Book Title: Shrutsagar 2016 12 Volume 07
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir 31 श्रुतसागर दिसम्बर-२०१६ हुआ. श्रीसंघ में चातुर्मास के दौरान गुरुभगवन्त के मुख से धर्मबिन्दु ग्रन्थ का वांचन हुआ. आचार्यश्री ने श्रावक-श्राविका को गृहस्थ जीवन हेतु उपयोगी अनेक दृष्टान्त देकर हमारी आत्मा का कल्याण किस प्रकार हो सकता है तथा व्यावहारिक जीवन हेतु उपयोगी शिक्षा धर्मबिन्दु ग्रन्थ के द्वारा बतलाया. आचार्यश्री के प्रवचन सुनकर श्रद्धालु वर्ग ने धन्यता का अनुभव किया. चातुर्मास के दौरान श्रीसंघ में बहुत ही सुन्दर तप धर्म की आराधना तथा विविध अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. दिनांक १४ नवम्बर सोमवार को प्रातःकाल ६-१५ बजे सम्भवनाथ प्रभु के जिनालय में सामूहिक चैत्यवन्दन तथा मांगलिक करने के बाद चातुर्मास परिवर्तन यात्रा प्रारम्भ हुई. श्रीमती शांताबेन वनमालीदास के निवास स्थान पर सकल संघ की उपस्थिति में शत्रुजय वन्दना का कार्यक्रम हुआ तथा प. पू. आचार्यश्री ने विशेष प्रवचन दिया. प.पू. गुरु महाराजश्री का दीक्षा दिवस रामदेवनगर सेटेलाईट स्थित पुष्पदंत जैनसंघ में बिराजमान राष्ट्रसन्त जैनाचार्य पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज के संयम जीवन के ६२वें वर्ष में प्रवेश के निमित्त दिनांक १७ नवंबर गुरुवार को प्रातःकाल ८-४५ बजे गुरु गौतमस्वामी भगवन्त का विशिष्ट अनुष्ठान कराया गया. इस अनुष्ठान में भाग लेनेवाले आराधकों को सम्पूर्ण पूजन की सामग्री तथा पूजन हेतु ताम्रपत्र (सिल्वर कोटेड) दिया गया. अनुष्ठान ४ वलय में करवाया गया. इस प्रसंग पर सूरि-पदस्थ तथा अनेक साधु-साध्वी भगवन्त उपस्थित थे. यह महोत्सव सम्पूर्ण श्रद्धा-भक्ति तथा अत्यन्त उल्लास के साथ मनाया गया. देश भर से गुरुभक्त इस कार्यक्रम को निहार सकें, इस हेतु लाइव वेबकास्टिंग का विमुक्ति के सौजन्य द्वारा प्रसारण किया गया. बहुत बड़ी संख्या में साधकों ने इसमें भाग लिया. गिरनार से पालीताणा यात्रा संघ राष्ट्रसन्त प. पू. आचार्य भ. श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. की पावन निश्रा में खिवांदी निवासी श्रीमती लहेरीबाई छगनलालजी अचलदासजी लौबगोत्र चौहान परिवार चैन्नई द्वारा गिरनार से पालीताणा का शानदार भव्यातिभव्य For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36