________________ आदिनाथ-चरित्र इस पु कमें पहले तीर्थङ्कर श्रीआदिनाथ स्वामीका आदर्श एवं शिक्षाप्रद जीवनचरित्र दिया गया है। पुस्तकके भीतर नाना नावोंके सतरह चित्र रे गये हैं। जिनसे भगवानका वह आदर्श जो अपनी आंखोंके सामने दीख आता है। भाषा बड़ीही सरल एवं रोचक है / कथानुयोगका विषय रा हुआ है; इसलिये पढ़ना आरंभ करने के बाद पस्तक को छोड़ते नहीं बनती। इसकी एक-एक कथा बड़ीही शिक्षाप्रद एवं रोचक है। इसके चित्र अत्यन्त दर्शनीय हैं। मूल्य सुनहरी रेशमी है| जिल्द 5) अजिल्द 4) / मिलनेका पतापंडित काशीनाथ जैन मुद्रक, प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता 201 हरिनस रोड, कलकत्ता / P.P. Ac. Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust