निश्रा में खिवांदी निवासी श्रीमती लहेरीबाई छगनलालजी अचलदासजी लौबगोत्र चौहान परिवार, चैन्नई द्वारा गिरनार से पालीताणा का शानदार भव्यातिभव्य ११०० से ज्यादा यात्रिकों के साथ छ:री पालित यात्रा संघ का आयोजन किया गया।२१ दिसम्बर को गिरनार तीर्थ से इस संघ यात्रा का भव्यता से प्रयाण हुआ। संघयात्रा में पूज्य राष्ट्रसंत श्री एवं प.पू. आचार्यप्रवर श्री वर्धमानसागरसूरीश्वरजी म. सा. तथा २५ से अधिक प. पू. साधु-साध्वीजी भगवन्तों की पावनकारी निश्रा में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रतिदिन प्रातःकाल सामूहिक चैत्यवन्दन, स्नानपूजा, एकासणा, प.पू. राष्ट्रसन्त आचार्यश्री के प्रवचन तथा सन्ध्या समय में भक्ति सन्ध्या एवं रात को भक्ति भावना का आयोजन किया गया। संघ के साथ प्रत्येक गाँव में स्कूलो में नोटबुक वितरण, गरीबों को कम्बल वितरण एवं सभी को मुँह मीठा कराया गया। संघ जिस गांव में जाता आसपास के गांवों के लोग भक्ति भाव से संघ दर्शन को उमड़ पडते थे। राष्ट्रसंत आचार्य भगवंत श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. ने कहा कि जब अनंत पुण्य एकत्र होते हैं, तब हमारे मन में ऐसे शुभ कार्य करने के भाव जाग्रत होते हैं। प्रभु की आज्ञापूर्वक की जानेवाली यह यात्रा जीवन की यात्रा को पूर्णता की ओर ले जानेवाली है। २ जनवरी २०१७ को शत्रुजय डेम तीर्थ में संघ में पधारे हुए प्रत्येक यात्रिक का संघवी परिवार के द्वारा बहुमान किया गया। संध्या समय में सोने-चांदी के फूल तथा अखंड अक्षत से गिरि वधामणा का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ३ जनवरी २०१७ को शोभायात्रा पूर्वक शत्रुजय गिरिराज तीर्थ में भव्य नगर प्रवेश हुआ। पालीताणा तीर्थ पहुँचकर तलेटी में सामूहिक चैत्यवंदन किया गया। संध्या समय में चतुर्विध संघ के साथ तलेटी की महापूजा व महाआरती का सुन्दर आयोजन किया गया। रात्रि के समय भव्य धर्मसभा का आयोजन किया गया, यात्रियों के द्वारा चैन्नई जैन व्यापारी मंडल एवं वैयावच्च समिति, भोजन समिति आदि अनेक समितियों का बहुमान किया गया। ४ जनवरी २०१७ को प्रातः १०.३० बजे आदिनाथ दादा के दरबार में पूज्य गुरुभगवन्त के पावन सान्निध्य में संघवी परिवार को विधिपूर्वक संघमाला रोपण का कार्यक्रम हुआ। रथ के साथ दादा की तीन प्रदक्षिणा देकर तथा गुरु भगवन्तों के द्वारा अभिमंत्रित आदिनाथ भगवान की अति सुशोभित ध्वजा चढाई गई। For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36