Book Title: Shatkhandagam aur Kasaypahud Author(s): Chetanprakash Patni Publisher: Z_Jinavani_003218.pdf View full book textPage 7
________________ 1894 जिनवाणी- जैनागम साहित्य विशेषाङक. वीरसेनस्वामी ने सत्कर्मान्तर्गत शेष 18 अनुयोगद्वारों (निबन्धन, प्रक्रम आदि) की विस्तृत विवेचना की है। इस तरह 16 पुस्तकों में धवला टोका सानुवाद पूरी होती है। धवला की 16 पुस्तकें, जयधवला की 16 पुस्तकें और महाधवल की 7 पुस्तकेंकुल मिलाकर 39 पुस्तकें तथा इनके कुल पृष्ठ 16341 प्रामाणिक जिनागम हैं। केवली को वाणी द्वारा निबद्ध द्वादशांग से इनका सीधा संबंध होने से षटखण्डागम अत्यन्त प्रामाणिक ग्रन्थराज है, यह निर्विवाद सिद्ध है। (स्रोत–प्रस्तुत संक्षिप्त परिचय श्री नीरज जैन की पुस्तक 'षट्खण्डागम की अवतरण कथा' तथा पं. जवाहरलाल शास्त्री की पुस्तक 'धवल जयधवलसार' से संकलित किया गया है।) -सहआचार्य, हिन्दी-विभाग, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 5 6 7