Book Title: Pramukh Aetihasik Jain Purush aur Mahilaye
Author(s): Jyoti Prasad Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 384
________________ व्यवहार कुशल, प्रतापी, प्रभावक, शानदार, मिलनसार और अतिथिसेवी थे। उनके सुपुत्र साहु रमेशचन्द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के मैनेजर हैं और भतीजे साहु शीतलप्रसाद हैं। इसी परिवार में साहु सलेखचन्द के पौत्र और साहु दीवानचन्द्र के सुपुत्र अद्यावधि बम्बई के सुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति तथा धर्मानुरागी एवं विद्याप्रेमी साधर्मीवत्सल साहु श्रेयांसप्रसाद हैं तथा वर्तमान जैन समाज के लोकप्रिय एवं सर्वोपरि नेता, धर्म, संस्कृति और साहित्य के समर्थ संरक्षक, दानवीर, प्रबुद्धचेता, वर्तमान युग के शीर्ष स्थानीय जैन उद्योगपति साहु शान्तिप्रसाद जैन हैं । waterfes = arret off yfátrapR STRET आधुनिक युग अंगरेजों द्वारा शासित प्रदेश :: 391

Loading...

Page Navigation
1 ... 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393