Book Title: Pooja ka Uttam Adarsh
Author(s): Panmal Kothari
Publisher: Sumermal Kothari

View full book text
Previous | Next

Page 133
________________ आप फरमाते है---"यह पूजा इत्यादि का व्यवहार परमात्मा के लिए नही है अपितु यह तो हमारी आत्मा की पूजा है। अपनी आत्मा को निर्मल बनाने के लिए, अपनी ही भलाई के लिए ये सर्व व्यवहार हम अपनाते है। ‘परमात्मा की पूजा--यह तो एक बहाना मात्र है।" आप अकर्ता सेवाथी हुवे रे, सेवक पूरण सिद्धि । निज धन न दिए पण आश्रित लह रे, अक्षय अक्षर ऋद्धि ॥पूजना०॥ पूजना तो कोजे रे बारमा जिनतणो रे-- चाहे आर कुछ भी न करे पर आपकी सेवा में सेवक अपनी इच्छित सम्पूर्ण सिद्धि को प्राप्त कर लेता है। आप अपनी सपदा मे से कुछ भी नहीं देते यह विल्कुल यथार्थ है पर जो अपने मन से ही आपकी शरण ग्रहण कर लेता है वह निश्चय मोक्ष-सुख प्राप्त कर लेता है। इसलिए हे भवि प्राणियो | दिल खोल कर परमात्मा की पूजा करो। जिनवर पूजा रे ते निन पूजनारे, प्रगटे अनन्य शक्ति । परमानद विलासी अनुभवे रे, देवचन्द्र पद व्यक्ति ॥पूजना० ॥ • पूजना तो कोजे रे बारमा जिन तणी रे--- हे ससारी प्रागियो । जिनराज भगवान की जो हम पूजा करते हैं इससे उनको कोई लाभ नही पहुँचता कारण वे तो पूर्णता को पहले ही प्राप्त कर चुके है। अब इस व्यवहार से जो कुछ लाभ मिलने वाला है वह हमे ही मिलेगा। इसलिए भगवान की पूजा तो एक बहाना मात्र है । असल में यह पूजा तो हमारी है यानी हम ही लाभान्वित होते है। इससे सर्व प्रकार के गुण हममे प्रगट हो जाते है । अनुभव के आधार से यह कहा जा सकता है कि एकाग्रता से पूजन करने वाले व्यक्ति, 'परमानन्द' को-परमात्मा के समान पद को प्राप्त कर लेते है। धन्य है पडितजी आपके वाणी-विलास को। मन तृप्त ही नहीं होता। वस्तुत. महाराज के एक-एक पद में रस-सागर लहरा रहा है। पार्श्वनाथ स्वामी. के स्ववन में आप फरमाते हैं

Loading...

Page Navigation
1 ... 131 132 133 134 135