Book Title: Prastar Ratnavali
Author(s): Ratnachandra Swami
Publisher: Agarchand Bhairodan Sethiya Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 280
________________ २६२ तैयार हो रहे हैंगणितसारसंग्रह-श्रीमहावीराचार्य प्रणीत गणित विषयका अपूर्व ग्रन्थ । वास्तुसार याने शील्पशास्त्र-श्रीमत्परम जैन ठक्करफेस विरचित प्राकृत गाथा बद्ध । इसमें मकान, मंदिर, मूर्ति इत्यादि बनानेका अच्छी तरह वर्णन है। त्रैलोक्यप्रकाश-श्री हेमप्रभसूरि प्रणीत जन्मफल और वर्षफलादेशका प्राचीन ग्रन्थ है। भुवनदीपक सटीक-मूल श्रीपद्मप्रभसूरिप्रणीत और टोकासिंहतिलकसूरिकृत प्रश्न विषयके अपूर्व ग्रन्थ है। पुस्तक प्राप्ति स्थानपं. भगवानदास जैन. ठी, सेठिया जैनप्रीन्टींग प्रेस. बीकानेर, (राजपूताना) सेठिया जैनप्रीन्टींग प्रेस। इस प्रेसमें जैन धर्म विषयकी पुस्तकें बहुत अच्छी और शुद्ध छापी जाती है। जिन महाशयको छपाना हो वह कॉपी भेज दें। मैनेजरसेठिया जैनप्रीन्टींग प्रेस. बीकानेर, (राजपूताना)

Loading...

Page Navigation
1 ... 278 279 280 281 282