Book Title: Shrutsagar 2015 10 Volume 01 05
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पद्मसागरसूरिजी का ८१वां जन्मोत्सव सोल्लास सम्पन्न डॉ. हेमन्त कुमार श्री सेटेलाइट श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ, अहमदाबाद के तत्त्वावधान में परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब का ८१वां जन्ममहोत्सव के उपलक्ष्य में त्रीदिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत भव्य गुरुपर्वोत्सव दिनांक २५ सितम्बर से २७ सितम्बर, २०१५ तक हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. भाद्रपद शुक्ल १४ तदनुसार दिनांक २७ सितम्बर, १५ को गुजरात विश्वविद्यालय के सभा भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मंगलमय अवसर पर देशभर से पधारे गुरुभक्तों ने पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. का जन्मोत्सव मनाया. पूज्य आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त करने तथा उनका अभिवादन करने हेतु उनके अनेक शिष्यप्रशिष्यगण तथा श्रमणीवृंद उपस्थित थे. आचार्य श्री देवेन्द्रसागरसूरिजी म.सा, आचार्य श्री विमलसागरसूरिजी म. सा, गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी म. सा. आदि ने अपने प्रवचनों में जन्मोत्सव एवं पूज्यश्री के जीवन कवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला. पूज्य आचार्यश्रीजी ने संसार के परिभ्रमण से छुटकारा प्राप्ति हेतु परमात्मा श्री महावीर के बताए उपदेशों का पालन करना होगा, तभी हम अपना मानवजीवन सफल कर सकते हैं. पूज्य महात्माओं की पवित्र वाणी से संपूर्ण वातावरण धर्ममय बना रहा. इस परम पावन अवसर पर अनेक श्रीमानों-विद्वानों की उपस्थिति से भव्य गुरुपर्वोत्सव देदीप्यमान हुआ. पूज्यश्री का आशीर्वाद ग्रहण करने हेतु विशेषरूप से पधारे सप्रीम कोर्ट के जस्टिस, गुजरात हाइकोर्ट के जस्टिस, शेठश्री आणंदजी कल्याणजी पेढी के प्रमुख माननीय श्री संवेगभाई शेठ, साहित्य क्षेत्र के पद्मश्री अवोर्ड से विभूषित डॉ. कुमारपाल देसाई, अनेक जैन संघों के प्रमुख कार्यकर्ता, व्यापार क्षेत्र से श्री धीरुभाई अंबाणी के बड़े भाई श्री रमणीकभाई अंबाणी, राजनीतिक क्षेत्र से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के ज्येष्ठबंधु श्री सोमाभाई मोदी, गुजरात के पूर्व गृहमंत्री श्री प्रफुल्लभाई पटेल, स्थानीय विधायक, भाजपा प्रमुख, सीने जगत के नायक श्री विवेक ऑबेरॉय, For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36