________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जातक ( हिं० सा० सम्मेलन) श्री मोदी का मेडिकल जूरिस्पडेंस श्री चन्द्रवली पाण्डे के कई लेख (सम्मेलन पत्रिका, हिन्दी) याज्ञवल्क्य स्मृति, मनुस्मृति, इत्यादि ।
यों तो इसकार्य में हिन्दी सभा के कितने ही प्रेमियों ने भाग लिया है, परंतु अधिकतर परिश्रम निम्नलिखित सज्जनों ने किया है
श्री रामस्वरूप अवस्थी, 'रूप' श्री वंशीधर शुक्ल एम० ए०, एल-एल० बी० श्री ब्रजबहादुर अग्निहोत्री, एम० ए०, एल-एल० बी० श्री नवलविहारी मिश्र, बी०एस-सी०,एम्० बी० बी० एस० श्री गंगाधर मिश्र, बी० ए०, एल-एल० बी० श्री कमलेशचन्द्र उपाध्याय, एम्. ए. श्री कन्हैयालाल शुक्ल ___ अन्त में कुछ निवेदन हम उन सजनों से भी कर देना चाहते हैं, जिन्हें इन पर्यायों पर किएगये परिश्रम की उपादेयता में संदेह है।
यह न समझना चाहिये कि ये पर्याय संपूर्ण हैं, अथवा इनमें सुधार नहीं किया जासकता । सुना है कि संयुक्तप्रान्त की सरकार ने नागरीप्रचारिणी सभा तथा हिन्दी साहित्यसम्मेलन से भी यह कार्य करने का अनुरोध किया है। यह भी सुना है कि बरेली, झांसी तथा अन्य स्थानों में भी कई सजन इस सम्बन्ध में परिश्रम कर रहे हैं । जहां इन सबके बड़े बड़े प्रयत्न हैं, वहां हिन्दी सभा का भी यह एक छोटासा प्रयत्न है, और यदि इसके द्वारा भावी पर्यायकारों को कुछभी सहायता
For Private And Personal Use Only