Page #1
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
। कोबातीर्थमंडन श्री महावीरस्वामिने नमः ।।
।। अनंतलब्धिनिधान श्री गौतमस्वामिने नमः ।।
।। गणधर भगवंत श्री सुधर्मास्वामिने नमः ।।
।। योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् बुद्धिसागरसूरीश्वरेभ्यो नमः ।।
। चारित्रचूडामणि आचार्य श्रीमद् कैलाससागरसूरीश्वरेभ्यो नमः ।।
आचार्य श्री कैलाससागरसूरिज्ञानमंदिर
पुनितप्रेरणा व आशीर्वाद राष्ट्रसंत श्रुतोद्धारक आचार्यदेव श्रीमत् पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा.
जैन मुद्रित ग्रंथ स्केनिंग प्रकल्प
ग्रंथांक :१
जैन आराधना
न
कन्द्र
महावीर
कोबा.
॥
अमर्त
तु विद्या
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र
शहर शाखा
आचार्यश्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर कोबा, गांधीनगर-श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र आचार्यश्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर कोबा, गांधीनगर-३८२००७ (गुजरात) (079) 23276252, 23276204 फेक्स : 23276249 Websiet : www.kobatirth.org Email : Kendra@kobatirth.org
आचार्यश्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर शहर शाखा आचार्यश्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर त्रण बंगला, टोलकनगर परिवार डाइनिंग हॉल की गली में पालडी, अहमदाबाद - ३८०००७ (079)26582355
-
-
-
For Private And Personal Use Only
Page #2
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
न्यायालय शब्द-कोश
प्रकाशक
हिन्दी सभा, सीतापुर
For Private And Personal Use Only
Page #3
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
न्यायालय-शब्द-कोश
(अंगरेजी से हिन्दी)
प्रकाशक
हिन्दी-सभा, सीतापुर- ( संयुक्तप्रान्त)
For Private And Personal Use Only
Page #4
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
फरवरा १९४८ सर्वाधिकार सुरक्षित
मूल्य २)
मुद्रक
रामा प्रिंटिंग प्रेस, सीतापुर
For Private And Personal Use Only
Page #5
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
भूमिका
न्यायालयों की भाषा का इतिहास बड़ा मनोरंजक है । 'प्राचीन काल की बात जाने दीजिये, उसके लिये न तो हमारे पास स्थान है और न उपयुक्त अवसर । परन्तु हमारे कितने ही पाठकों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि तेरहवीं से अठारहवीं शताब्दी -जब न्यायालय की वैधानिक भाषा प्रत्यक्ष श्रथवा श्रप्रत्यक्षरूप से फ़ारसी थी तब भी इस देश के न्यायालयों का अधिकांश काम स्थानीय भाषा तथा लिपि में होता था । फ़ारसी का व्यवहार शाही दरबारों तथा क़ाज़ियों के न्यायालयों तक ही सीमित था ।
तक
-----
अंगरेज़ी शासन के प्रभात काल में हिन्दी तथा नागरी का कोई विरोध न था । उन्नीसवीं शताब्दी के प्रारंभ में जहां जहां कंपनी का राज्य था, वहां श्रादेश दिया गया था कि सब विधानों का अनुवाद फ़ारसी तथा 'हिंदवी' में किया जाय । फ़ारसी का पल्ला अंगरेज़ दिल्ली के वैध उत्तराधिकारी बनने के लिये पकड़े थे, नहीं तो उसकी नींव उस समय हिल चुकी थी । अवध के दरबार की सरकारी भाषा उर्दू थी, पर जनता की भाषा हिंदी और लिपि नागरी थी, और उसकी अवहेलना कठिन थी । फ़ारसी का प्रचार कुछ विद्वानों तक ही सीमित था ।
जिस समय का संकेत हमने ऊपर किया है, उस समय साधारण अंगरेज़ हिन्दी तथा नागरी से बिलकुल अपरिचित था । इसका सबसे बड़ा कारण यह था, कि उसका अधिकांश काम सरकारी सरों तथा खानसामों से रहताथा, जो उर्दू
For Private And Personal Use Only
Page #6
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
भाषी थे । फिरभी हिंदी और नागरी के महत्व से वह अपरिचित न था ।
सन् १८०० – १८०४ के चार वर्ष प्रस्तुत विषय के इतिहास में बड़े महत्वपूर्ण समझे जांयेंगे। इसी बीच फ़ोट विलियम कालेज में वहां के हिंदी 'अध्यापक' मिस्टर गिलक्रिस्ट द्वारा हिंदी तथा नागरी के गले पर छुरी फेरी गई । निश्चय किया गया कि अनुवाद कियेगए विधानों की भाषा गंवारी है, और उसके स्थान पर फ़ारसी प्रधान उर्दू का व्यवहार होना चाहिये ।
देश की भाषा - विशेषकर न्यायालयों की भाषा नीति स्थिर होने में समय लगा । १८३५ में लार्ड मैकाले के परामर्श से लार्ड बेंटिंक ने उच्च शिक्षा का माध्यम अंगरेजी स्थिर किया, और १८३७ तक फ़ारसी को हटाकर, तथा हिंदी का अधिकार छीनकर, निश्चित रूपसे उर्दू भाषा तथा फ़ारसी लिपि को अपने वर्तमान् सिंहासन पर स्थापित किया । १८४० तक हिंदी तथा नागरी का सरकारी व्यवहार लुप्तप्राय होगया तथा आगरा गवर्नमेंट गज़ट तक अंगरेज़ी और उर्दू में प्रकाशित होने लगा ।
इस घोर अन्याय का प्रतिवाद न हुआ हो, यह बात नहीं है । सर सी० ई० ट्रेवेलियन तथा अन्य लोगों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए न्यायालयों तथा सरकारी विज्ञक्षियों की भाषा की दुरूहता पर कड़ी टीकाटिप्पणी की तथा जनसाधारण को लिपि के त्याग की घोर निन्दा की । संभवत: इसी अंदोलन के फलस्वरूप १८२२ में एक सरकारी विज्ञप्ति द्वारा नम्बरदारों और पटवारियों को नागरी सीखने की आज्ञा
For Private And Personal Use Only
Page #7
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Aargarya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
दीगई, तथा १८५४ में व्यवहत भाषा को सरल बनाने का आदेश हुआ। परन्तु सरकारी भाषा के निर्माण का काम इस बीच ऐसे हाथों में जा चुका था, कि इन आज्ञाओं का कुछ फल न निकला।
इस सम्बन्ध में श्री चन्द्रवली पाण्डे द्वारा 'दास्ताने तारीख़ उर्दू' से लिया हुआ एक उद्धरण पढ़िये
"कानून इनकमक्स का तरजुमा लिपुर्द हुआ, तो उसमें बा० शिवप्रसाद, इन्स्पेक्टर मदारिस, भी शरीक होगए । भौलाना खुद ही, तरजमा करना चाहते थे, लेकिन बाबू साहब के मातहत थे । और कुछ न कर सके तो उनको परेशान करना शुरू किया । बाबू साहब तरजमा बोलते । यह लिखते । दरमियान में उन्होंने पूछा 'लिख चुके ?' मौलाना ने यह लम्ज भी लिख लिया । उन्हों ने पढ़वा कर सुना तो यह लज भी पड़कर सुना दिया । वह खफा हुए, और कहा'यह दाखिल गुस्ताखी है' । उन्हों ने यह फ़ितरा भी दर्ज कर दिया । आखिर इन्सोक्टर साहब अजिज़ आगए ।"
अन्त में मौलवी नीर अहमद, तकालीन शिक्षाविभाग के डाइरेक्टर मि० कमलन, तथा ले० गवर्नर सर विलियम म्योर, के सहयोग से हमारी विधान-पुस्तकों की यह भाषा बनी, जिसके शब्द, पं० चन्द्रवली पाण्डे के कथनानुसार, " अरब, ईरान अथवा तूरान में भी नहीं बोले जाते । " बाबू शिवप्रसाद सितारेहिन्द ने इस भाषा का बड़ा विरोध किया । स्व. पं. मदनमोहन मालवीय तथा काशीनागरीप्रचा'रिणी सभा ने घोर आंदोलन किया । फलतः सन् १६०० में न्यायालयों में नागरी को अपना स्थान तो वापस मिला, परंतु
For Private And Personal Use Only
Page #8
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
एक शताब्दी में उर्दू के पैर इतने जम चुके थे, तथा मुंशियों और वकीलों को स्वार्थ के आगे मातृभाषा की इतनी कम चिन्ता थी, कि फल कुछ भी न निकला । कुछ जानने वालों का तो यह विश्वास है कि वकील और मुंशी जानबूझ कर न्यायालयों की भाषा क्लिष्ट रखना चाहते थे, जिसमें साधारण जनता का काम उनके बिना चल न सके ।
पिछली श्रद्ध शताब्दी में इन प्रान्तों में एक बड़ी विचित्र परिस्थिति पैदा होगई थी। स्कूलों में तीनचौथाई लड़के तथा ६५ प्रतिशति लड़कियां हिन्दी पढ़ती थीं । हिन्दी का पत्र तथा पुस्तक - प्रकाशन उर्दू से कई गुना था | हिन्दी का प्रचार संयुक्तप्रान्त, बिहार, मध्यप्रान्त, राजपूताना तथा मध्यभारत में तो था ही, पंजाब, सिंध, सीमाप्रान्त तथा काश्मीर तक अवाधरूप से फैल रहा था। गांधी जी के प्रयत्न से दक्षिणभारत में हिन्दी तथा नागरी जानने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही थी। कलकत्ता, बंबई जैसे हिन्दीभाषी नगर हिन्दी के बड़े बड़े केन्द्र बन चुके थे 1 फिरभी हिन्दी के लिये न्यायालयों में स्थान नहीं था । लड़का पाठशाला में हिन्दी पढ़ता था, पर उसे ज्ञात था कि यह भाषा तथा लिपि भावी जीवन संघर्ष में उसके किसी काम न आवेगी !
काशी नागरी प्रचारिणी सभा तथा हिंदी - साहित्य-सम्मेलन ने न्यायालयों में हिन्दी का व्यवहार बढ़ाने का सरतोड़ प्रयत्न किया परंतु कोई फल न निकला । उस समय की गवर्नमेन्ट को दोष देना व्यर्थ है। बीच बीच में सुनने में श्राता था कि श्रमुक जज, मुन्सिफ़ अथवा डिप्टी कलेक्टर ने हिंदी का प्रार्थनापत्र लेने से इनकार कर दिया। हमने यह भी सुना है
For Private And Personal Use Only
Page #9
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
कि थोड़े ही दिन पूर्व मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के तीन चार विद्यार्थी केवल इसी बात पर निकाल दियेगए थे कि उन्होंने परीक्षा-प्रश्नों के उत्तर नागरी लिपि में लिखे थे। फिरभी, यह मानना पड़ेगा कि अधिकारियों की ओर से कोई प्रकट विरोध नहीं था । सबसे बड़ा दोष तो वकीलों तथा मुंशियों का था । पुराने वकील अपनी लीक छोड़ना नहीं चाहते थे और धनहानि की आशंका से नए वकील साहस नहीं करते थे।
___ अगस्त १९४७ से देश का राजनीतिक वातावरण इकदम बदलगया। संयुक्तप्रान्त की सरकार ने हिन्दीभाषा तथा नागरी लिपि को प्रान्त को भाषा तथा लिपि स्वीकार कर लिया, तथा पूर्ण प्राशा है कि भारत को विधान परिषद् भी ऐसाही निश्चय करेगी।
पूरे डेढ़ सौ वर्गवाद, परिस्थिति का परिवर्तन इतना अकस्मात हुआ, कि हिंदी-प्रेमी तथा इसके कर्ताधर्ता भी किंकर्तव्य विमूढ़ होगए । संयुक्तप्रान्त की सरकार ने घोषणा करदी है कि मार्च १६४८ से प्रान्त का सारा सरकारी काम हिंदी तथा नागरी में होगा, परंतु हिंदी के शब्दभांडार में उपयुक्त शब्दों का अभाव है । पिछले कुछ वर्षों में कई विद्वानों ने न्यायालय के व्यवहृत शब्दों के पर्याय लिखे थे, परंतु उस समय यह काम व्यर्थ का परिश्रम समझा जाताथा और लोगों ने पर्याय-शब्द के स्थानपर विवरणात्मक अर्थ मात्र लिखा । इसी अभाव की पूर्ति के लिये सीतापुर की हिंदीसभा ने प्रस्तुत प्रयत्न किया है । इसकाम में कहां तक सफलता मिली है. यह तो समय ही बतलावेगा ।
For Private And Personal Use Only
Page #10
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
समयाभाव से हम जितना करना चाहते थे, उसका एक अंश भी नहीं करसके । फिरभी हमने उचित समझा कि जो कुछ अबतक हुआ है उसे जनता के सामने रखदें, और आगे के लिए काम चालू रक्खें ।
1
प्रस्तुत कोश में न्यायालयों में काम आने वाले अंगरेज़ी शब्दों और वाक्यों के हिंदी पर्याय दियेगए हैं । हमारे कुछ मित्रों का कहना था इनसे वकील तथा बड़े अफसर तो लाभ उठा सकेंगे, पर अंगरेजी न जानने वाले मुहर्रिरों तथा अन्य छोटे कर्मचारियों का कोई भला न होगा । यह संभव था कि अंगरेजी शब्द के बाद उबू पर्याय देकर तब हिन्दी पर्याय दिया जाता । पर ऐसा करने से उर्दू शब्द अकारादि क्रम में न होते, तथा उन्हें ढूँढने में जो कठिनाई पड़ती, उससे उनकी उपयोगिता कम होजाती । इसी लिये यह विचार स्थगित कर दिया गया । यदि प्रावश्यकता देखीगई तो एक उर्दू - हिन्दी कोष शीघ्र ही प्रकाशित किया जायगा ।
इस कोश का रूप स्थिर करने में कई बातों पर विचार करना पड़ा। कई मित्रों का मत था कि प्रचलित शब्दों का रूप बदलने की आवश्यकता नहीं है । कमसे कम, 'अपील', 'डिगरी' जैसे शब्द इतने चलाये हैं कि इनके पर्याय इनसे क्लिष्ट होंगे। बहुत सोच विचार के बाद हमें यह मत ठीक न जंचा । हमारी राय अन्त में यही रही कि पर्याय होना चाहिये और संस्कृतमूलक होना चाहिये । 'अपील' और 'डिक्री' जैसे शब्द ज्यों के त्यों रखदेना यों तो ठीक जान पड़ता है, पर जब इनसे 'अपीलांट', 'ऐपेलेट', 'डिक्रिटल' इत्यादि शब्द बनेंगे, तब कुछ करते धरते न बनपड़ेगा ।
>
For Private And Personal Use Only
Page #11
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
एक विचारणीय मत उन लोगों का भी है जो सरल अथवा ठेठ पर्याय चाहते हैं । १६४२ के पहले वाली कांग्रेसी सरकार ने 'झगड़' जैसे शब्दों का व्यवहार प्रारंभ किया था, परंतु हमारे मत से ये शब्द असुन्दर हैं, तथा इनको मानकर हम अहिन्दीभाषी प्रान्तों से दूर होजाते हैं ।
हम चाहते थे कि जहां तक संभव हो प्रत्येक शब्द का प्राचीन रूढ़ि पर्याय ढूंढा जाय । इसके लिए हमें मनुस्मृति, याज्ञवल्क्य स्मति, मुद्राराक्षाल, कौटित्य-अर्थशास्त्र, जातक, कथासरित्सागा इत्यादि ढूँढने पड़े। परंतु उस समय का न्याय इतना जटिल न था, और बहुत थोड़े शब्द मिले । रिक्थ, दाय, उत्तमर्ण, अधमर्ण इत्यादि हमने ग्रहण किये हैं । संभव है कि संस्कृत के बड़े बड़े विद्वान् आगे चलकर और भी शब्द ₹दु सकें। हमारा यह भी विचार था जहां संस्कृत अथवा हिन्दी का उपयुक्त रूढ़ि शब्द न मिले वहां बंगला, मराठी, गुजराती अथवा अन्य भारतीय भाषाओं का शब्द रक्खा जाय । पर इसके लिए भी जितने समय तथा बहुभावाज्ञान की अवश्यकता थी वह हममें न था । यत्र तत्र हमने ऐसा किया है । उदाहरणार्थ Procession शब्द के लिए हमें उपयुक्त हिन्दी शब्द न मिलता था । बंगला में इसके लिये शोभायात्रा' व्यवहृत होता है । हमने उसे ग्रहण कर लिया है।
___ न्यायालय-व्यवहृत शब्दों के पर्याय बनाने में एक कठिनता यह पड़ती है कि कभी कभी मूल अंगरेज़ी शब्द तथा उसके वैधानिक अर्थ में बहुत अन्तर होता है। ऐसी दशा में वैधानिक अर्थ व्यक्त करने का प्रयत्न किया गया है, यद्यपि
For Private And Personal Use Only
Page #12
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ऐसा करने में पर्याय बहुत बड़ा होगया है। हमारा विश्वास है कि कल्पित पर्याय का एक खण्ड-मात्र भविष्य में प्रचलित होकर मूल शब्द का काम देगा।
हमारे कुछ अलोचकों ने कहा कि पर्याय बहुत क्लिष्ट हैं तथा पूर्ण अर्थ व्यक्त नहीं करते। उत्तर में कहा जासकता है मूल अंगरेज़ी तथा उर्दू शब्द इनभाषाओं की जानकारी न रखने वालों के लिए पर्याय से अधिक क्लिष्ट भी हैं, और पूर्ण अर्थ भी व्यक्त नहीं करते । इन्हीं अलोचकों की यह भी आपत्ति है इन पर्यायों के प्रयोग में पुराने वकीलों, मुहरों तथा सरकारी अफसरों को बड़ी कठिनता पड़ेगी। हमने उनसे सविनय निवेदन किया कि पुराने वकीलों, मुहरि रों तथा सरकारी अफसरों ने अपने कार्यकाल में हिन्दी का कोई ऐसा उपकार नहीं किया कि वे कुछ बदले की आशा करें । हां नए वकीलों, मुहरि रों तथा सरकारी अफसरों में से अधिकांश हिन्दीभाषी हैं, और उन्हें कोई कठिनाई नहीं पड़ेगी। ___ अपने काम में हमने कितनी ही पुस्तकों से सहायता ली है। इनके दिवंगत अथवा जीवित लेखकों के प्रति हम अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं
श्री आपटे का अंगरेजी- संस्कृत कोश श्री वैद्य का संस्कृत-अंगरेज़ी कोश श्री भंडारी का अंगरेज़ी-हिन्दी कोश ना०प्र० सभा का गैज्ञानिक कोश अमर-कोश कौटिल्य- अर्थशास्त्र कथा सरित्सागर
For Private And Personal Use Only
Page #13
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जातक ( हिं० सा० सम्मेलन) श्री मोदी का मेडिकल जूरिस्पडेंस श्री चन्द्रवली पाण्डे के कई लेख (सम्मेलन पत्रिका, हिन्दी) याज्ञवल्क्य स्मृति, मनुस्मृति, इत्यादि ।
यों तो इसकार्य में हिन्दी सभा के कितने ही प्रेमियों ने भाग लिया है, परंतु अधिकतर परिश्रम निम्नलिखित सज्जनों ने किया है
श्री रामस्वरूप अवस्थी, 'रूप' श्री वंशीधर शुक्ल एम० ए०, एल-एल० बी० श्री ब्रजबहादुर अग्निहोत्री, एम० ए०, एल-एल० बी० श्री नवलविहारी मिश्र, बी०एस-सी०,एम्० बी० बी० एस० श्री गंगाधर मिश्र, बी० ए०, एल-एल० बी० श्री कमलेशचन्द्र उपाध्याय, एम्. ए. श्री कन्हैयालाल शुक्ल ___ अन्त में कुछ निवेदन हम उन सजनों से भी कर देना चाहते हैं, जिन्हें इन पर्यायों पर किएगये परिश्रम की उपादेयता में संदेह है।
यह न समझना चाहिये कि ये पर्याय संपूर्ण हैं, अथवा इनमें सुधार नहीं किया जासकता । सुना है कि संयुक्तप्रान्त की सरकार ने नागरीप्रचारिणी सभा तथा हिन्दी साहित्यसम्मेलन से भी यह कार्य करने का अनुरोध किया है। यह भी सुना है कि बरेली, झांसी तथा अन्य स्थानों में भी कई सजन इस सम्बन्ध में परिश्रम कर रहे हैं । जहां इन सबके बड़े बड़े प्रयत्न हैं, वहां हिन्दी सभा का भी यह एक छोटासा प्रयत्न है, और यदि इसके द्वारा भावी पर्यायकारों को कुछभी सहायता
For Private And Personal Use Only
Page #14
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Aargarya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मिली, तो हम अपना परिश्रम सफल समझेगे।
कुछ लोग अबभी हिंदुस्तानी का स्वप्न देख रहे हैं । हमें बड़ी प्रसन्नता होती, यदि हिंदुस्तानी अथवा ठेठ बोली में पर्याय बनाना संभव होता । पर इसप्रकार के शब्द यदि बनाने हैं, तो किसी 'क्लैसिकल' भाषा को भित्ति पर ही ऐसा संभव है । अंगरेज़ी बड़ी उन्नत लाषा है, पर उसका कितना काम लैटिन और ग्रीक के बिना चलसकता है ? वर्तमान परिस्थिति में यदि हम चाहते हैं, कि हमारे शब्द भारत भर में समझे जाय, तो हमें संस्कृत का आधार लेना पड़ेगा । कुछ ही दिन पहले उड़ीसा के गवर्नर श्री काटजू ने तो संस्कृत को भारत की राष्ट्रभाषा का पद देने का सुझाव दिया है । श्री काटजू का स्वप्न सफल होने में स्पष्ट कठिनाइयां हैं, पर संस्कृत-मूलक हिंदी तो भारत की राष्ट्रभाषा होकर रहेगी।
यही नहीं । अपने आप को हीन समझने के भाव हम यदि एक क्षण के लिये छोड़ सकें , यदि हम देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता पर दृष्टि डालें, यदि हम जान लें कि भारत की तीसकरोड़ में से पचीस करोड़ जनता हिंदी अथवा उससे संबद्ध भाषाएं बोलती और लिखती है, तथा शेष ५ करोड़ का भी संस्कृत द्वारा उससे स्पष्ट सम्बन्ध है, यदि हम यह भी जान लें कि संस्कृत और फ़ारसी में, तथा संस्कृत
और ग्रीक-लैटिन में मूल सम्बन्ध रहा है, और अन्त में यदि हम यह न भूलें कि जापान, चीन, बरमा, लंका आदि के सत्तर करोड़ निवासी बौद्ध संस्कृति के कारण हमारे बहुत निकटस्थ हैं, तो हम देखेंगे कि हमें एक माप्य समय के भीतर हिन्दीभाषा तथा नागरी लिपि को सारी पथिवी की अन्तर
For Private And Personal Use Only
Page #15
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
राष्ट्रीय भाषा तथा लिपि बनाने का स्वप्न देखने का अधिकार
प्रस्तुत पुस्तक की विक्री की कुल आय हिन्दी सभा की होगी । जानबूझ कर प्रत्येक पृष्ठ में एक ही कालम रक्खा गया है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर पर्यायों में परिवर्तन इत्यादि लिखने की जगह रह जाय ।
नवलबिहारी मिश्र
मंत्री, हिन्दी सभा
मीतापुर १०-१२-४७
For Private And Personal Use Only
Page #16
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
For Private And Personal Use Only
Page #17
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Abadi-बस्ती, वसति
Abandon- स्वत्व - श्याग
Abandoning (of infants) - शिशु - अपत्याग Abatement of suit - वादसमाप्ति
Abdomen- उदर
Abduction-अपहरण'
Abetment - दुरुःसाहन
Abettor - दुरुःसाहक
Abeyance - निर्णयापेच्य स्थिति
Abortion - गर्भस्राव
Abortion, accidental - गर्भस्राव, आकस्मिक Abortion, criminal - गर्भस्राव, दंडनीय
Abortion, induced - गर्भस्त्राव, कृत्रिम Abortion, justifiable - गर्भस्राव, वैध
Abortionist गर्भस्रावक
Abrasion-त्वकछेद
Abrogation-निरसन
Abscond- अपक्रमण करना
Absent - अनुपस्थित Absolute - पूर्ण, श्रवाध
Absolve-मुक्त करना
Abstract -सार, सारांश
Abuttals- चतुःसीमा
Accede - स्वीकार करना
A cceptance - स्वीकृति
For Private And Personal Use Only
Page #18
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
i
Access - प्रवेश, पहुँच
Accessory - सहायक Accident - श्राकस्मिक दुर्घटना, संयोग
Accidental - श्राकस्मिक
Accomplice- पाप सहाय, अनुषंगी Account - लेखा, गणना, अभिगणन, खातः
Account-book बहीखाता
Accretion - भूसंवद्ध न
Accrue - वृद्धि, उत्पन्न होना Accumulation - संचय
* Accusation-अभियोजन Accused- श्रभियुक्र Acid-अम्ल
Acid, corrosive- विलयक, अम्ल
Acid, mineral - खनिज, अम्ल
Acid, organic - जैव, अम्ल
Aaid, strong - तीव्र, अम्ल Acknowledge - स्वीकार करना Acknowledgement-प्राप्ति-स्वीकार
Acquire - प्राप्त करना
Acquiscence - सहमति, मौन सम्मत
Acquisition- प्राप्ति
Acquit- दोष-मुक्त करना
Acquittalदोष-सुक्रि
Acre - एकद (भूमाप)
For Private And Personal Use Only
Page #19
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Act - विधान, कार्य Action - कार्य, अभियोग Action, cause of - वादहेतु Actionable claim - वादयोग्य स्वयाचन Actionable wrong- वादयोग्य अपकार Active - सक्रिय
Active confidence स्वभाव - सिद्ध विश्वास Actual वास्तविक
Additional pleas - प्रतिरिक्त कथन
Adduce- प्रस्तुत करना
Adequate - पर्याप्त
Adjacent - निकटस्थ
Adjective Law- गौण विधान पूरक विधान
Adjoining-समीपवर्ती
Adjournment- स्थगित करना, स्थगन
Adjudge - निर्णय करना
Adjustment - समाधान
Administer, cath - शपथ संयोजन
Administration - शासन प्रबंध, संपत्ति प्रबंध
Administrator - शासन प्रबंधक
Admissible: ग्राह्य
Admissibility of evidence - साक्ष्य ग्राह्यता. Admission - स्वीकरण
Admitted स्वीकृत
Admonition - भर्त्सना, चेतावनी
For Private And Personal Use Only
Page #20
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Adoption-दत्तक ग्रहण Adult-प्रौढ़, वयस्क Adulteration अपमिश्रण Adultery-पर-पत्नी-व्यभिचार, पर-स्त्री-गमन Advalorem-मूल्यानुसार Advance-अग्रिम Advantage-सुविधा Adverse-forening Adverse party-विरोधी पक्ष, विपक्ष Adverse possession-विरुद्धाधिकार Advertisement-विज्ञापन Advice-परामर्श Affidavit-शपथ-पत्र Affiliation-अनौरस-निर्वाह-दायित्व Affinity-आत्मीयता Affirmative-स्वीकारात्मक Affirmation-धर्माधीन कथन Affray-द्वंद्व Age-श्रायु Age, viable-जीवनीय आयु Agent-प्रतिनिधि, अढ़तिया Aggravate-गुरुतर करना Aggrieved-दुखित, अतुष्ट Aggregate-एकत्रित Agnate-सगोत्र
For Private And Personal Use Only
Page #21
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Agreement-स्वीकार पत्र Agricultural holding-कृषि संपत्ति Agriculture-कृषि Agriculturist-कृषि-जीवी Alias-उपनाम Alibi-अन्यत्र उपस्थिति Alien-fa gaita Alienate-हस्तांतरण करना, स्वत्वार्पण Alienation स्वत्व हस्तांतरण Alkali-क्षार Allegation-कथन Alluvial land कछार भूमि Alternative-वैकल्पिक, विकल्प Amalgamation-एकीकरण Ambassador-राजदूत Ambiguous-उभयार्थक Amend-संशोधित करना Amendment-संशोधन Amentia-वालिशता Amnesty-क्षमाघोषणा Amount-परिमाण Amount of rent, annually payable वार्षिक कर,
अथवा किराया Analysis-विश्लेषण Anarchy अराजकता
For Private And Personal Use Only
Page #22
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Ancestor - पूर्वज Ancestral property - पैत्रिक संपत्ति Ancient- प्राचीन
Animus - प्रेरक भाव
Annoyanice- खीझ, उतेजन Annual - वार्षिक
Annul - निरसन करना
Anonymous- नामरहित
Antecedents- पूर्ववृत्त
Anterior - सम्मुख पृष्ट
Anticipatior:- प्रत्याशा
Anus-गुदद्वार
Apology- क्षमा याचना
Apoplexy - पक्षाघात
Apparant प्रकर
Appeal - पुनविचार प्रार्थना
Appear - समक्षागस, उपस्थित होना
Appearance-उपस्थिति
Appellant - पुनविचार-प्रार्थी
Appellate Court - पुतविचार-न्यायालय
Applicable - प्रयोज्य
Applicant-refi
Appointment-fayfa Apportionment - सानुपात विभाजन Apprehension- शंका, वंदीकरण
For Private And Personal Use Only
Page #23
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Apprentice-पदशिक्षार्थी Appropriation-उपयोग Approver-क्षमाप्राप्त साक्षी Appurtenance-यानुषांगिक पदार्थ, उपांग Arable-वेतो के योग्य Arbitrary-स्वेच्छाचारी Arbitration-माध्यस्थ्य, पंचायत Arbitrator-मध्यस्थ, पंच Area-नेत्रफल Areola-स्तनमंडल Argue-विवाद करना Armed-सशस्त्र Arms Act-शस्त्र-विधान Army Act-सेनाविधान,सैन्यविधान Arrears-अवशेष Arrest-चंदीकरना, निरोध, निग्रह Arsenic-संखिया Arson-क्षति कारक दाह Articles of association-संघ-नियम Ascendants-पूर्वज Asphyxia-श्वास निरोध Assault-प्रहार, अाक्रमण Assembly-मंडल Assent-सहमति Assertion-प्रतिपादन
For Private And Personal Use Only
Page #24
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Assess-कर-निर्धारण करना Assessment- कर निर्धारण Assessor-न्याय सहकारी, परामर्शदाता Assets-रिक्थ Assign-समर्पण निर्देश करना Assignee-समर्पण निर्देश ग्रहीता Assignor-समर्पक Assumption-ग्रहण Attachment-प्रासेध Attainment of majority-वयस्कत्व प्राप्ति Attempt-प्रयत्न,कुप्रयत्न Attestation-प्रमाणीकरण Attested-प्रमाणीकृत Attesting witness-प्रमाणित करने वाला साक्षी Auction-घोषविक्रय Auction purchaser-घोषविक्रय-क्रेता Audit-आय-व्यय-निरीक्षण Authorised - अधिकृत Authority-अधिकार-शकि, अधिकारी Author of the trust-न्यास निर्माता Average-मध्यमान . Award-मध्यस्थ निर्णय Bad debt-अप्राप्यऋण, बट्ट खाते का धन Bad livelihood-अपजीविका Bail-प्रतिभूकरण (क्रि०) प्रतिभू (सं.)
For Private And Personal Use Only
Page #25
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Bail (released on)-प्रतिभू-मुक्त, प्रतिभूत Bailable-प्रतिभाव्य, प्रतिभूति योग्य Bail bond-प्रतिभू-पत्र Bailee-निक्षेप ग्रहीता Bailment-निक्षेप Bailor-निक्षेपी Balance-शेष Balance sheet-प्रायव्यय-विवरण पत्र Bankrupt-ऋणशोधनाक्षम Bar-अभिभाषक संघ . Bar council-अभिभाषक सभा Bar to further suit भावीवाद का निषेध Barred by limitation-अत्यवधि Barter-वस्तु विनिमय Basis-आधार Bastard-कौलटेय, जारज, विजात Belief-विश्वास Below par बट्ट से Benami-अनाख्यात Bench-न्यायाधीश-वर्ग Beneficial enjoyment and interest--हितकरभोग
तथा हिताधिकार Benificiary-हिताधिकारी, उपकृत Benefit-लाभ, हित Bequeath-उत्तरदान करना Bestiality-पशुशीलता
For Private And Personal Use Only
Page #26
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Bet- जुत्रा Betrothal-सगाई Bid-मूल्योद्घोष Bigamy-द्विपत्नी करण Bilateral Contract-परस्पर वाफ निश्चय . Bill-पत्र, लेख, हंडी Bill of exchange-विनिमयपत्र Binding-पालनीय Bladder-वस्ति Blank cheque कोरी हुंडी Blister-स्वस्फोट Blood-रक Blood, arterial-धमनीय रक B'ood, corpuscles-रक्राणु Blood, menstrual-777 Blood, venous-शिरारक Blunt weapon-धारहीन अस्त्र Board of revenue-राजस्व समिति Bonafides-ATHTAT
Bond-प्रतिज्ञालेख्य 'Bone-अस्थि Bone ossification अस्थिसास्करण Bonus-लाभांश Boundary pillar-सीमास्तम्भ Brain-मस्तिष्क
For Private And Personal Use Only
Page #27
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
११
Brain compression-मस्तिष्क-संपीडन Brain concussion-मस्तिष्क-संक्षोभ Brain contusion--मस्तिष्क-मर्दन Brain laceration मस्तिष्क-निर्भेद Breach-भंग Breach of contract-वाक-निश्चय-भंग, अनुबंध-भंग Breach of peace-stifaa Breach of trust-निक्षेप-भंग Bribery-उत्कोच, उपायन, घूस Brief-विवाद-पक्ष Broker-सत्री Brothel-वेश्यालय, कुटनीगृह Bruise-पिञ्चन Braise, accidental-आकस्मिक Bruise, antemortem-मरणपूर्व Bruise, postmortem-मरणोत्तर Buoyancy-प्लवनशीलता Burden of proof-प्रमाणभार Burgler-संधिचौर Burglary-संधि चौर्य, अभिहार 'Business-कारबार
Bye-election-उपनिर्वाचन Bye-laws उपनियम Calamities-दैवीप्रकोप Calculate-गणना करना
For Private And Personal Use Only
Page #28
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
૧૨ Calendar year-आंग्ल वर्ष Camera meeting-कक्ष समिति Canal-कुल्या, नहर Cancellation-अपाकरण Candidate-प्रत्याशी, पदाभिलाषी Capacity-क्षमा, सामर्थ्य Capita distribution-समान वितरण Capital-पूंजी Capital punishment-प्राणदंड Carrier-वाहक Cartilage-उपास्थि Case-अभियोग - Casual-आकस्मिक Catalogue-सूचीपत्र Cattle lifting-पशुअपहरण Cause कारण, प्रयोजन Cause of action-विवाद-कारण Cause, just-VESPITETET Censure-निंदा Census-जनगणना Certificate-प्रमाणपत्र Certified copy-प्रमाणीकृत प्रतिलिपि Cess-विशेषकर Challan-प्रेषण. Charge-अभियोग
For Private And Personal Use Only
Page #29
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१३
Charge sheet- अभियोग पत्र
Charges - श्रवन्यास Charities (public) - सार्वजनिक दान
Chart - रेखा - पत्र
Cheat - प्रतारण, धूर्त, धूर्तता करना
Chemical examiner- रसायन परीक्षक
Chief court - प्रधान न्यायालय
Child marriage restraint act वालविवाह निरोध
विधान
Cicatrix - रूदक्षत
Circle rate - मंडल प्रमाण
Circular - परिचालित पत्र Circulate - परिचालित करना
Circumstance - परिस्थिति
Circumstantial - यथास्थित
Circumvention - प्रवचना
Cite- उद्धरण करना Citizen - नागरिक
Citizenship - नागरिकता
Civil court - नागरिक न्यायालय
Civil law - नागरिक विधान
Civil list - अधिकारियों की सूची
Civil procedure code- नागरिक - विधान- सरखि-संहिता Civil responsibility - नागरिक दायित्व
Civil suit - नागरिक वाद
For Private And Personal Use Only
Page #30
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Civil war-गृहयुद्ध Claim-स्वयाचन Clainant-स्वयाचक Class वर्ग Classification-वर्गीकरण Clause-पद 140 Clieni-पक्ष्य, व्यवहारी Clitoris-भगांकुर Clog on redemption-मोक्षण प्रतिरोध 'Closure-विवादांत Club-गोष्ठी Clue-सूत्र Co-accused-सहअपराधी Coalition-सहयोग
Code-सरणि-संहिता • Codicil-मृत्यु-उपपन्न
Coertion-निग्रह Co-executor-सहनिष्पादक Cogent-निश्चयाभक Cognates-भिन्नगोत्र Cognizable-अनुसंधेय Cohabitation-सहवास Coin-मुद्रा Collateral-आनुषंगिक Collusion-कूट-संवेद, कपट मंत्रणा
For Private And Personal Use Only
Page #31
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Come into force-प्रयोग में पाना Comnientary-टीका, भाष्य Commission-farmanizatat Commit for trial-विचारार्थ प्रेषण Commitr.cnt-प्रेषण Commodity-पण्य Common intent-सम्मिलित अभिप्राय Communal-सांप्रदायिक Communication-संवहन Commutation-(कर) परिवर्तन, परिणति Company-श्रेणी, व्यापार समिति Compare-तुलना करना Compatiblc-अविरुद्ध Compel-वाध्यकरना Compensation-siapia Conpete--तियोगिता करना Competent authority-सामर्थ्याधिकार Competent court-समर्थ न्यायालय Conplainant-अभियोका Complain:-अभियोग Compliance-पालन Compound-संधि करना Compound interest-चक्रवृद्धि Compoundable-संधेय Compromise-सामोपचार
For Private And Personal Use Only
Page #32
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१६
Compulsory अनिवार्य Computation - गणना Communications- संवाद
Communications, privileged - अधिकार - विशिष्ट संवाद
साधिकार संवाद
Communications professional-वृत्ति सम्वन्धी संवाद Concealment of crime- अपराध-प्रच्छादन, अपराध - गोपन Conciliation - विरोध-शमन
Conclusive proof - श्रखंड्य प्रमाण
Concubine--उपस्त्री
Concurrent judgment - सम्मतिपूर्व निर्णय
Concurrent sentence - सहचारी दंड, युगपद् दंड
Concurrent jurisdiction- सहाधिकार-क्षेत्र
Condemn - दंड देना, निंदा करना
Condition - अभिसंधि, प्रतिबंध, दशा
Condition precedent - पूर्व निर्दिष्ट श्रभिसंधि
Conditional sale-सप्रतिबंध विक्रय
Conditional transfer- प्रातिबंधिक परावर्तन
Conduct - आचरण, परिचालन करना
Confidential --गोपनीय
Confinement - अवरोध, प्रसवकाल
Confess - अपराध अंगीकार करना
Confession अपराध अंगीकरण
Confession, to exto:t - बलात् अपराध अंगीकार कराना
Confession, to retract
zârgfà supera
For Private And Personal Use Only
Page #33
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Confiscation-नि:स्वोकरण,राजापहरण, राजसात् करण. Conflicting-परस्पर विरोधी Confusion-संभ्रम, अस्तव्यस्तता Congenital disease जन्मज रोग Conjugal-वैवाहिक Connivance-अक्षिसंकोचन Censanguine brothers-वैमात्र भाई Consanguinity-सगोत्रता Conscientious-विवेकयुक्त Consecutive-क्रमानुगत Consent सहमति Consent, age of-सहवास-सहमति-वय Consent decree-सहमति-निर्णय Consequential relief-परिणामी उपशम Consideration हेतु, प्रतिदान Consignee-प्रतिग्रहीता Consignor-प्रेषक Consignment-प्रेषित वस्तु Consistent अनुरूप Cansolidation of land and suit-वाद अथवा भौम्य
समाहरण Conspiracy-पड्यंत्र Constituency-निर्वाचन क्षेत्र Constitution-farar Constitutional-वैधानिक
For Private And Personal Use Only
Page #34
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Constructive-रचनात्मक, विधायक Consultation-विमर्श Consumer-उपभोक्ता Contagious-स्पर्शज Contemporaneous-समकालीन, सुगपत Contempt-अपमान Contest-प्रतिवाद Context-प्रसंग Contingent-आगंतुक व्यय, प्राणातिक व्याप Contingent interest-सप्रतिबंध अधिकार Contingent contract-संयोगिक अनुबंध Continuous running of time-तारतम्यावधि Contraband-aicia Contract-वाकनिश्चय, अनुबंध Contract, grant-सम्पन्ति का वाक्निश्चय, अनुबंध Contract, disposition of pr perty-प्रदान तथा
अन्य विन्यास (विनियोग) Contradict-पातिकूल्य निदर्शन Contradiction-प्रातिकूल्य Contrary-fausta Contravene-उल्लंघन करना Contribution-अंशदान Control-नियंत्रण Controversy-विवाद Conversion-धर्म-परिवर्तन, परिवर्तन
For Private And Personal Use Only
Page #35
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Convict-अपराधी ठहराना, अपराधी Conviction-अपराध-सिद्धि Co-operative society-सहकारी समिति Co-owner-सहस्वामी Co-parceners-संसृष्ट Co-partnership-सहभागित्व Co-plaintiff-सहवादी Copy right-प्रकाशन-स्वामित्व Corporal punishinent-शारीरिक दंड Corpse-शव Correction slip-शुद्धि-पत्रक Correspondence--पत्र-व्यवहार Corroboration-समर्थन, पुष्टि Corroborative evidene-समर्थक साक्ष्य Corrupt practices-भ्रष्टाचरण Co-security-सह-प्रतिभ Co-sharer-सह-भागी Cost-मूल्य, व्यय Co-tenant-सह-कृषक Counterfeiting coins-कपट-मुद्रा-करण Counter foil-दूसरी प्रति Course of business-व्यापार-व्यवहार-क्रम' Court न्यायालय Court, chief-प्रधान-न्यायालय Court ee-न्याय-शुल्क
For Private And Personal Use Only
Page #36
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२० Court, high-उच्च न्यायालय Court martial-सैधिक न्यायालय Court of arbitration-पंच-न्यायालय Court of first instance-प्राथमिक न्यायालय Court of sessions-विशिष्ट-, सत्र न्यायालय Court of wards act-रच्य-समिति-विधान Covenant-प्रतिश्रुति Cranium कपाल Credit-साख, उधार Creditor-उत्तमर्ण Crime-अपराध Criminal-सापराध, अपराध सम्वन्धी, अपराधी Criminal breach of trust-सापराध-विश्वास-घात,
दंडनीय विश्वासघात Criminal conspiracy-सापराध षडयंत्र Criminal court-दंड-न्यायालय Criminal force-सापराध-वलप्रयोग Criminal intimidation-सापराध भय-प्रदर्शन Criminal law-दंड-विधान Criminal misappropriation-सापराध दुरुपयोग Criminal procedure code दंडविधान-सरणि-संहिता Criminal trespass-सापराध अतिक्रम Criminal trial-दंड-विचार Criminal tribe अपराधशील जाति Cross-decree-afafaruta
For Private And Personal Use Only
Page #37
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Cross-examine-परिप्रश्न करना Culpable homicide, amounting to murder
हत्यानुरूप दंडनीय नरवध Culpable homicide, not amounting to murder
हत्या प्रतिरूप दंडनीय नरवध Culprit-दोषी Cumulative-एकत्रित Current-प्रचलित Custody-कारानिरोध, संरक्षण Custom-श्राचार, रीति Customary easement-लौकिक सुखाधिकार Cutis ansarina-हंसत्वचा Dacoity-दुर्दस्युता, डकैती Damage क्षति, हानि Damages-क्षति-पूर्ति Danger-संकट, भय Dangerous-संकट-जनक, भयप्रद Data-आधार Day-book-दैनन्दिनी Dead body-शव Dead-born-मृतजात Deadlock-गति-अवरोध Deadly-घातक Dealings-व्यवहार, लेनदेन Death-मृत्यु
For Private And Personal Use Only
Page #38
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२२
Debarred - निराकृत Debenture - दीर्घकालीन ऋण-पत्र
Debit - नामे बाकी
Debt ऋण
Debtor- ऋणी, अधमर्ण
Debuttor property - देवोत्तर- सम्पत्ति Deceased - स्वर्गवासी, मृत भृतक
Deceit - प्रवंचना
Decennial settlement - दशवार्षिक प्रबंध Decision - निर्णय
Decision, pending the निर्णय होने तक
Declaration - घोषणा, ज्ञापन
Declaratory suit - स्वत्व ज्ञापक वाद, अधिकार घोषक वाद
Decompsition- विगलन
Decree - निर्णय, निर्णय करना
Decree-holder - निर्णय-ग्रहीता
Decree, preliminary - प्रारंभिक निर्णय
Dedicate - समर्पित-करना
Deduction - कमी
Deed- लेख
Deem - समझना
De facto - वास्तव में
Defamation - मानहानि Defame - मानहानि करना
Defeat - निष्फल करना
For Private And Personal Use Only
Page #39
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
'Defect दोष Defence-प्रतिवाद Defend-प्रतिवाद करना Defendant-प्रतिवादी 'Deferred dower-अप्रस्तुत यौतुक Deliance-अवज्ञा Deformity-वैरूप्य Deformity, acquired-अधिगत वैरूप्य Deformity, congenital-जन्मज वैरूप्य Deficiency-कमी Deficit-घटी, न्यूनता Definition-परिभाषा Defraud-कपट करना, धोका देना De jure-नियमतः Delay-विलम्ब Delegate-व्यादिप्ट करना Delegation-व्यादिष्ट प्रतिनिधि Delerient poisons-भ्रामक विष Delerium-भ्रान्तमति, चित्तभ्रम Delerium tremens-सुराभ्रम Delivery-प्रसव Delusion-विभ्रम Demand-मांग Demarkation-सीमा-निर्धारण Demeanour-व्यवहार. चेष्टा
For Private And Personal Use Only
Page #40
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Dementia-निक्षेप Demolish-विध्वंस करना, गिराना Demurrage-विलम्ब-शुल्क Denial, specific-विशिष्ट अस्वीकृति De novo-पुनरारम्भ Department-विभाग Departmental order-वैभागिक आज्ञापत्र Dependent-आश्रित Deponent-perferat Deposit- धरोहर Deposition-कथन . Deprive-वंचित करना Deputetion-प्रतिनिधिवर्ग, शिष्ट-मंडल Deputy-उप Derive-प्राप्त करना Descendant-वंशज Descent-वंश Deserving-पात्र Design बनावट Designation-पद Destination-निर्दिष्ट स्थान Destruction-नाश Details-विवरण Detain-कारानिरोध करना Detect-निरूपण
For Private And Personal Use Only
Page #41
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२५ Detective-गुप्तचर Detention-कारा निरोध Determinable-fareas Determination-निश्चय, निरूपण Deterrent-faareas Development-संवर्द्धन Device-युक्ति Devolution-अवतरण Diary-दैनंदिनी Dictum-सिद्धान्त Difference-अन्तर, भेद Digest-सार Direction-निर्देश Direckly-प्रत्यक्ष Director-संचालक Disability-अयोग्यता Disappoint-निराश करना Disarm-निःशस्त्र करना Discharge-अपराध-निस्तार करना Discharge or salisfaction of a decree
निर्णय का विसर्जन अथवा उसकी सन्तुष्टि Disciplinary-अनुशासनात्मक Disclaim-अस्वीकार करना Discontent-असंतोष Discount-बट्टा, मिती कांटा
For Private And Personal Use Only
Page #42
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Discretion-विवेक Discretionary-विवेकाधीन Discriminate-भेद करना Discuss-तर्क करना Disgraceful-अपयश-कारक Dishonour-अपमानित करना Disinherit-दायहीन करना Dismiss-कार्य विरत करना, निराकरण करना Dismissal-कार्य-विरति, निराकरण Disobedience-अवज्ञा Disorder-अव्यवस्था Disperse-विच्छन्न करना, अथवा होना Disposal-व्यवस्थापन Dispossession-स्वचाधिकार-वंचन Dispute-विवाद, झगड़ा Disqualification-अयोग्यता Dissent-असहमति, भिन्न मत Dissolution-भंग, विच्छेद Distillery-मद्य-निष्कर्ष शाला, शंडा Distribution--वितरण Disturbance-उपद्रव Divorce-विवाह-विच्छेद Doctrine-सिद्धान्त Document-लेख पत्र Documentary evidence-ferrea TATTI
For Private And Personal Use Only
Page #43
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Domiciled-नागरिकता प्राप्त "Dominant tenement-प्रधान स्थान Donation-दान Donee-प्रति-ग्रहीता Donee, universal-सर्वस्व प्रतिग्रहीता Donor-दाता Dorsal-उपरि पृष्ठ Doubtful debt-संदिग्ध ऋण Dower-यौतुक Draft-अालेख Drowning-निमजन Due-प्राप्य, लेना Duely-यथा-विधि Duration--अवधि Duty-धर्म, कर्तव्य, कर Duty, export-निर्यात कर Duty, import-अायात कर Duplicate-प्रतिलिपि, पुटीकरण Dwelling house-निवास-स्थान, 'निवास-गृह Dying-declaration-मृत्युकालीन प्रस्थापन Earnest money-सत्यापन (बयाना) Easement-भोगाधिकार Easement, apparent-प्रत्यक्ष भोगाधिकार Easement, continuous-सतत भोगाधिकार "Easement, customary-रूढ़िगत भोगाधिकार
For Private And Personal Use Only
Page #44
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२८ Easement, discontinuous-असतत भोगाधिकार Easement, disturbance of-आवश्यक-सौविद्धि में विघ्न Easement, negative-निषेधात्मक-भोगाधिकार Easement, non apparent-अप्रत्यक्ष भोगाधिकार Easement, extinction of-आवश्यक सौविद्धि की समाप्ति Easement of necessity-आवश्यक सौविद्धि Easement, suspention of-श्रावश्यक सौविद्धि का स्थगन Easement, permanentस्थायी भोगाधिकार Edition-संस्करण Editor-संपादक Education-शिक्षा Educational-शिक्षा-संवन्धी Efface-मिटाना Effect-प्रभाव Effects-संपत्ति Effective-प्रभावोत्पादक Effort-प्रयास Ejectment-निष्कासन Egress-fareaster Elapse -व्यतीत होना Elder branch-ज्येष्ठ-शाखा Election-निर्वाचन, अभिनिर्वाचन Election, direct-प्रत्यक्ष निर्वाचन Election expence-निर्वाचन-व्यय Election, indirect-अप्रत्यक्ष निर्वाचन
For Private And Personal Use Only
Page #45
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२६
Election, invalid - अनियमित निर्वाचन Election objection - निर्वाचनापत्ति Election petition - निर्वाचन- विचार - प्रार्थना-पत्र Electoral roll - निर्वाचक नामावली
Electorate- निर्वाचक वृन्द
Eligible उपयुक्त, योग्य Elopementव्यपसर्पख
Elucidate- स्पष्ट करना
Emancipation मुक्ति
Hmbankment - बांध
Emasculation - पुंस्त्व हरण
Embarass - उद्विग्न करना, अड़चन डालना
Embezzle- हड़प जाना
Employ - नियुक्त करना Employee- नियुक्त
Employer - नियोजक
Employer's liability - नियोजक दायित्व
Employment - नियुक्ति
Enactment - विधायन
Enclosure - संवद्ध घेरा
Encourage - उत्साहित
Encroach - अधिकारापहरण, आत्मसात्करण
Encumbered - ऋण प्रस्त
Encumbrance-भार
nt-वृत्तिदान
करना
For Private And Personal Use Only
Page #46
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Endorsement-प्रमोदन, प्रमाणी करण Enforceable-वाध्य, प्रवर्तनीय Enforcement of decree-निर्णय-प्रवर्तन अथवा निष्पादन Enforcement of liability-दायित्व-प्रवर्तन अथवा निम्पादन Enhance-वर्द्धन, वृद्धि करना Enhancement of punishment-दण्ड-वर्द्धन Enhancement of rent-कर-वर्द्धन Enjoy-उपभोग करना Enrol-सूचीबद्ध करना Enquiry-जांच Ensue-घटित होना Entangle-उलझा देना Enter-प्रवेश Entertain-ग्रहण-करना Entice-विलोभन Entitled to-अधिकारी होना, करना Entrust-निक्षेप करना Entry-प्रवेश, लेखा Entry in account books of public record
बही अथवा सार्वजनिक लेख-पत्र में उल्लेख Epilepsy-अपस्मार Epiphysis-संलग्नास्थि Equilibrium-सन्तुलन Equitable-सुनीतियुक्त Equitable set off-समदर्शी प्रतिस्वत्व
For Private And Personal Use Only
Page #47
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Equity-समदर्शी न्याय Equity of redemption-बंधक-मोचनाधिकार Erroneously-भूल से Escheat-उत्तराधिकार-हीन संपत्ति Essential-आवश्यक Establish-स्थापित करना Establishment-कर्मचारी वर्ग Estate-संपत्ति Estimate-अनुमिति करना, प्रांकना Estoppel-पूर्वापेक्षित गत्यावरोध Evade-टाल मटोल करना Evasive denial-वक्रोत्तरीय अस्वीकृति Evict-प्राधिपत्य-च्युत करना Evidence-साक्ष्य , Evidence, cirumstantial-यथास्थित साक्ष्य Evidence, direct-प्रत्यक्ष साक्ष्य Evidence, hearsay-श्रुतानुश्रुत Evidence, indirect-अप्रत्यक्ष साक्ष्य Exact-यथार्थ Exaction-आहरण Examination-in-chief-मुख्य निवेदन-प्रश्न Examine-यानिवेदन करना Example-उदाहरण Exceed-बढ़ जाना Exception अपवाद
For Private And Personal Use Only
Page #48
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
३२
Exchange-fatamata Excise-उत्पादन कर Excite-उत्तेजित करना Exclusion-वर्जन Exclusion of evidence-साक्ष्य का निराकरण Execute-निष्पादन करना । Execution of a document-लेख-पत्र-लेखन Executive-प्रवन्ध, कार्य कारिणी Executor-निष्पादक Exemplary-उदाहरणीय Exempt क्षमित Exercise-प्रयोग करना Exhumation शवोत्खनन Existing-विद्यमान Ex office-पदानुसार Exorbitant-अत्यधिक Exonerate भार हटाना Exparte-एक पक्षीय Expectation of life-अपेक्षित आयु Expendient-उचित Expert-विशेषज्ञ .Expire-समाप्त होना Explanation-सष्टीकरण Explicit-स्पष्ट Explosive-विस्फोटक
For Private And Personal Use Only
Page #49
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Export-निर्यात Express-ज्यक Exproprietary-स्वामित्व-व्युत Expulsion-निष्कासन Extenuate कम करना • Extortion वलात् ग्रहण
Extract-उद्धरण Extradition-अपराधी-समर्पण Extra-ordinary-असाधारण Eye-witness-प्रत्यक्ष दर्शी, चानुष-साक्षी Fabricate-कपट रचना करना Fabricated evidence कूट सापय, कृत्रिम साक्य Face value-प्रत्यक्ष मूल्य Fact-तथ्य Fact, forming part of the same transaction
तथ्य जो एक ही व्यापार के अंग हैं Fact-in-issue-निर्णेय तथ्य Facts which are occasion, cause or effect of the fact in issue-तथ्य, जो निलंय तथ्य के प्रसंग,
कारण अथवा कार्य हैं Failure-असफलता Fair-न्याय-संगत Fallacy-भ्रान्ति False-मिथ्या False and frivolous-मिथ्या तथा तुन्छ
For Private And Personal Use Only
Page #50
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
False entry-मिथ्या लेखा False or vexatious claim or defence
मिथ्या अथवा उद्वेग जनक स्वत्व-याचना, अथवा
वादोत्तर Family arrangement-पारिवारिक-प्रबंध Family members-परिवार सदस्य Famaily pedigree-वंश-वृक्ष, पारिवारिक वंशावली Family usage-पारिवारिक कुलाचार Fasli कृषि-वर्ष Fatal-घातक Fault-afa Favour-अनुग्रह, कृपा Federation-संघ Fee-शुल्क Felony-taariferat Femur-जंघास्थि Fetters-निगड, बेड़ी Fictitious-काल्पनिक, मिथ्या Fiduciary-न्यासिक, विश्रब्ध Field-book-क्षेत्र पुस्तक Fight कलह Figures-अंक File-संवद्ध पत्रावली, पत्र-संग्रह, पत्रावली File-न्यस्त रहे Final-अन्तिम
For Private And Personal Use Only
Page #51
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Finance-अर्थशास्त्र Fine-अर्थ-दण्ड Finger print-अंगुलि-मुद्रा Finger print bureau-अंगुलि-मुद्रा-अन्वेषणालय Fire arms-आग्नेयास्त्र Fire works-स्फुलिंग-क्रीडा First aid-प्रारंभिक-चिकित्सा First hearing-प्रथम प्रार्थनाश्रवण First information report-गारंभिक अपराध सूचना Fit-उचित Fit of passion-आवेश Fix-निश्चय करना Fix a notice-सूचना समायोग Flaccidity--fferat Flag-पताका Flaw in title-अधिकार में त्रुटि Flimsy-आधार हीन, निर्वल, निःसत्व Floating capital-चल-! यी Fluctuate-अस्थिर होना, उतार चढ़ाव होना Fluctuation-अस्थिरता Foetus-भ्रण Follow-अनुसरण करना Forbid-वर्जन करना Foreclosure-परिक्रय-प्रतिरोध Foregone conclusion-पूर्व निश्चित-निष्कर्ष
For Private And Personal Use Only
Page #52
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Foreign body-विजातीय Foreign judgment--facent forum Foresight-दूरदर्शिता Forfeiture of bond-बन्धच्युति Forfeit-अपहृत करना, राजसात् करना Forgery-कूट लेख, काट लेख Forgive-क्षमा करना Form-रूप, आदर्श पत्र Forma pauperis-अकिंचन रूप Formal-साधारण, सनियम Formality-वाह्य उपकरण, उपचार Forward-प्रवर्तित करना Fracture-अस्थि-भंग Fracture, compound-अस्थि-भंग, यौगिक Fracture, simple-अस्थि-भंग, साधारण Fraud-कपट, छल । Fraudulent transfer-सकपट हस्तान्तरण Freehold-निःशुल्क भूम्याधिकार Free will-इच्छास्वातंत्र्य Frivolous-तुच्छ From generation to generation-परंपरा गत From sons to grand son-पुत्र से पौत्र को Fruitless-fare in mod Fugitive-पलायित, कांदिशीक Full bench-पूर्ण न्यायालय
For Private And Personal Use Only
Page #53
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Funds- कोष, निधि Fundamental-मौलिक .Funeral-अंत्येष्टि Furnish-प्रस्तुत करना Furtherance-अग्रसर करना Futile-व्यर्थ Future-भविष्य Gain-TH Gain, wrongful-अपलाभ Gallows-मृत्यु-पट्ट, मृयु-दोल Gamble-ध त-क्रीड़ा Gambler-2 त-प्रिय Gambling-यत Game-श्राखेट Game laws-आखेट-विधान Game licence-आवेट-स्वीकृति Gaming house-ध त गृह Gaming instruments-द्य तोपकरण Gang of goondas and robbers-गुण्डा तथा.
दस्यु-समूह Gaol-कारा Gaoler-काराधिकारी Garnishee-ऋण ऋणी Garnishee order-ऋण-ऋणी-आदेश Gavel kind-पुत्र-उत्तराधिकार
For Private And Personal Use Only
Page #54
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Gazette-शासन-विज्ञप्ति-पत्र Gazetted-शासन-विज्ञप्त Gazetted oficer-शासन-विज्ञप्त अधिकारी Gender-लिंग Genealogy-वंशावली Genealogical table-वंश-वृक्ष General-सामान्य General acceptance-सामान्य स्वीकृति General agent-व्यापक-प्रतिनिधि General assignment-सामान्य स्वत्वार्पण General character-सामान्य-स्वरूप General clauses act-सामान्यधारा-विधान General control-सामान्य नियंत्रण,नियमन General custom--
ATT Sifa General issueसामान्य निर्णय तथ्य General meeting सार्वजनिक सभा General partnership-सामान्य भागिव General proposal-सामान्य प्रस्ताव General reputation लोक-प्रतिष्ठा General terms-सामान्य निबंध General verdict-सामान्य निर्णय Generality-व्यापकता Generation-संतति, पीढ़ी Generation to generation-वंशानुक्रम Genesis-मूल
For Private And Personal Use Only
Page #55
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Genitals - जननेन्द्रिय Genuine - यथार्थ
३६
Genuineness - यथार्थता Geographical भौगोलिक Gesture संकेत, भावभंगी Gift - दान, भेंट
Gift deed - दान-पत्र
Gift, onerous - दुर्बह दान
Gift of undivided property - अविभाजित संपत्ति का दान (उपहार)
Give in marriage - कन्या दान
Giving false evidence - श्रसत्य - साच्य देना
Glands ग्रंथियां
Glaring - सुस्पष्ट Go against - विरुद्व होना God child-धर्म-संतान
God father-धर्म-पिता
God mother- धर्मं- माता
God son - धर्म-पुत्र
Going concern - प्रचलित (चालू) व्यापार Golden age--स्वर्ण-युग
Golden currency - स्वर्ण- मुद्रा
Good - अच्छा, न्याययुक्त
Good behaviour सद्व्यवहार
Good character - सदाचरण
For Private And Personal Use Only
Page #56
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Good condition-grafer Good faith-सद्भावना Goodness-सौजन्य Goods-सामग्री, वस्तु Good title-पूर्णाधिकार Good will-सुख्याति, साख Goose skin-हंसत्वचा Govern-शासन करना Governing body-शासिका परिषद् Government-शासन-सत्ता Government advocate-राज-पक्ष-अभिभाषक Government land-सरकारी भूमि, राजकीय भूमि Government of India-भारत सरकार Government orders-राज्यादेश Government pleader-राज-पक्ष समर्थक Government promissory notes-राजकीय,सरकारी
प्रश्रव-पत्र Government property-सरकारी संपत्ति Government provident fund-सरकारी पूर्वोपायिक
निधि Government regulations-राज्य-नियम Government revenue-राजस्व Grace, days of-क्षम्यावधि Grade-श्रेणी Grant-प्रदान, प्रदान करना
For Private And Personal Use Only
Page #57
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४१
Grant of certificate-प्रमाण-पत्र देना Grantee-पुरस्कृत Grantor-पुरस्कारक Grant, rent-free-कर-मुत्र प्रदान Gratification-परितोषण Gratification, illegat-अवैध परितोषण Gratuitious assumption-अकारण-स्वीकरण Gratuity-वृत्ति, पुरस्कार Grave-गंभीर Grave yard-चैत्यस्थान Graze-चरना, चराना Grievance-दुःख, कष्ट-मूल Grievous hurt-कठिन-प्राधात Gross-सम्पूर्ण Gross income-सम्पूर्ण प्राय Gross inisconduct-घोर दुव्र्यवहार Gross negligence-दुरुपेक्षा Gross produce-सम्पूर्ण उत्पत्ति Gross rent-सम्पूर्ण कर Gross weight--सम्पूर्ण भार Ground-भूमि, कारण Grounds of appeal-पुनर्विचार के कारण, आधार Grounds of clair:-स्वयाचन के आधार Groundless-निराधार Growing crops-उन्नतिशील-शस्य
For Private And Personal Use Only
Page #58
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४२
Guarantee - संरक्षण Guarantee, absolute - पूर्ण संरक्षण Guarantee fund-संरक्षण-निधि
Guarantee insurance- बीमा संरक्षण Guarantee, limited - सीमित संरक्षण Guaranteed - संरक्षित
Guaranteed stock-संरक्षित सम्भार
Guard रक्षक, रक्षा करना
Guardian - संरक्षक
Guardian-ad-liten. -प्रतिवादार्थ-संरक्षक
Guardian and wards act-संरक्षक-संरक्षित विधान
Guardian, legal-वैध संरक्षक
Guardian natural- स्वाभाविक-संरक्षक
Guardianship-संरक्षकता
Guide - मार्ग-दर्शक
Guilt - अपराध
Guilty - अपराधी
Guilty, plead- अपराध स्वीकार Gun - बंदूक
Gunfire- बंदूक संचालन
Gunpowder- बारूद
Gunshot-छर्रा
Gunshot wound - छर्रे का क्षत
Habit - अभ्यास Habitable-निवास योग्य
For Private And Personal Use Only
Page #59
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Habitation-निवास, वासस्थान Habitual-स्वभावज, स्वाभाविक Habitual drunkard-स्वाभाविक मद्यसेवी Habitual offender-स्वाभाविक अपराधी Habitual thief-स्वाभाविक चोर Half blood-भिन्न-गर्भ Half brother-वैमात्र Half sister-वैमात्री Hallucination-fasta Handcuff-हस्तनिगड़ Handwriting-हस्तलिपि Hang-फांसी देना Hangman-वधिक Harass क्लेश देना Harbour-आश्रय देना Harbouring of offenders-अपराधियों को आश्रय देना Hardened criminal-दृढ़ अपराधी Hard labour-कठोर दण्ड Harm-क्षति Harmony-ऐक्य Hatred-घृणा Hazardous-संकटमय Head-प्रधान Head arbitrator-प्रधान मध्यस्थ Headings-शीर्षक
For Private And Personal Use Only
Page #60
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५४
Head of the office कार्यालय अधिकारी Head of the village-ग्रामणी Headman-प्रधान व्यक्ति Headnote-शीर्षक Headquarters-प्रधान निवास स्थान Heads-शीर्ष Health officer- स्वास्थ्य-विभागाधिकारी Heap-राशि Hearing-आकर्णन (सुनवाई) Hearsay-श्रुत-अनुश्रुत Heart-हृदय Heart chambers-हृदय-प्रकोष्ठ Heart rupture हृदय-भेदन Heat of passion-उत्तेजना Hebephrenia-अकर्मण्योन्माद Heinous-घोर . Heinous offence-गा, घोर अपराध Heir-रिक्थी, रिक्थ-भोगी Heir apparent-युवराज, प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी Heir expectant-प्रत्याशित उत्तराधिकारी Heirless-दायाद-शून्य, दायादहीन Heir of the line-वंशक्रमोत्पन्न उत्तराधिकारी Heir presumptive अनुमानित उत्तराधिकारी Heirship-उत्तराधिकारित्व Hereditary-वंश-परम्परागत, आनुवंशिक
For Private And Personal Use Only
Page #61
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Hereditary cultivators-वंशानुगत कृषक. Hereditary diseases-वंशानुगत ब्याधि, संचारी रोग Hereditary office-वंशानुगत-अधिकार Hereditary servant-मौल, मूलभृत्य Hereditary successicn-क्रमागतत्व Hereditary tenure-वंशपरम्परा Heretage-दाय, पैतृकधन, उत्तराधिकारी Hesitate-संकोच करना High-उच्च High court-उच्च न्यायालय High court decisions-उच्च न्यायालय-निर्णयनः Highest bidder-सर्वोच्च धोष-क्रेता Highhanded-उद्धत Highhandedness-औद्धत्य High officials-उच्चाधिकारी High treason-घोर राजद्रोह Highway robbery-बटमारी Hinder-वाधा डालना Hinderance बाधा Hindu law forfaita Hindu divided family-हिन्दु विभक कुटुम्ब Hindu undivided family-हिन्दु अविभक-कुटुम्ब Hint-संकेत, इंगित Hire-भाड़ा, परिक्रयण Hireling-भतक
For Private And Personal Use Only
Page #62
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Hoarding and profiteering act-अपराशीकरण
तथा अपलाभ-विधान Holding-कृषि अधिकारित्व, कृषि स्वामित्व Holding over-कालातिक्रमण Holidays-पर्वावकाश Holographic will-स्वलिखित मृत्यु-पत्र Homicide mania-नरवधोन्माद Homicide-नर-वध Homicide by misadventure-दैवात् वध Homicide culpable-दंडनीय नर-हत्या Homicide in self-defence-अात्म-रक्षार्थ-वध Honmicide justifiable-न्यायोचित वध Honest belief-प्रांजल विश्वास Honesty-प्रांजल्य Honour-सम्मान Honourable-सम्माननीय Honorary-अवैतनिक Honorary magistrate-प्रशस्य-, अवैतनिक
न्यायाधिकारी Honorary munsif प्रशस्य-, अवैतनिक निर्णायक Honourably acquitted-मान पूर्वक मुक्त Hostage-वन्धन Hostile-factant Hostile witness-faretasit araît Hours of business-व्यापार-काल, व्यवसाय-समय
For Private And Personal Use Only
Page #63
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४७ House-गृह, आवास House breaker-सन्धि-चौर House search-गृह-पर्यवेक्षण House trespass-अनधिकार-गृह-प्रवेश, गृहातिक्रम Human body-मानव-शरीर Humiliation-अपमान Hunt-मृगया Hurt-अधात, चोट Hurt, grievous-दुःसह आघात Hurt, simple-साधारण आघात Hymen-योनिच्छद Hypostasis-अधःस्थिति Hypothecate-पणित करना Hypothesis-कल्पना Idea-विचार Identification-समीकरण, अनन्यीकरण Identify-समीकरण करना Identity-अनन्यता Ideology-fatt TTTT Idiocy-जाड्य Idiot-जड़, मूढ़ Ignominy-अपकीर्ति Ignorance-अज्ञता, अनभिज्ञता Ignorance, plead-अज्ञता-प्रावेदन, अनभिज्ञता-आवेदन Ignore-उपेक्षा करना
For Private And Personal Use Only
Page #64
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
III- अस्वस्थ
III fame- श्रयश
Ill gotten-श्रन्यायार्जित Ill use - दुरुपयोग
Ill will-द्वेष
Illegal-अवैध
४८
Illegal contract—अवैध अनुबंध अथवा वाक् निश्चव Illegal dealing—अवैध व्यवहार Illegal evidence-श्रवैध साक्ष्य Illegal practices-- अवैध आचरण Illegal seizing-श्रवैधाहरण
!llegal transaction- अवैध व्यवहार Illegitimacy - जारजत्व, वैजात्य
Illegitimate - जारज
Illicit - निषिद्ध
Illicit cohabitation - अप्नसहवास
Illicit connections- अपसम्वन्ध
Illicit distillery-अवैध मद्य निष्कर्ष - शाला, अवैध शुंडा Illicit intercourse - व्यभिचार
Illusion-भ्रम
Illustrate- दृष्टान्त देना, स्पष्ट करना
Illustration-दृष्टान्त तिदर्शन, स्पष्टी करना
Image-प्रतिरूप, प्रतिमा
Imaginary - काल्पनिक Imbecile-जद बुद्धि
For Private And Personal Use Only
Page #65
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४३
Imbecility - मानसिक जड़ता
Imitate अनुकरण करना Immaterial - सारहीन
Immaterial averment -सारहीन कथन Immaterial issue - सारहीन निर्णेय तथ्य
Immature अपरिपक्व
Immediate-तत्काल
Immediate cause- तात्कालिक कारण
Immediate danger - तात्कालिक आशंका, आसन्न आशंका
Immediate death - तात्कालिक मृत्यु
Immediate delivery-- तात्कालिक अर्पण
Immediate descent-व्यक्त अथवा अनुलोम वंशक्रमागतत्व Immediate payment - तात्कालिक चुकौती
Immediate possession- तात्कालिक अधिकरण
Iminemorial - पुरातन
Immemorial use-- पुरातन उपयोग
Immigrant - श्रागत
imminent danger - श्रासन्न श्राशंका Imninoral-अनैतिक, भ्रष्ट
immoral purpose - श्रनैतिक उद्देश्य
Immoveable property - अचल-, स्थावर संपत्ति
Immunity - राहिन्य
Iminutable- अपरिवर्तनीय, सनातन
immutable law -- सनातन नियम Impair - ह्रासकरना
For Private And Personal Use Only
Page #66
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Impartial-निष्पक्ष Impartiality-निष्पक्षता Impartible-अविभाज्य Impeach credict-प्रतिष्ठाभिशंसन Impeachment-ufiritsta Impede- प्रतिबंध करना Impending danger-आसन्न आशंका Imperative--अनिवार्य Imperfect-अपूर्ण Imperfect ownership-अपूर्ण स्वामि Imperfect partition-अपूर्ण विभाजन Imperfect rights-अपूर्ण अधिकार Imperfection-अपूर्णता Imperial-राजकीय Imperialism-साम्राज्यवाद Imperium-अधिकार Impersonation-छद्म Impertinence-धृष्टता Implead-सम्मिलित करना Implements-उपकरण Implements of husbandry-कृषि-उपकरण Implicate-प्रालिप्त करना Implicit-निर्विवाद Implied-गर्भित, विवक्षित Implied condition-गर्भित श्राधार, प्रतिबंध.
For Private And Personal Use Only
Page #67
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Implied confession-गर्भित अपराध-स्वीकृति Implied consent-गर्भित स्वीकृति Implied easement-गर्भित भोगाधिकार Implied licence-गर्भित अनुमति-पत्र Importation- ARATE Irnporter-देशान्तर क्रेता Imports-पायात पदार्थ Impose-धारोपण करना Impositionारोप Impost- राज्य-भाग Imposter-पाखंडी, छद्मवेशी Impotence-नपुंसकता Impound-शुल्कापर्याशि-शासन करना, गोष्ट-निरोध करना Impractical le-अव्यवहार्य Impressed moncy-अपिम न Impressed stamp-सुमित चिटिका Impression प्रभाव, मुद्रा Impression, first-प्रथम प्रभाव, प्रथम मुद्रा Imprison-वी करना Imprisonment-कारावास, वंदीकरण Imprisonment for debt-ऋणार्थ कारावास Imprisonment for life-आजन्म कारावास Imprisonment, rigorous-boste prerate Imprisonment, simple-सामान्य कारावास Imprisonment, solitary-एकान्त कारावास
For Private And Personal Use Only
Page #68
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Improbable-असंभाव्य Improper-अनुचित Improper influence-Agfera THT Improve सुधार करना, उन्नति करना Improved land-परिष्कृतभूमि Improper method-अनुचित पद्धति Improvement-सुधार, उन्नति Imputation-दोषारोपण Impute-दोषारोपण करना Inability-असामर्थ्य, अयोग्यता "Inaccessible अगम्य In addition-के अतिरिक Inadmissible-अग्राह्य Inadvrtence-अनवधानता Inalienable-अहस्तान्तरणीय Inappropriate-अनुपयुक्त In anticipation - पूर्वाशा पर In anticipation of sanction स्वीकृति की पूर्वाशा पर Inauguration-उद्घाटन Incapacity-अक्षमता In camera कक्षस्थ, गुप्त Incendiary-दाहक Incendiary shel!-दाहक गोला Incentive-उत्तेजन, प्रेरणा Incest-अगम्यगमन, सगोत्र-व्यभिचार
For Private And Personal Use Only
Page #69
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५३
Incestuous adultary - सगोत्र व्यभिचार
In chains-टौंखलावद्ध, निगड़वद्ध
Incident - घटना, प्रसंग Incidental-अकालिक, नैमित्तिक Inclination - प्रवृत्ति
Include - सम्मिलित करना
Income tax - श्रायकर Incompetency-योग्यता, श्रसमर्थता Incompent-श्रयोग्य, श्रसमर्थं Inconclusive- अनिर्णायक
Inconsistancy-असंगति
Inconsistent—असंगत
Incontestable-निर्विवाद
Incontinence - श्रसंयम
Incontinent—असंयत
Incontrovertible - निर्विवाद
Inconvenience - असुविधा
Inconvertible currency - अविनिमेय मुद्रा
Incorporated - सम्मिलित
Incorporation—संस्थापन
Incredible- प्रविश्वसनीय
Incriminate-अपराध-संस्थापन
Incriminating circumstances - अपराध - संस्थापिनी
परिस्थितियां
Inculpate-दोष लगाना
For Private And Personal Use Only
Page #70
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
neu
Incumbrance-ऋण-भार Indebtedress-ऋणित्व, अधमर्णता Indecency-अशिष्टता Indecent and scandalous-अशिष्ट तथा परिवाद पूर्ण Indecent exposure-अशिष्ट व्यक्तीकरण Indecent publications-अशिष्ट प्रकाशन Indefinite-अनिश्चित Indemnity- क्षति-पूति Indenture-प्रतिज्ञा-पत्र Independent-faca Index-अनुक्रमणिका Indictment-अभियोग Indifferent-सामान्य, निरपेक्ष, तटस्थ, अव्यग्र Indignity-अनादर Indirect-अप्रत्यक्ष, असरल Indirect confession-अप्रत्यक्ष दोष-स्वीकृति, अप्रत्यक्ष
अपराध-स्वीकृति Indirect contempt-अप्रत्यक्ष मान-हानि Indirect evidence-अप्रत्यक्ष-साक्ष्य Indirect tax-अप्रत्यक्ष कर, परोक्ष कर Indispensible evidence अनिवार्य साक्ष्य Indisputable-faiaag Indistinct-अस्पष्ट Indivinal-व्यक्ति Indivisible अविभाज्य
For Private And Personal Use Only
Page #71
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Inducement, threat or promise-प्रोत्साहन, तर्जन
अथवा वचन दान Industry उद्योगधंधा Ineligibility-अयोग्यता Inequitableन्यायविरुद्ध Inevitable-अनिवार्य In facto-तथ्यतः Infamous-अयशस्वी Infamous conduct-गा आचरण Infamy-अपकीर्ति Infanticide-शिशु-हत्या Infant school-वालशाला Infection-संक्रमण Inference-निष्कर्ष Inference, necessary-आवश्यक निष्कर्ष Inferior court-निम्न-न्यायालय Infidel-नास्तिक Inflammatary-उत्तेजक Influence-प्रभाव Inform-सूचना देना, चुगली करना Informal-अयथाविध Informant-सूचक Information-सूचना Informer-पिशुन, सूचक Infringement-उल्लंघन
For Private And Personal Use Only
Page #72
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Ingenious-प्रवीण, चतुर Ingenuity-प्रावीण्य, चातुर्य Inherent right-जन्मज अधिकार Inherit-उत्तराधिकार पाना Inheritance-उत्तराधिकार, दाय Inheritance law-दाय-विधि Inheritance tax-दाय-कर Inhibit-निषेध करना Inhibition-निषेध Inhuman-अमानुषिक In issue-वादहेतु Initials-आद्याक्षर, संक्षिप्त हस्ताक्षर Initiate-प्रारंभ करना Initiative प्रेरणा Injunction-निषेधाज्ञा Injunction, mandatory-सादेश निषेधाज्ञा Injunction, perpetual-reitit fat 15 Injunction, preventive-निरोधात्मक निषेधाज्ञा Injunction, provisional-अल्पकालिक निषेधाज्ञा Iujunction, temporary-अस्थायी निषेधाज्ञा Injure-अहित करना Injury-आघात Injury, greivous-सांघातिक-, असामान्य-, श्राघात injury, simple-सामान्य श्राघात Injustice-अन्याय
For Private And Personal Use Only
Page #73
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Inland bill of exchange-स्वदेशी हुंडी Innocent-निर्दोष Inoperative-अकार्यसाधक In order-व्यवस्थित, नियमानुकूल In person-स्वयम् Inquest-अपमृत्यु-विचारण Inquiry into the offence-अपराधानुयोग Inquisition-अनुयोग Insane-विकृत-मस्तिष्क Insanity-विक्षिप्तता Insertion-उल्लेख, निवेशन Insight-अंत प्टि Insignificant-gas Insist-अाग्रह करना Insolvency-ऋण-शोधनाक्षमता Insolvent-ऋण-शोधनाक्षम Inspect-निरीक्षण करना Inspection-facramu Inspection of documents-te cat ar factoru Inspection of property-संपत्ति-निरीक्षण Instalment-İRTTTT Instalment, by-अंशांशतः Instantaneous- तात्कालिक Instant death-तत्कालमृत्यु Instigate-उद्यत करना, दुरुद्यत करना
For Private And Personal Use Only
Page #74
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Instigation-उद्यति, दुरुधति Institute a suit-वाद प्रस्तुत करना Instituted-प्रस्तुत Institution-संस्था Instruct-आदेश देना Instrument-उपकरण Instrument of title-व बोपकरण Instrument of trust-निदेपकरण, न्यास-पत्र Insult-अपमान Insuperable objectior-अलंध्य आपत्ति Insurance-बीमा Insurance agent-भीमा-प्रतिनिधि Insurance policy-बीमा-पत्र Insured-बीमा किया हुआ Insurgents-fant Insurrection-विद्रोह Intestine-अन्त्र Intent- अभिप्राय, उद्देश्य Intent, common-सम्मिलित अभिप्राय अथवा
उद्देश्य Intention, उद्देश्य, अभिप्राय until Intentionallyसाभिप्राय Inter caste-अंतर्जातीय Intercourse-व्यवहार, संभोग Intersept-अंतरावरोध
For Private And Personal Use Only
Page #75
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Interest-arte Interest, lawful-वैध वृद्धि Interfere-हस्तक्षेप करना Interference-हस्त-क्षेप Interlocutory order-मध्यवर्ती प्राज्ञा, अन्तरिम आज्ञा Interim-अन्तरिम, मध्यवर्ती Inter marraige-अंतर्जातीय विवाह Inter meddling - पराधिकार-निरूपण Intern-गति-सीमन Internal affairs-rafa ofafaferi International-अंतर राष्ट्रीय Interpleader suit-पारस्परिक विरोधवाद Interpretation-57167 Interpreter-दुभाषिया, भाषाद्वयज्ञ Interrogation-अभिप्रश्न Interrogatories-लिखित प्रश्न Interruption-विघ्न, व्याघात Interval-विराम Intervention-हस्त-क्षेप Interview-समागम Intestacy-अकृत-मृत्यु-लेखत्व Intestate-अकृत मृयु-लेख In the presence of-उपस्थिति में Intimacy-घनिष्टता Intimate-घनिष्ट
For Private And Personal Use Only
Page #76
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Intimation-सूचना Intimidation-सर्जन Intoxicant-मादक Intoxicating drinks-मद्य Intra vires-अधिकारान्तर्गत Intrigue-षड्यन्त्र Introduction-परिचय Introductory-परिचयात्मक, प्रारंभिक Intrusion-अनाहूत-प्रवेश, पृष्टागम In totoquatent Invalid-अवैध Invalid adoption-अवैध दत्तकता Invalidate-अवैधीकरण Invasion-आक्रमण Invent-आविष्करण Invention-आविष्कार Inventory-सूची Invest-अधिकाराभूषित करना Investigation-अनुसंधान Investigation, criminal-अपराध अनुसंधान Investigation, secret-गुप्त अनुसंधान Invincible-अजेय Invitation-आमन्त्रण Invoice-बीजक Involve-संप्लिष्ट करना, आलित करना
For Private And Personal Use Only
Page #77
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
In writing-fafea Ipso facto - स्वयमेव Irrational-अयुक्तिसिद्ध Irrebuttable- अखंडनीय
Irrecoverable - श्रसमाहार्य
Irredeemable-निर्मोचय
Irregular-अनियमित
६१
Irregular process - अनियमित अनुज्ञापत्र
Irregular proceedings - अनियमित, अनुष्ठान Irregularities-अनियमितताएँ
Irrelevancy- असंगति
Irrelevant—असंगत
Irrepairable —प्रसंशोधनीय
Irresistible- अप्रतिहत
Irresistible impulse - अप्रतिहत उद्वेग
Irrespective of - अनपेच्य
Irrigation - सिंचन
Irrigation department - सिंचन विभाग
Issue- तथ्य
Issues-वादहेतु Item - विषय, धारा
Jail - कारागृह
Jaw-हनु
Joinder of parties- पक्षसंयोजन Joint electorate - संयुक्त निर्वाचन पद्धति
For Private And Personal Use Only
Page #78
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Joint family-सम्मिलित कुटुम्ब Joint heir-सम्मिलित उत्तराधिकारी Joint interest संयुक्तस्वार्थ Joint liability-संयुक्त दायित्व Joint property-संयुक्तसंपत्ति Joint session-संयुक्त अधिवेशन Joint tenants-संयुक्त कृषक Judge-न्यायाधीश Judgment-निर्णयन Judgment-creditor-निर्णय-ग्रहीता, निर्णीत ऋणदाता Judgment-debtor-निर्णय-ऋणी, निर्णीत ऋणी Judgment under appeal-gara aterata frutta Judgeship न्यायाधीश-पद Judicature-न्यायाधिकार Judicial-न्याय संबंधी Judicial act-न्याय-विधान . judicial committee न्यायसमिति Judicial confession-न्यायसंमत अपराध-अंगीकरण Judicial decision-न्यायविचार Judicial discretion-न्याय-विवेक Judicial enquiry-न्यायानुयोग Judicial errors-न्याय-भ्रांति Jndicial notice-न्याय-दृष्टि Judicial oficer न्यायाधिकारी Judicial opinion-न्याय-मत, न्यायालय का मत
For Private And Personal Use Only
Page #79
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
६३ Judicial proceedings-न्याय-विधि Judicial purposes-न्याय-हेतु Judicial record-न्यायसंवन्धी लेख पत्र Judicial separation-न्याय-विवाह-विच्छेद Judiciary-न्यायाधिकारीवर्ग Judicious-विवेक पूर्ण Junior-लघीयस् Juridical-न्यायसम्मत Jurisdiction अधिकार क्षेत्र Jurisdiction, appellate-पुनर्विचार अधिकारक्षेत्र Jurisdiction, competent-समर्थ अधिकारक्षेत्र Jurisdicticn, criminal-अपराध-अधिकारक्षेत्र Jurisdiction, exclusive-एकमात्र अधिकारक्षेत्र Jurisdiction, ordinary-सामान्य अधिकारक्षेत्र Jurisdiction, original मौलिक अधिकारक्षेत्र Jurisdiction, local-स्थानीय अधिकारक्षेत्र Jurisdiction, pecuniary-प्रार्थिक अधिकारक्षेत्र Jurisdiction, plea of-अधिकारक्षेत्र का तर्क Jurisdiction, question of अधिकारक्षेत्र का प्रश्न Jurisdicton, revisional-पुनदर्शन का अधिकारक्षेत्रा Jurisdiction, summary-क्षिप्र अधिकारक्षेत्र Jurisdiction, territorial-ौम्य अधिकारक्षेत्र Jurispruder ce,व्यवहारशास्त्र, राजशियम-विज्ञान Jurist-व्यवहार शास्त्री Juror-न्याय सभ्य
For Private And Personal Use Only
Page #80
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Jury-न्याय सभा Just cause-न्याय्य Justice-न्याय Justifiable-शुद्धि-क्षम Justification-शोधन, औचित्य Juvenile offender-अल्पवयस्क अपराधी, किशोर अपराधी Kidnap-वलात् अपहरण Kidnapper-वलात् अपहर्ता Kidney-वृक्क Kill-मारडालना Kin-संबंधी, सम्बन्ध Kind-दयालु, प्रकार Kindred-संबंधी King-राजा Kingdom-1754 Kinsmen-स्वजन Kleptomania-चौर्योन्माद Knight-भट Knowingly-ज्ञान रखते हुए Knowledge-ज्ञान Label-लेप-पत्र Labia-भगोष्ठ Labia majora-वृहत् भगोष्ठ Labia minora-लघु भगोष्ठ Labour-परिश्रम श्रम, श्रमिक
For Private And Personal Use Only
Page #81
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
६५
Labour department-श्रम-विभाग Labouring class-श्रमिक वर्ग, श्रमजीवी वर्ग Labour pains-प्रसव पीड़ा Labour party-श्रमिकदल Labour union श्रमिक संघ Land-भूमि Land acquisition-भूम्यधिगमन Land-charges-भूमिकर Land classifiction-भू-वर्गीकरण Land, cultivated-परिष्कृत भूमि Landed property-भू-संपत्ति Land holder भूम्यधिकारी Land laws-भू-नियम Land lord-भू-स्वामी Land, rent paying करदातृ-भूमि Land revenue-राजस्व Land, revenue free-राजस्व-मुक्त-भूमि Land tax-भू-कर Land tenure-भूम्यधिकार Lapse-वेलातीत होना, अतिक्रमण Lapsed-वेलातीत Larynx-श्वास-प्रणाली Lascivious-लंपट Latent-अप्रकट Lateral-वाह्य पृष्ठ
For Private And Personal Use Only
Page #82
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Law-नियम Law abiding-नियम पालक Law and order-नियम और व्यवस्था Law, civil-नागरिक नियम Law, constitutional-वैधानिक नियम Law court न्यायालय Law, criminal-अपराध-नियम Law, customary-व्यावहारिक नियम Lawful act-नियम संगत कार्य Lawful heirs न्यायसंगत उत्तराधिकारी, रिक्थी Lawful interest-नियमानुफल व्याज Lawful orders-न्याय-संगत आदेश Lawful provocation-न्याय संगत उत्तेजन Lawful title-न्यायसंगत अधिकार Lawless-अनियमित Lawlessness अव्यवस्था, नियमातिक्रमण Law, local-स्थानीय नियम Law, martial-सैनिक नियम Law, municipal-नागरिक नियम Law of evidence-साक्ष्य-नियम Law of nature-नैसर्गिक नियम Law of the land-देशीय नियम Law reports-नियम-संवाद Lawyer-विधान-व्यवसायी, अभिभाषण-व्यवसायी
नियमज्ञ, नियमवेत्ता
For Private And Personal Use Only
Page #83
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Lay claim to स्वयाचन प्रस्तुत करना Lead a witness.-साशी से उत्तरापेक्षी प्रश्न करना Lead the defent e-प्रतिवाद प्रस्तुत करना, प्रतिवाद-साक्षी
उपस्थित करना Leader-नेता Leading article-अग्रलेख Leading case-प्रमुख वाद, मुख्य दृष्टान्त Leading questior:-उद्दिष्ट-, उत्तरापेक्षी, प्रेरक-, प्रश्न Lease-पट्ट Lease for life-आजीवन पट्ट Lease, fraudulent-प्रतारक पट्ट Lease, grantee of-पढ-मासिकर्ता, पट्ट-प्रतिग्रहीता Lease hold-पहाधिकार Lease, mortgage-बंधकपट्ट Lease, perpetual-सततपट्ट Lease, term of-पट्टावधि Lease, terminable-अन्यपट्ट Lease, without a term-निरवधिपट्ट Leave-अनुमति, अवकाश Leave of court-विचारक की अनुमति Leave to bid-ऋयघोषानुमति Ledger-खाता Legacy उत्तरदान, दायदान Legacy, conditional-पप्रतिबंध उत्तरदान Legacy duty-दायकर
For Private And Personal Use Only
Page #84
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
६८
Legacy, lapsed-वेलातीत-, दायदान, उत्तरदान Legacy, residuary अवशिष्ट-, दावदान, उत्तरदान Legal-वैध Legal adviser-वैधानिक सम्मति-दाता Legal assets-वैध रिक्थ Legal character-वैधानिक स्वरूप Legal claim-वैध स्वयाचन Legal compensation-वैध क्षतिपूर्ति Legal damages-वैध क्षतिपूर्ति Legal defect or flaw-वैधानिक दोष Legal demand-वैध याञ्चा Legal disability-वैध अयोग्यता Legal discretion-वैधानिक विवेक Legal duty-वैधानिक कर्तव्य Legal evidence-वैध साक्ष्य Legal fees-वैध शुल्क Legal heirs-वैध रिक्थी Legal knowledge-वैधानिक ज्ञान Legal liability-a atlatai gyferra Legal neeessity-वैधावश्यकता Legal objection-वैधानिक आपत्ति Legal phraseology- ufala zrogram Legal practice-वैधानिक व्यवहार Legal practitioner-वैधानिक व्यवसायी Legal precedent-वैधानिक दृष्टान्त
For Private And Personal Use Only
Page #85
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Legal proof-वैध-प्रमाण Legal punishment-वैधानिक दण्ड Legal rate of interest-वैधानिक वृद्धिप्रमाण Legal remedy-वैधानिक उपाय Legal remuneration-वैध पारिश्रमिक Legal representative-वैधानिक प्रतिनिधि Legal right-वैध अधिकार Legal separation-वैधानिक विवाह-विच्छेद Legal status-वैधानिक स्थिति Legal succession-वैध उत्तराधिकार Legal tender-ग्राह्य मुद्रा Legalised-frantaa Legality-वैधानिकता Legally recoverable-विधानतः प्रतिग्राह्य Legatee-रिक्थी, उत्तराधिकारी, दायाद-पात्र, उत्तरदान-ग्रहीवा, Legator-उत्तरदानकारी Legislate-विधानकरण Legislation-विधानकरण, विधान-निर्माण Legislative-विधान-निर्मात्री Legislative authority-विधानाधिकारी Legislative department-विधान विभाग Legislator-विधान-निर्माता Legislature-विधानपरिषद्, व्यवस्थापक मंडल Legitimacy-औरसत्व, न्यायसंगतता Legitimate-औरस, न्याय-संगत
For Private And Personal Use Only
Page #86
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Legitimation-औरसत्व-संस्थापन, न्याय्यीकरण Lend-उधारदेना, ऋणदेना Lender-उत्तमर्ण, महाजन Les pendens-अंतरवाद परावर्तन-प्रतिबंध Lessee-पट्ट-ग्राही Lessor-पट्ट-दाता Let-पण्यदान Let off-छोड़देना Letter of apology-क्षमा-याचन पत्र Letter of credit-साख-पत्र Levy-समाहरण Liable-योग्य Liability- दायित्व, भार Liability, civil-नागरिक दायिच Liability, criminal-सापराध दायित्व Liaison-संबन्ध Libel-अपवाद, निंदात्मक लेख Libellous-अपवाद जनक Liberal-उदार Liberty स्वातंत्र्य, मुक्ति Liberty, natural-स्वाभाविक स्वातंत्र्य Liberty of press-मुद्रण-स्वातंत्र्य Liberty of speech-भाषण-स्वातंत्र्य Liberty of worship-धर्माचरण-स्वातंत्र्य Liberty, political-राजनीतिक स्वातंत्र्य
For Private And Personal Use Only
Page #87
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
७५
'Licence-अनुमति Licenced-अनुमत Licensee-अनुमति-प्राप्ति Licensor-अनुमति-दाता Lien-पुराधिकार Life annuity-वार्षिक वेतन, वर्षाशन Life assurancevitaa TAT Life.interest-misraa fea Life policy-बीमापत्र Life sentence or imprisonment-आजन्म, दण्ड,
कारावास Life time-जीवन-काल Ligature-श्रावेष्ठन Limitation act-अवधि विधान Limited company-परिमित संघ Limited interest-affha tarzi Limited liability-परिमित दायित्व Limited owner-परिमित स्वामी Limited partnership-परिमित सहभागित्व Limited period-परिमित काल Lineage-वंशानुक्रम Lineal-पैत्रिक Lingua franca-राष्ट्रभाषा Liquidate-अपाकरण Liquidated damages-निश्चित क्षतिपूर्ति
For Private And Personal Use Only
Page #88
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Liquidation-अपाकरण Liquidator-अपाकरणाधिकारी Liquor shop-मद्यालय Literally-अक्षरश: Litigant-faaret Litigate-विवाद करना Litigating parties-वादविवाद पक्ष Litigation-वादविवाद Litigious-विवाद-प्रिय, विवादासक्न Livelihood-irfast Live stock-पशुसमूह Living in adultery-व्यभिचार-जीवी Living wage-समनिर्वाह-वेतन Loaded-भरीहुई, आपूर्ण Loaded gun-भरीहुई-, श्रापूर्ण-,भुशुंडी (बंदूक) Loan-ऋण Lobby-सभाभवन Local authority स्थानीय अधिकारी । Local Board-स्थानीय-समिति Local custom-स्थानीय लोकाचार Local Government-स्थानीय शासनप्रबन्ध Local investigation-स्थानीय-अनुसंधान Local jurisdiction- स्थानीय अधिकारक्षेत्र Local law-स्थानीय नियम Local seft Government-स्थानीय स्वशासन प्रबन्ध
For Private And Personal Use Only
Page #89
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Local usage-स्थानीय लोकाचार Locality-स्थान Locate-स्थान- निर्धारण Lock up-चारका, निरोध-स्थान Lodge-निवसन, निवास, प्रस्तुत करना Loop hole-छिद्र Loss-हानि . Loss, wrongful-अनुचित हानि Loyal-राज-,स्वामि-,भक्त Loyality-राज-भक्ति, स्वाभि-भाक Lucid intrerval-चित्तप्रसाद काल Lunatic-विकृत-मस्तिष्क Lung-फुफ्फुस Lurking house trespass-चौर्य अनधिकार (गृह)
प्रवेश, चौयं गृहौतिक्रमण Mad-विक्षिप्त Magazine-शस्त्रागार Magistrate-दण्डनायक, न्यायाधिकारी Magistrate, bench-वर्ग-दण्डनायक, वर्ग-न्यायाधिकारी Magistrate, cantonment-सैन्यस्थलाधिकारी Magistrate, chief-प्रधान-, दण्डनायक, न्यायाधिकारी Magistrate, district-जनपदीय दण्डनायक, जनपदीय
न्यायाधिकारी ( Intestan Magistrate, first class-प्रथमश्रेणी का दण्डनायक, अथवा
न्यायाधिकारी Magistrate, presidercy-प्रान्तीय दण्ड नायक अथवा
न्यायाधिकारी
For Private And Personal Use Only
Page #90
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
७४ Magistrate, second class-द्वितीय दण्ड नायक अथवा
न्यायाधिकारी Magistrate, sub divisinal-उप-विभाग दण्डनायक अथव
न्यायाधिकारी · Magistrate, subordinatc-उपदण्डनायक
अथवा न्यायाधिकारी Magistrate, third class-तृतीय श्रेणी का दण्डनायक
___ अथवा न्यायाधिकारी Mail-डाक Main-मुख्य Maintain-धारण करना Maintainable-धारणीय Maintainability-धारणीयता Maintenance faala
Maintenance, claim for-निर्वाह स्वयाचन Maintenance suit-fit at Major-वयस्क Major province-बड़ा प्रान्त Majority-बहुमत, वयस्कत्व Majority, absolute-प्रसंदिग्ध वहुमत Majority, clear-स्पष्ट बहुमत Majority, narrow-संकीर्णं वहुमत Maladministration-कुशासन दुःशासन Malafide-असद्भावना Malefactor-अपकारी
For Private And Personal Use Only
Page #91
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Male organ-पुरुषेन्द्रिय, एं-जननेन्द्रिय Malice-द्वेष Malicious-द्वेषी, द्वेषपूर्ण Malicious prosecution-द्वेषपूर्ण अभियोगवाद
अकारण अभियोगवाद Malingering-छद्मरोगित्व Malpractice-दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचरण Mammoth meeting-विराट सभा Manager-प्रबंधक Management-प्रबन्ध, व्यवस्था Managing commitee-प्रबन्ध समिति Mandate आदेश Mandatory-सादेश, श्रादेशात्मक Mandatory injunction-सादेश निषेध Mandible-हनु Manifesto-धोषणापत्र Manuscript-पाण्डुलिपि Maps, plans, charts-मानचित्र, श्रालेख्य, वेलापट Markचिह्न Mark, boundary-सीमाचिह्न Marx, counterfiet-कृत्रिम चिह्न Mark of violence-वलप्रयोग-चिह्न Mark, trade-व्यापार-विह्व-, मुद्रा Market-हाट, पण्य Marketable-पण्य, विक्रणीय, पणितव्य
For Private And Personal Use Only
Page #92
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Market price-पण्य मूल्य Market rate-पण्य मूल्य-प्रमाण Market value-पण्य मूल्य Marriage-परिणय, विवाह Marriage, civil-ऐच्छिक विवाह Marriage contract-परिणय-, विवाह, बंधन Marriage, valid-वैध-परिणय, -विवाह Marshalling-विन्यासन Martial law-सैनिक-विधान Mass-जमसमूह Mass movement-जन-, सामूहिक, अान्दोलन Massacre-सामूहिक हत्या Match-सम Material irrigularity-महत्वपूर्ण अनियमितता Maternal-मातृक Maternal brother-मातुलेय Maternal uncle-मातुल Matrimonial rights वैवाहिक अधिकार Matter in dispute-विवाद-विषय Maturity-वयस्कत्व, परिक्वता Maxim-सूत्र, सिद्धान्त Maximum-अधिकतम May presume-अनुमान करे Means of communication-यातायात-साधन Means of subsistence-निर्वाह-साधन
For Private And Personal Use Only
Page #93
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Measure of damages-क्षति-माप, अनुमान Measures, political-राजनीतिक प्रयत्न Mechanic-शिल्पी, यान्त्रिक Mechanisation of the army-सेना का यन्त्रीकरण, Medial-मध्य पष्ठ Mediator-मध्यस्थ Medical-चिकित्सासंबंधी Medical examiner-शरीर-वैज्ञानिक Medical evidence-शरीर-वैज्ञानिक-साक्ष्य Medicai officer-चिकित्सक पदाधिकारी Medical referee-शरीर-वैज्ञानिक निर्णता Medical witness-शरीर-वैज्ञानिक साक्षी Medium माध्यम Meeting- T Meeting, extraordinary-असाधारण सभा Meeting, general-साधारण सभा Meeting, ordinary-सामान्यसभा Meeting, public-सार्वजनिक सभा Meating, special-fagre HT Member सदस्य Memo स्मृति पत्र Memorandum of appearance-प्रतिपादन निर्देश Memorandum of association-संस्था-नियम Memorial-स्मारक, अभ्यर्थना लेख Memory-स्मृति
For Private And Personal Use Only
Page #94
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
७८
Memory, refreshing of श्रभिज्ञान
Menace - भय
Meninges - मस्तिष्कावरण
Meningitis - मस्तिष्कावरणप्रदाह
Menopause - रजोविरति Menstruation रजोदर्शन
Mercantile - व्यापारिक
Mercury - पारद Merger- निमज्जन, सात्करण
Merits - गुण, पात्रता
Mesne profits- अन्तरिम अपलाभ Metropolis - राजधानी Migration-निर्गमन
Military - सेना, सेना संबंधी
Mine-खनि, सुरुंगा
Minimum - श्रल्पिष्ट, न्यूनतम
Ministerial Government - आमात्य शासन व्यवस्था
Ministry- मंत्रिमंडल
Ministry, coalition - संयुक्त मंत्रिमंडल
Minimum — न्यूनतम, कमसेकम
Minor-- अल्पवयस्क
Minority अल्प संख्यक
Minority representation - श्रल्प संख्यक प्रतिनिधित्व
Mint - टंकशाला
Minutes -संक्षिप्त संस्मरप
For Private And Personal Use Only
Page #95
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
७६
Minute book - संस्मरण पुस्तक Misapplication- दुरुपयोग
Misappropriation - दुरात्मसात्करण
Misapprehension - श्रन्यथाबोध
Misbehaviour - दुर्व्यवहार
Miscarriage - गर्भपात
Miscarriage, artificial - अप्राकृत गर्भपात
Miscarriage, criminal - दण्डनीय गर्भपात
Miscarriage, justifiable - न्यायसंगत गर्भपात Miscarriage, legal- वैध गर्भपात
Miscarriage, natural प्राकृत गर्भपात
Miscarriage of justice — न्यायवैफल्य
Miscellaneous- विभिन्न, विविध, फुटकर Mischief अनर्थ, श्रनिष्ट
Mischief to crops - शस्य - हिंसा
Misconception of law-विधान का अन्यथाबोध:
Misconduct - दुराचरण Misdirection- विमार्गदर्शन
Misjoinder - दुःसंयोजन
Misleading - श्रपनयन, अपनीत Mismanagement - कुप्रबंध Misrepresentation - मिथ्याप्रदर्शन
Mistake of fact - तथ्य - विभ्रम
Mistake of law नियम विभ्रम Misunderstanding-भ्रान्त धारणा
For Private And Personal Use Only
Page #96
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
"Mob-प्रबुद्ध जनसमूह
Mobilisatien-सैन्य-सज्जीकरण Mobocracy-अप्रबुद्ध-समूह-शासन Madel-आदर्श Modernाधुनिक Modification--परिवर्तन Modify-परिवर्तन करना Moiety-भाग, अर्द्धभाग Money-वित्त Monetary-वित्तसंबंधी Monogamy-एक-पत्नीत्व Monopoly-एकाधिकार Month, calender-ांग्लमास Monthly- Fitfcia Moral obligation-नैतिकदायित्व Morality-नैतिकता Mortal blow-सांघातिक-, घातक-, आघात Mortgage-बंधक Mortgage, anomalous-अनामिक बंधक Mortgage by conditional sale-सप्रतिबंध विक्रय द्वारा
वंधक Mortgage debt-बंधकऋण Mortgage deed--बंधक पत्र Mortgage, English- आंग्ल वंधक Mortgage, legal-वैधानिक बंधक
For Private And Personal Use Only
Page #97
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
८१ Mortgage, possessory-साधिकार बंधक Mortgage, puisne-अपर बंधक Mortgage, simple-सामान्य बंधक Mortgage, statutory-वैध वंधक Mortgage-usufructuary-भोगाधिकारी बंधक Mortgagee-बंधक ग्राही, वंधक ग्रहीता Mortgagee in possession-साधिकार बंधकग्राही Mortgagee, prior-पूर्व बंधकग्राही Mortgagor-बंधक-धात Motion-प्रस्तवन, प्रस्ताव Motive-प्रवृत्ति, प्रेरणा, प्रयोजन Mourning-सूतक Move-उपस्थित करना, चाल Moveables-चल संपत्ति Movement-अांदोलन Mover-प्रस्तावक Multifarious-विविध, विभिन्नत्व Municipality-नगरपरिषद् Munition युद्ध-सामग्री Murder-हत्या Murderer-हत्यारा, नर हत्या कर्ता Muscles-मांशपेशी Museun:-संग्रहालय Mutable-परिवर्तनशील Mutation परिवर्तन, नामांतरण
For Private And Personal Use Only
Page #98
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
८२
Mutilated-छिन्न भिन्न Mutiny-विद्रोह Mutual obligation-पारस्परिक दायित्व Narrow circumstances-संकीर्ण स्थिति Nation-राष्ट्र National-राष्ट्रीय National congress-राष्ट्रीय महासभा National currency-राष्ट्रीय मुद्रा National debt-राष्ट्रीयऋण National flag-राष्ट्रीय पताका Nationalisation-राष्ट्रीकरण Nationalism-राष्ट्रीयता Nationalist-राष्ट्र-वादी Nationality-जाति Native born-देशज Native states act-देशीराज्य-विधान Natural-नैसर्गिक, स्वाभाविक Natural allegiance-स्वाभाविक राष्ट्रनिष्टा Natural antipathy-स्वाभाविक द्वेष Natural boundary-प्राकृतिक सीमा Natural conclusion स्वाभाविक निष्कर्ष Natural consequences-स्वाभाविक परिणाम Natural liberty-स्वाभाविक स्वातंत्र्य Natural obligation-स्वाभाविक दायित्व Natural rights-स्वाभाविक अधिकार
For Private And Personal Use Only
Page #99
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Naturalisation देशीयकरण Naturaised citizen-देशीयकृत नागरिक Nrturally-स्वभावतया Nature, law of-प्राकृतिक-विधान Naval-सामुद्रिक, नौNavel-नाभी Navigation-नौ-संचालन Navy-नौ-सेना Near-falanta Near co-sharer-निकट सहभागी Nearest in blood-निकटतम सपिंड Necessities-अावश्यकताएं Necessary interference-आवश्यक हस्तक्षेप Necessity, easement of-श्रावश्यक सौविद्धि Need-आवश्यकता Negation-fata Negative-निषेधात्मक Neglect-दुरुपेक्षा करना Negligence-दुरुपेक्षा Negotiable instrument-व्यवहरणीय लेखपत्र, विनिमय
साध्यलेखपत्र Negotiation-विक्रय-,अथवा विनिमय-गतिमत्ता,संधिक्रम Ne priceशुद्ध मूल्य Neutrality-तटस्थता Newspaper-समाचार-, संवाद-पत्र
For Private And Personal Use Only
Page #100
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
८४
Next friend-argfafha Nominal-नाम मात्र Nominated-नाम्नीत Nomination-नाम्नीकरण Nomination paper-नाम्नीकरण-पत्र Nominee-नाम्नीत Non-appearance-अनुपस्थिति Non-bailable-अप्रतिभाव्य । Non-bailable offence-अप्रतिभाव्य अपराध Non-cognizable-अननुसंधेय, हस्तक्षेपायोग्य Non-compliance-अननुवर्तन Non compoundable असंधेय Non-delivery-अनर्पण Non-fulfilment of promise-वचन-भंग Non-interference-farmacia Non-joinder असंयोजन Non-occupancy tenant-असतत कृषक Non-official-प्रशासकीय Non-party man-निष्पक्ष व्यक्ति Non-payment-असम्प्रदान Non-resident cultivator-अनविवासी कृषक,पाही कृषक Non-transferable-अपरावर्तनीय Non-violence-अहिंसा Non-violent-अहिंसक Normal-यथाक्रम, सामान्य
For Private And Personal Use Only
Page #101
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
"Notary-लेखप्रमाणाधिकारी Note-faqoft Notice-सूचना Notice, express-अविलंब्य सूचना Notice to quit-निष्कासन-सूचना Notification-fagra Notified area-निर्दिष्ट क्षेत्र Notifyसूचित करना Notion-विचार Notorious-कुख्यात Not-proved-अप्रमाणित Notions-हानिकर Nuisance-कंटक,क्लेश Nuisance, public-लोक कंटक Null and void-व्यर्थ तथा निष्फल Numerical order-यथासंख्य, क्रमागत Nuptial right-वैवाहिक अधिकार - Nurse-धात्री Oath-शपथ Oath, declaration on सशपथ घोषणा Oath of allegience-राज्यनिष्ठा-शपथ Oath, to administer-शपथ प्रदान करना Oath, to state on-सशपथ कथन करना Obedience-प्राज्ञाकारिता Obedient-ग्राहाकारी
For Private And Personal Use Only
Page #102
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
८.६
Obedient servant, most- परम विनीत सेवक
Object- उद्देश्य
Object, lawful वैध उद्देश्य
Objection- श्रापत्ति
Objection, technical - पारिभाषिक आपत्ति
Objectionable- आपत्तिजनक Objector-आपत्ति कर्त्ता
Oblation - पिंडदान
Obligation - आभार
Obligatory - अनिवार्य
Oblige- आभारी करना, विवश करना
Obligee अनुग्राही
Obliterate- नष्ट करना
Obscene - अश्लील
Obscene book-azdita gran
Obscene exhibition - अश्लील प्रदर्शन
Obscene picture - अश्लील चित्र
Obscure - अस्पष्ट
Obscenity - अश्लीलता
Observance - पालन, श्राचरण Observation—अवलोकन, विचार
Qbserve - पालन करना, आचरण करना Obsolete - लुप्त प्रयोग, व्यवहारातीत
Obstacle- वाधा
Obstruct- वाधा देना
For Private And Personal Use Only
Page #103
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
FObstructed heritage-सप्रतिबंध दाय "Obstruction-वाधा Obstructionist-अवरोधक Obtrude-हठ-प्रवेश करना Obvious-स्पष्ट, प्रत्यक्ष Occasion-अवसर Occupancy-अधिवासित्व Occupancy tenant-अधिवासी कृषक Occupant-nferantent Occupation-अधिवास, वृति Occupied-अधिकृत Occupier-अधिकर्ता Occupy-अधिकार करना Occurrence-घटना Octroi-चुंगी Octroi station-चुंगी चौकी Desophagus-गलनलिका Offence-अपराध Offence against law-नियमावहेलनापराध Offence, bailable-प्रतिभाव्य अपराध Offence, capital-मृत्युदण्डयोग्य अपराध Offence, cognizable-अनुसंधेय अपराध Offence, compoundable-संधेय अपराध Offence, minor or petty-तुद्र अपराध Offence, non-cognizable-अननुसंधेय अपराध
For Private And Personal Use Only
Page #104
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
८८
Offender-अपराधी Offender, proclaimed-fasia aurait Offer-दित्सा Office-पद, कार्यालय Office bearer-पदाधिकारी Office copy-कार्यालय-प्रतिलिपि Officer- अधिकारी Officer, district-जनपदाधिकारी Officer, excise-उत्पादन-कराधिकारी Oficer, judicial-न्यायाधिकारी Officer, military-सैन्याधिकारी Oficer, police-पुलिस-अधिकारी Officer, public-जन कर्मचारी Oficer, revenue-राजस्वाधिकारी Officer, sub-divisional-मंडल-,उपविभागाधिकारी Oficer, superior-उच्च अधिकारी Official act सरकारी नियम Official communication-सरकारी पत्रव्यवहार, सूचना Official expense-सरकारी व्यय Officially-अधिकार पूर्वक Officiate-स्थानापन्न होना Offspring-संतान Old ruling-प्राचीन दृष्टान्त Omission अननुष्ठान On behalf of-की ओर से
For Private And Personal Use Only
Page #105
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
On demand-यात्रा पर Onerous gift-सभारदान Onus-भार Open fire-गोली चलाना Open letter-खुलापत्र Open session-खुला अधिवेशन Open a case-वाद प्रारंभ करना Open an account-लेखा खोलना Opening ceremony--उद्घाटन Openly-स्पष्टतया Operate-कार्य-संपादन करना Operation-कार्य-संपादन Opinion-मत, सम्मति Opinion, expert-विशेषज्ञ-मत Opinion, favourable-सानुकूल मत Opinion, private-farsit Tifa Opium-अहिफेन Opponent-विरोधी, प्रतिद्वंदी Opportunity-अवसर Oppose-विरोध करना Opposite-विरुद्ध .Opposition विरोध Oppressive-अत्याचार-पूर्ण Oppression-अत्याचार Option-विकल्प, इच्छा
For Private And Personal Use Only
Page #106
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Optional-वैकल्पिक, ऐच्छिक Oral-मौखिक Oral agreement-मौखिक वचन-वद्धता Oral contract-मौखिक वाक निश्चय Oral evidence-मौखिक साक्ष्य Oral examination-मौखिक परीक्षा Oral testimony-मौखिक साक्ष्य Ordain-आदेश देना Ordeal-कठिन परीक्षा Order-श्रादेश-, व्यवरथा-, क्रम Order, final-अन्तिम श्रादेशः, व्यवस्था-, क्रम Order, general-सामान्यादेश Order, interim अन्तरिम आदेश, मध्यवर्ती श्रादेश Order, of acquittal-दोषमुक्रि-आदेश Order of commitment-F71472 TUTET Order of conviction-दण्डादेश Order of discharge-मुक्ति-आदेश Orderly-अर्दली, दौवारिक Ordinance-अचिरादेश, अचिर विधान Ordinary-साधारण Ordinary business-साधारण व्यवसाय Ordinary negligence-साधारण उपेक्षा Ordinary powers-साधारण अधिकार Organisation-संघटन, संस्था Organise-संघटन करना
For Private And Personal Use Only
Page #107
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Oriental-51724 Oriental language-प्राच्य भाषा Origin-मूल, संभव Original-मौलिक,प्रारंभिक Original court-प्रारंभिक न्यायालय Original defendant-मूल प्रतिवादी Original jurisdiction-प्रारंभिक अधिकार-पोत्र Original plaintiff-मूलवादी Original right of action-मूलवादाधिकार Original suit-मूल-वाद Originalityमौलिकता Ornamental-अालंकारिक, अलंकृत Ornaments-भूषा Orphan-अनाथ Orphanage-अनाथालय Orthodox-धर्मपरायण, रूढ़िवादी Ossification-अस्थिसाकरण Ostensible-प्रकट Ostensible owner-प्रकट-स्वामी Outbreak-आस्फोट Outcaste-जाति वहिष्कृत Outlet-निर्गम Out of question-प्रश्न के परे Outpost-श्रावास Output-उत्पत्ति
For Private And Personal Use Only
Page #108
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Outrage-अत्याचार Outrage modesty, to-वलात्कार Outright-पूर्णतया Outside-परे, बाहर Outstanding-अशोधित Over bearing-पृष्ट Over bid-अतिप्रणन Overcome-afirga PRETT Over draw-अतिरिक्त धननिष्कासन Over-estimate-अत्यनुमिति Overflow-आप्लवन Overlook-उपेक्षा करना Overpower-अभिभूत-, पराजित करना Overrule-प्रत्यादेश देना Oversight-अनपेक्षा Overtax-अतिभारन्यस्त करना Over time अतिरिक्त समय Overture-प्रस्ताव Over valuation-अधिक मूल्य-स्थापन Overwhelming-प्रवल Over work-अतिश्रम Ovum-डिंब Own handwriting स्वहस्त-लिपि Owner of land-भूस्वामी Owner's risk-स्वामी की प्रष्ठव्यतो
For Private And Personal Use Only
Page #109
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Ownership-स्वामित्व Pact-संधि Paper-कागज़, पत्र Paper currcency-पत्र-मुद्रा Par-सममूल्य, मूल्यमात्र Paramount-सार्वभौम Paramour-जार, उपपति, उपपत्नी Parcener-समांशी Pardanashin lady-अवगुंठनवती Pardon-क्षमा Pardon, conditional-सप्रतिबंध क्षमा Parentage-वंश, कुल Pari passu-साथ ही साथ Parliamentary Gevernment-परिषद् शासन Parole-बंदी प्रतिज्ञा, अभिवचन Parole evidence-मौखिक साक्ष्य Partial-अांशिक, पक्षपाती Partiality-पक्षपात Partial verdict-gas gatto farmer Partible-विभाजन योग्य Participate-भाग लेना Participation सहयोग Particular-fakta Particulars, full-व्योरेवार, विशेष विवरण Parties-पक्ष
For Private And Personal Use Only
Page #110
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
६४
Parties concerned - संबंधित पक्ष
Partisan - पक्षावलंबी
Partition - विभाजन
Partition case - विभाजनवाद
Partition deed - विभागपत्र
Partition, imperfect - अपूर्ण विभाजन Partition, perfect - पूर्ण विभाजन Partition, private पारस्परिक विभाजन Partition, public - सरकारी विभाजन Partition suit - विभाजनवाद
Partner - सहभागी
Partnership - सहभागिता
Partner, sleeping - उदासीन सहभागी Part payment- प्रांशिक चुकौती Part performance- श्रंशानुष्टान Party-पक्ष
Party, opposite - विपक्ष
Party, original - मूलपक्ष Passage - यात यात, वाक्यांश
Passive resitance - निष्क्रियप्रतिरोध
Passport - यात्राधिकारपत्र
Patent - विशिष्टाधिकारपत्र Paternal line पैतृक शाखा Paternity - पितृत्व
Patient रुग्ण, धीर
For Private And Personal Use Only
Page #111
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Patrimony-पैतृक रिक्थ Patriotism-स्वदेशानुराग Patrol-पतरौल, ब्राजक Patron-संरक्षक Patronage-संरक्षकता Pattern-प्रतिरूप Paupe:--अकिंचन Pauperism-अकिंचनता Pawn-प्राधि, परिपण Pawner-आधिकर्ता, परिपणधाता Pawnee-प्राधिधर्ता, परिपण-ग्राही Pay-वेतन Payable-देय Pay bill-वेतन पत्र Payee-प्राप्ति कर्ता Payer-दाता Pay master-वेतन-दाता Payment-भुगतान Payment of debt-ऋणशोध Payment of rent करदान Payment, part-अांशिक भुगतान Peace- शान्ति Peace breaker-rifa ziot pozef Peace, public-लोकशान्ति Peace and tranquility-सुख शान्तिः
For Private And Personal Use Only
Page #112
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Peaceful-शान्तिप्रिय, शान्त Peasant कृषक Per cent-प्रतिशत Peculiar-fafan Pecuniary-आर्थिक Pedigree-वंशक्रम Pelvis-वस्त्या स्थि Penal code-दंड-विधान-संग्रह, दंड-विधान-संहिता Penal law-दंड-विधान Penal servitude-सपरिश्रम कारावास Penalty-निग्रह Penalty for default अप्राप्ति अथवा अनुपस्थिति का
निग्रह Penalty of death-मृत्युदण्ड Penance-प्रायश्चित्त Pendency-विचाराधीनता Pending-fareraira Penetration-भेदन, प्रवेश Penis-f27347 Penintent-जातानुताप Penology-दण्डविज्ञान Pension-पूर्व-सेवा-वृत्ति, निवृत्ति-वेतन People-जन Per-प्रति Per annum-वार्षिक
For Private And Personal Use Only
Page #113
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Per capita-प्रतिव्यक्क्रि, समान Per diem-दैनिक Per mensem-मासिक Per se स्वयमेव Perfect title-पूर्णाधिकार Performance-अनुष्ठान Performance, part-अंशानुष्ठान Period of gestation-गर्भावधि Period of limitation-अवधिकाल Perjury-मिथ्याशपथ Permanency of tenure-अधिकार स्थायित्व Permanent-errit Permanent disability-स्थायी अयोग्यता Permanent enjoyment-स्थायी भोग Permanent right-स्थायी अधिकार Permanent settlement-स्थायी राज्य-प्रबंध Permanent tenant-स्थायी कृषक Permanent tenure-holder-स्थायी कृषक Permissible-अनुमति योग्य Permission अनुमति Permit-प्रमति-पत्र, अनुमति-पत्र, अनुमति देना Personal bail-स्वयं-प्रतिभू, विश्वास-प्रतिभू Perpetual-सतत Perpetual grant-स्थायी सहायता Perpetual injunction-स्थायी निषेधाज्ञा
For Private And Personal Use Only
Page #114
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१८ Perpetual interest-स्थायी लाभालाभ-संबंध Perpetual lease-स्थायी पट्ट Perpetuity-चिरस्थायित्व, चिरनिरंतरता Personal law-जातिविशिष्ट-विधान Personal surity-विश्वास-प्रतिभू Personation छद्मकारिता Per stripe-सानुपातिक Petition-आवेदन-पत्र Petitioner-श्रावेदक Physical-शारीरिक Picketting-धरना Pick pocket-पॅथिच्छेदक Pilgrimage-तीर्थयात्रा Piracy-नौ-दस्युता Place of publication-प्रकाशन-स्थान Place of public entertainment-जनरंजनस्थानः Place of refuge-ग्राश्रयस्थान Placenta-जसयुमूल Plain-अनलंकृत, स्पष्ट Plaint-वाद-पत्र Plaintiff-वादी Plea-तर्क, वाद, प्रार्थना Plea, admissible-ग्राह्य-तर्क-, वाद-, प्रार्थना Plea, bad-कुतर्क, दुर्वाद Plea, commonसाधारण-, संयुक्र प्रार्थना
For Private And Personal Use Only
Page #115
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Plea, dialatory-विलंबकारी तर्क Plea of guilty-अपराध-स्वीकृति Plea of limitation- अवधि-तर्क;- वाद,- प्रार्थना Plea of mistake-भ्रम तक, वाद,- प्रार्थना Plea of set off-प्रतिस्वत्व तर्क, वाद,- प्रार्थना Plea of want jurisdiction-अधिकारक्षेत्रशून्यता,
तर्क, वाद,- प्रार्थना Plea, verbal-मौखिक तर्क, वाद Plead- वाद-विवाद उपस्थित करना, पक्ष समर्थन Pleading-पक्ष-निवेदन Pleader-अभिभाषक Plebiscite-जनमत-ग्रहण Pledge-प्रतिज्ञा, बंधक Pledgee-वंधकधात Pledger-बंधक-कर्ता Plenipotence-पूर्णाधिकार Plenipotentiary-पूर्णाधिकारी राजदूत Plot क्षेत्र, षड्यन्त्र Plough-हल, जोतना Plural voting-बहुमत-, अनेकमत-प्रदान Point-विषय Point at issue-निर्णय विषय Point of law-वैधानिक विषय Point to be determined-निर्णेय वैधानिक विषय Point, moot-विवादग्रस्त विषय
For Private And Personal Use Only
Page #116
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Poison-farea Poisoning-विष-प्रदान Practice अभ्यास, व्यवसाय Pregnent-भवती Police-दंडधारी, पुलिस Police authority-पुलिस अधिकार Police commissioner-पुलिस अधिकारी Police constable-यष्टिधर Police custody-पुलिस कारा-निरोध Police, D. I. G.-उपप्रधान पुलिस अधिकारी Police diary-grate cafeait Police force-पुलिस दल Police, I. G.-प्रधान पुलिस अधिकारी Police Inspector-पुलिस पर्यवेक्षक Police officer-पुलिस अधिकारी Police report-पुलिस सूचना Police station-पुलीसावास Police surveillance-पुलिस अवेक्षा Political-राजनीतिक Political agent-राजनीतिक प्रतिनिधि Political agitation-राजनीतिक आन्दोलन Political awakening-राजनीतिक जागृति Political consciousness-राजनीतिक चेतना Political disturbance-राजनीतिक उपद्रव Political division-राजनीतिक विभाग
For Private And Personal Use Only
Page #117
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Political offences-राजनीतिक अपराध Politics-राजनीति Poll-मतगणना Polling officer-मताधिकारी Polling,- station,- agent निर्वाचन,- स्थान,- प्रतिनिधि Pomum adami-फलक Popular Government-लोकशासन, जनप्रिय शासन Popularity-लोकप्रियता Population-जनसंख्या, Port-पोतस्थान, नौकाश्रय Portfolio अमात्य-कार्यविभाग Position-fiulat Positive evidence-निश्चयात्मक साक्ष्य Possesion स्वत्वाधिकार Possession, actual-areafata facenfitar Possession, adverse-fatt i Faarfare Possession, beneficial-हितावह स्वत्वाधिकार Possession, constructive लाक्षणिक स्वत्वाधिकार Possession, delivery of-स्वत्वाधिकारार्पण Possession, forcible-वलाधिकरण Possession in law-वैध स्वत्वाधिकार Possession, julicial-स्वाय्य स्वत्वाधिकार Possession, proprietary-स्थामित्व-मूलक स्वत्वाधिकार Possession, symbolical-अभिलाक्षणिक स्वत्वाधिकार
For Private And Personal Use Only
Page #118
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१०२ Possession, undisputed-निविवाद स्वत्वाधिकार Possible-संभव Postage-डाककर Postdate-पश्चातिथि-लेखन Post entry-पृष्ठोल्लेख Posting-नियुकि Posterior-उत्तर कालीन, पृष्टपट Post mortem examinaten-शवपरीक्षा Posterity-(भावी) संतति Postpone-व्याक्षेप कस्ना, स्थगित करना Posthumous child-मृत्यूत्तर जात Pound-पशुनिरोधालय | Poundage-पशुनिरोधशुल्क Powder-चूर्ण, आग्नेय चूर्ण Power-अधिकार Power of attorney-प्रतिनिधि-पत्र Practicable--97827 Pratical-व्यावहारिक Practice, legal-अभिभाषक वृत्ति Practice, medical-ferfaceit afa Preamble-उपोद्घात Precarious अध्रुव Precautionary measures-पूर्वोपाय Precedence-5778779 Precedent-पूर्ववर्ती दृष्टान्त
For Private And Personal Use Only
Page #119
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१०३
Precept - निर्देश Predecessor- पूर्वाधिकारी Pre emption - पूर्वक्रयाधिकार
Pre emption, right of वरीय क्रयाधिकार
Preference - वरीयत्व
Preferential claim - वरीय स्वयाचन
Pregnant - गर्भिणी Prejudice-पूर्वापवृत्ति Prejudiced पूर्वापवृत्त
Prejudicial - पक्षपाती, हानिकर
Preliminary - प्रारंभिक
Preliminary examination - प्रारंभिक प्रश्न Preliminary injunction- प्रारंभिक निषेधाज्ञा
Premature - श्रकालज
Premeditated - पूर्व- कल्पित
Premier - प्रधान, प्रधानमंत्री
Premium- अधिशुल्क Preparation- समुद्यति
Prerogative- विशिष्टाधिकार
Prescribe- निर्द्धारित करना, श्रवधिवद्व करना
Prescriptive right - अवधिजात अधिकार
Presence - समक्ष, उपस्थित
Present- वर्तमान
Present value- वर्तमान मूल्य Preservation - संरक्षण
For Private And Personal Use Only
Page #120
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१०४ President-प्रधान, अध्यक्ष Press act-मुद्रण विधान Pressure-भार Presume-अनुमान करना Presumption अनुमान सिद्धि Presumption of death-मरणानुमान सिद्धि Presumption of survivership-अतिजीवितानुमान सिद्धि Presumptive-अनुमानसिद्ध Pretence-व्याज Pretext-व्याज Prevailing rates-safera HTT Prevention of crime-अपराध प्रतिषेध Preventive measures-प्रतिषेधोपचार, रोधात्मक उपचार Previous conviction-पूर्व अपराधस्थापन Prima facie-पारिमुखिक, प्रत्यक्षतः Primary evidence-मूल साक्ष्य Primary education-प्रारंभिक शिक्षा Primogeniture-अग्रजस्त्र, ज्येष्ठाधिकार Principal-मूलधन, प्रधान Principles-सिद्धान्त Priority-पूर्वता Prison-कारा Prisoner-वंदी Prisoner for life-आजन्म बंदी Prisoner of state-राजवंदी
For Private And Personal Use Only
Page #121
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Prisoner of war-युद्ध वंदो Prisoner, political-27steftfara eitt Privacy-गोप्यता Private-व्यक्तिगत, निजी Privilege-विशिष्टाधिकार Privileged-अधिकार-विशिष्ट, साधिकार Probable-संभाव्य Probate-मृत्युपत्र-प्रमाण, उत्तर-पत्र-प्रमाण Probation-परीक्षणकाल Problem-समस्या Procedure code-सरणि-विधान-संहिता Procedure, civil-नागरिक सरणि-विधान-संहिता Procedure, criminal-दंडसरणि-विधान-संहिता Proceedings-ariatet Proceeds-लाभ Process-fee-श्राह्वानशुल्क Process-server-श्राह्वानदूत Procession-शोभा-यात्रा, समारोह-यात्रा Proclaimation-घोषणा Procuration-उपलब्धि Procurer-विट, प्रापक Produce-उपस्थित करना Production-39ftulat Profession-वृत्ति, व्यवसाय, उद्यम Professional-वृत्ति संबंधी
For Private And Personal Use Only
Page #122
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Professional conduct-व्यावसायिक पाचरण Professional income-व्यावसायिक प्राय Professional misconduct-व्यावसायिक दुराचरण Profit, and loss-लाभ तथा हानि Profit, gross-पूर्ण लाभ Pro forma defendant-गौण प्रतिवादी, ऋमिक प्रतिवादी Progeny-संतान, अपत्य Progress-प्रगति Progressive-प्रगति शील Prohibit-प्रतिषेध Prohibited-प्रतिषिद्ध, Project-योजना Prolong-विलम्ब करना Promise-वचन देना Promise, breach of-वचन भंग Promisee-वचन ग्रहीता Promiser-वचन दाता Promissory note-प्रश्रव पत्र Promotor-प्रवर्तक, प्रवर्द्धक Prompt dower-तात्कालिक यौतुक Promulgate-प्रकाशित करना, प्रचारित करना Pronote-प्रतिज्ञा, प्रमाण-पत्र Pronounce judgment-निर्णयन-धोषणा करना Proof-प्रमाण Propagate-प्रचार करना, प्रसारित करना
For Private And Personal Use Only
Page #123
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Proper authority-उपयुक्त अधिकार अथवा अधिकारी Property-संपत्ति Property, delivery of-संपत्ति प्रदान अथवा अर्पण Proportionate-सानुपात Proposol-प्रस्ताव Proposition-प्रस्ताव Proprietor-स्वामी Proprietory-स्वामित्व संबंधी Prosecution-अभियोगवाद Prospective-प्रत्याशित Prostitute-वेश्या Prostitution वेश्यावृत्ति Prove-सिद्ध करना Provident fund-भावी प्रसंग-निधि Provision-आदेश, पूर्वोपाय Proviso-afaa'a Provocation-क्रोधावेश Proxy-प्रतिनिधि Puberty-वयस्कता Puisne-अपर Punishable-दण्डनीय Punishment-दण्ड Punitive-दण्डात्मक Pursue-पीछा करना Qabuliat-प्रतिपट्ट
For Private And Personal Use Only
Page #124
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१०८ Quality-प्रकार, प्रतिष्ठा, गुण Qualification-योग्यता Qualified-योग्य, पदवीक, सप्रतिबंध Quarantine-संसर्ग-प्रतिषेध स्थान Quash खंडितकरना, निरसित करना Quasi contract-वाक निश्चय तुल्य Quasi easement-सौविद्धि तुल्य Quasi permanent-स्थायी तुल्य Question-प्रश्न Question, indicatory-सांकेतिक प्रश्न Question, irrelevent-असंगत प्रश्न Quickening-गर्मस्पंदन ज्ञान Quidak-श्रावंधनी, आवधिका Quorum-वाहक संख्या Quotation-उद्धरण, मूल्यांकन Race-वंश, जाति Rain gauge-वर्षामापक यंत्र Rank-श्रेणी, पदवी Rape-वलात्कार Rate (of price)-क्रयमान Rate (of wages)-वेतनमान Ratification-अनुमोदन Ratio-अनुपात Rational-युक्ति-संगत Rationing-खाध-संयोजन
For Private And Personal Use Only
Page #125
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Ravish-वलात्कार करना Reaction-प्रतिक्रिया Readjustment-पुनः समीकरण Ready money-प्रस्तुत धन Real-वास्तविक Realisation-अवगाहन, उगाहना Reasonable-उचित, समुचित Reason to believe-विश्वास कारण Rebellion-fagite Rebuttal-प्रतिक्षेप Receipt and disbursement-प्राप्ति तथा वितरण Receiver-प्रतिग्राहक Recession-fachat Reciprocal-पारस्परिक Recitals-META Reclaim-सुधारना Recognised-मान्य, स्वीकृत Recommend - पोषण करना Reconciliation समाधान, समझौता Record keeper-लेख-धातू, लेखरक्षक Record room-(लेख) संग्रहशाला Record of right-भौम्याधिकार लेख Rectification of instrument-लेखपत्र-शोधन Rectum-गुदा Redeem-बंधक मोचन
For Private And Personal Use Only
Page #126
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Redeemable-मोचनीय Redemption-धक-मोक्षण, मोक्षण Re-examination-पुनरानिवेदन Refer-व्यवस्था मांगना, संकेत करना Reference-उद्देश्य, व्यवस्था-प्रार्थना Reformatory-सुधारशाला Refund-प्रत्यर्पण Refuse-मना करना, निषेध करना Register-पंजिका, पंजी, राज-पुस्तक Register, attendance-उपस्थिति-पंजिका Register, dispatch-प्रेषक-पंजिका Register, receipt-अागम-पंजिका Registered-राजपुस्तकांकित Registrar-अंकनाधिकारी Registration- राजपुस्तकांकन Regulate-अनुशासन करना, व्यवस्थापन करना Regulation-अनुशासन Re-instate-पुनः स्थापन, पुननियोजन Reject-अस्वीकार करना Rejoinder-प्रत्युक्ति Relation-संबंध, संबंधी Relative-संबंधी सापेक्ष्य Relativity-सापेक्षवाद Relatively सापेक्ष्य रूप से Release-मुक्रि, मुक्रिपत्र
For Private And Personal Use Only
Page #127
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Relevancy-संगति Relevant-ria Relief-उपशम Relief, preventive-निषेधात्मक उपशम Religious and charitable-धार्मिक तथा दान्य Religious sect-धार्मिक संप्रदाय Remand-प्रत्यावर्तन Remission-छूट, न्यूनीकरण Remote-दूरस्थ Remuneration-पारिश्रमिक Renewal-नवीकरण, पुनः करण Rent-कर, किराया Reparation-stagram Repealed-निवर्तित Report-निवेदन, सूचना, जनप्रवाद Representation-प्रतिनिधित्व, प्रतिनिधि मंडल, निवेदन Reprimand-भर्त्सना Repugnant-प्रतिकूल, विरक्तिकारक Reputation-flat Request-प्रार्थना, अभिज्ञापन Requisite-अपेक्षित Requisition-मांग, अपेक्षा Rescue-बचाना, निस्तार करना Reserve Bank of India भारतीय रिजर्व बैंक
(विसंचित धनागार)
For Private And Personal Use Only
Page #128
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Reserved-afera Resident cultivator अधिवासीकृषक Residuary-अवशिष्ट Residuary legatee-शेषाधिकारी Residuary title-शेषाधिकार Res judicate-पूर्वनिर्णीत (तथ्य अथवा वाद ) Resjudicate between the same party or parties,
under whom they, or any of them claim-पूर्वनिर्णीत तथ्य, उन्हीं पक्षों के बीच अथवा जिन पक्षों में अन्तर्गत वे स्वत्व-याचना
करते हैं Resjudicate court of competent jurisdiction
समर्थ अधिकार क्षेत्र का न्यायालय Resjudicate, litigating under the same title
पूर्व निर्णीत तथ्य अथवा वाद, उसी स्वत्व के लिये
विवाद करते हुये Resjudicate matter actually in issue
यथार्थतः निर्णेय तथ्य Resjudicate matter directly and substantially
in issue-प्रत्यक्ष अथवा सारतः निर्णय तथ्य Resjudicate matter, which might and ought
to have been made ground of attack and defence-पूर्वनिर्णीत तथ्य, जो वाद अथवा वादोत्तर का आधार बनाया जाना चाहिये था, अथवा बनाया जा सकता था
For Private And Personal Use Only
Page #129
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
११३
Resort - श्रश्रय लेना Respectable-faftsa Respectively - यथाक्रम
Respiration, artificial - कृत्रिम श्वासन Respondent - पुनर्विचार उत्तरवादी
Restitution of conjugal rightsवैवाहिक अधिकारों
का प्रत्यर्पण
Restore - प्रत्यर्पण, यथावत् करण Restraint-प्रतिरोध
Restriction - निबंधन
Resume - पुनः ग्रहण करना, सारार्थ Retail - फुटकर विक्री, खंड-वाणिज्य Retail dealer - खंडवणिक
Retail sale - खंड विक्रय
Retaining fee - नियोग-शुल्क
Retaliation - प्रतिशोध
Retirement - अवसर श्रथवा श्रवकाश ग्रहण
Retrial - पुनर्विचार
Retrospective- श्रनुदर्शी
Retrospective effect- अनुदर्शी प्रभाव
Return of documents - लेख पत्रों का प्रत्यावर्त्तन
Returns - विवरण - पत्र
Revenue - राजस्त्र
Revenue department - राजस्व विभाग
Revenue-free lands - करमुक्र भूमि, राजस्वमुक्त भूमि
For Private And Personal Use Only
Page #130
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Revenue law-राजस्वविधान Revenue officer-राजस्वाधिकारी Revenue year-कृषिवर्ष Reversible-प्रत्यावर्त्तनीय, परावर्तनीय Reversion-प्रत्यावर्तन, परावर्तन Reversioner-उत्तरभोगी Review-पुनर्निरीक्षण प्रार्थना, पुनरीक्षण प्रार्थना Revisionपुनदर्शन Revisioner-पुनर्दर्शक Revival of a suit-वाद-पुनरावृत्ति Revocable-प्रत्यादेश्य, खंडनीय Revocation-प्रत्यादेश, खंडन Revolution-क्रान्ति Revolutionary-क्रान्तिकारी Rib-पार्वास्थि Right-अधिकार Right, by usage-रीत्याधिकार Right, conditional-सप्रतिवंधाधिकार Right, imperfect-अपूर्णाधिकार Right of easernent सुखसौविद्धि, सुविधास्वत्व Right of self defence-प्रात्मरक्षाधिकार Right of veto-निषेधाधिकार Right to claim partition-विभाजनस्वत्वाधिकार Regidity काठिन्य Rigor mortis-शवकाठिन्य
For Private And Personal Use Only
Page #131
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Rigorous imprisonment-सपरिश्रम कारावास Ring lealer-दुर्नायक Riot-अभिद्रोह Risk-प्रष्टव्यता Rival-प्रतिद्वंदी, विरोधी Robbery-डकैती, दस्युता Rough-प्रसौन्य Royal-राजकीय Rule-नियम Rumour-जनप्रवाद Sacred-पवित्र Sacrifice-वलिदान, त्याग Safe conduct-अभयदान-पत्र Safe guard-संरक्षण Sale-विक्रय Sale-deed-विक्रयपत्र Salary-वेतन Salary-bill-वेतनपत्र Sample-प्रतिरूप Sanction स्वीकृति, व्यवहार-शक्ति Sanction, special-faire Faitęsfa Satisfaction-संतोष, प्रतिपूर्ति Satisfaction of decree-fatufe at afargja Saving-ऋने Scalp-शिरोत्वचा
For Private And Personal Use Only
Page #132
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
११६ Scandalous-निंद्य, अपवादपूर्ण Scar-क्षतचित Schedule-परिशिष्ट Scheduled-परिगणित Scheme-योजना School of law-विधान-शाखा Scope-विस्तार Scope, with in, of-अन्तर्गत Scribe लेखक Script-लिपि Scrutiny-अवेक्षण Scuffle-नियुद्ध Sealed-मुद्रांकित Search-पर्यवेक्षण Search warrant-पर्यवेक्षणादेश-पत्र Secondary--गौण Seconder-अनुमोदक Section-धारा Secure-सुरक्षित, सुरक्षित करना, प्राप्त करना Security-लग्नक Security for good conduct and behaviour
शुद्धाचरण तथा सद्व्यवहार-लग्नक Sedition-राजद्रोह Seduce प्रलोभन देना Seduction-प्रलोभन
For Private And Personal Use Only
Page #133
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Seen-दृष्ट, देखा Selected-मनोनीत Self acquired-स्वार्जित Self control-श्रारम नियंत्रण Self defence-श्रात्मरक्षा Self defence, exceeding- आत्मरक्षातिक्रमण Self evident-स्वयंसिद्ध Semen-वीर्य Sense-भाव Sentence-दण्डाज्ञा Separate-पृथक Series-शं खला Serious-ar Serious offence-घोर अपराध Serve-सिद्ध करना, सेवा करना Service-सिद्धि, सेवा Service of sammons-अाह्वानपत्र की सिद्धि Servient heritage-aita FITT Servient tenement-- after FETA Sessions court-विशिष्ट , सत्र न्यायालय Sessions trial-न्यायाधीश का विचार Set aside निराकरण करना, निरस्त करना Set of-प्रतिस्वर Settlement-भू-व्यवस्था Settlement officer-भू-व्यवस्थापक
For Private And Personal Use Only
Page #134
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
११८
Sex - लिंग
Sexual intercourse - यौन संबंध
Sheet-पत्र
Sheet, balance - श्रवशेष - पत्र Sheet, charge- अभियोग पत्र Sheet, order - आज्ञा पत्र Short sightedness - अदूरदर्शिता
Signature - हस्ताक्षर
Significant - श्रर्थपूर्ण
Silence - मौन
Simple - साधारण
Sinking fund - विमोचक कोश
Skill- चातुर्य
Skull - कपाला स्थि
Slander- अपवाद
Small cause court - लघुवाद न्यायालय
Smegma - शिश्न- मल
Smuggle - कर अभिहार Smuggler-कराभिहर्त्ता
Social-सामाजिक
Sodomy - गुदा मैथुन
Soil- भूमि
Solemn affirmation - स्वोपक्षेप Solvency- ऋण-शोधन क्षमता Sovereignty - श्राधिपत्य
For Private And Personal Use Only
Page #135
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Specific denial-स्पष्ट निषेध Specific performance-प्रतिज्ञा-पूरण Specific relief-निर्दिष्ट सहायता Speculation - फाटका, सहा Spermatozoa-atatu Spinal cord-पृष्ठ-वंश Spine-कशेरुका Spleen-प्लीहा Splitting of claim-स्वयाचन-पृथक्करण Spy-गुप्तचर Stamp, act-चिटिका विधान Stamp, adhesive-rece fafcat Stamp, impressed-मुद्रित चिटिका Standard-आदर्श, माप Standing crop-अलून शस्य Standing order-स्थिरादेश Starvation-तुधावसाद State affairs-राज्याचार, राजकाज State mourning-राष्ट्र-सूतक Statement-कथन, वक्तव्य Statement, oral-मौखिक-वक्तव्य, कथन Statement, written-लिखित-वक्रव्य, कथन State prisoner-राजवंदी Stationary-स्थिर, अवर्द्धमान् Stationery-लिपि-, लेख साधन-सामग्री
For Private And Personal Use Only
Page #136
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१२० Status-ferta Stay of suit-वाद-विराम Stenographer-संकेत-लिपिक Step-sferyfa Step father-कठबाप, कुंडपिता, गोलक पिता Step mother-विमाता Sterility-वंध्यात्व Still birth-मृत-जन्म Still born child-hasita färg Stipulation-प्रतिबंध Stolen property-चौर्यधन Strangulation-गल-निष्पीडन Stria gravidaris-किकिस Stripes distribution-सानुपातिक वितरण Sub-clause-उपधारा Sub-Division-उपविभाग Subject matter-विषयवस्तु Sub judice--aritajia Sub-let-पण्योपदान Sub-lease-उपपट्ट Submit-प्रस्तुत करना, वक्तव्यदेना,आधीन होना Sub-mortgage-उपवंधक Subordinate-आधीनस्थ Sub- section-उपधारा Subsequent-परवर्ती Subrogation-प्रतिस्थापन
For Private And Personal Use Only
Page #137
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Subsidiary - सहायक Substinance - निर्वाह
Substance - तत्व, सार Substantial - वास्तविक
१२१
Substitute - स्थानापन्न करना
Substituted service - स्थानापन्न सिद्धि
Substantive law - तात्विक विधान
Subtanent—उपकृषक
Successive generations-उत्तर वंश- श्रेणी Successor-उत्तराधिकारी
Succession act - उत्तराधिकार- विधान
Suicide- आत्महत्या
Suit-वाद
Suit, civil - नागरिक वाद
Suit for accounts-अभिगणन वाद Suit for damages- क्षतिपूर्तिवाद Suit for ejectment - निष्कासन वाद Suit for foreclosure - बंधकधाताधिकारान्त-वाद
Suit for injunction - निषेधाज्ञा-वाद
Suit for partition- विभाजन - बाद Suit for maintainance - भरण, निर्वाह, वाद
Suit for mesne profits- अंतर्भूत लाभ-वाद Suit for mutation - परिवर्तन-वाद
Suit for redemption - वंधकमोचन-वाद
Suit, fraudulent or collusive- छल-, छद्म-, वाद
For Private And Personal Use Only
Page #138
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१२२
Suit in forma pauperis- प्रकिंचन साहाय्य चाद Suit in representative capacity - लोकप्रतिनिधि-वाद Suit, summary or summary trialसंक्षिप्त, विवाराभियोग-, वाद
Summons-आह्वान पत्र
Summons case सामान्य-, अभियोग, वाद
Superintend - परिदर्शन करना
Superintendent - परिदर्शक
Superior-उच्च
Supervision - समीक्षण
Supplement - पूरक
Supplement to a plaint वादपत्र- पूरक Supplement to a will - मृत्युपत्र - पूरक Supplement to a written statement - लिखित वादोत्तर- पूरक
Supplementary budget-- पूरक आय-व्यय-लेखा
Supplementary grant - पूरक दान Support - समर्थन, श्राधार
Supposition - कल्पना
Supreme court - सर्वोच्च न्यायालय
Surety - प्रतिभू, लग्नक Surgeon - शल्य चिकित्सक
Surgical operation - शल्य क्रिया Surplus - उद्वर्त्त अतिरिक्त Surprise - श्रश्चयं, धोखे में पड़ना
,
For Private And Personal Use Only
Page #139
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Surrender-श्रास समर्पण, समर्पण-उत्सर्ग-, करना Survey-भू-मापन Survey department-भू-मापन विभाग Surveyor-भू-मापक Survey work-भू-मापन कार्य Suspect-संदेह, संदिग्ध Suspected-संदिग्ध Suspended-afare faca Suspended animation-प्रलंबित जीवन Suspensionsfer farefa Swear in due form-उचित रीति से शपथ लेना Symptom-लक्षण Syncope-मूर्छा System-प्रणाली Tacking-श्रावंधन Tangible-3157752 Tantamount-तुल्य Tax-कर Tax, direct-व्यक्त कर Tax, indirect-अव्यक्त कर Technical-पारिभाषिक, शिल्प-कला संबंधी Temporary-अस्थायी Tenancy act कृषि-
विप मा "Tenant-कृषक, गृह निवासी Tenant at will-अस्थायी कृषक
For Private And Personal Use Only
Page #140
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१२४ Tenant exproprietary-स्वामित्व-च्युत कृषक Tenant, fixed rate-नियत-कर कृषक Tenant, heriditary-आनुवंशिक कृषक Tenant, non-occupancy-प्रसतत कृषक Tenant, occupancy-सतत कृषक Tenant of sir-सीर-कृषक Tenant, permanent tenure holder-स्थायी कृषक: Tenant, sub-उपकृषक Tenant, under special terms-विशेषाधिकारी कृषक Tendency-प्रवृत्ति Tender-प्रस्तावपत्र प्रस्तुति Tenets-सिद्धान्त Tentative-प्रयोगात्मक Term-अवधि Termination-समाप्ति Test-परीक्षा Testator-उत्तर-साधक, मृयुपत्राधिष्ठाता Testimonial-प्रमाणपत्र Text-मूललेख Theft-चौर्य, चोरी Thief-चोर Threat-तर्जन Throttling-लनिष्पीडन Title-स्वत्वाधिकार Title, adverse-विरोधाधिकार
For Private And Personal Use Only
Page #141
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Title by prescription-चिरकाल भुक्ताधिकार
.चिर-व्यवहारसिद्ध अधिकार Title deed-अधिकारपत्र Title, pre-emptive अनुमान सिद्ध अधिकार Title, residuary~अवशिष्टाधिकार Title to set aside-निराकरणाधिकार Token-चिह्न Toll-मार्गकर Total योग Total, grand-पूर्णयोग Total sum-सामान्ययोग, संग्रहीत योग Tour-पर्यटन Tout-न्यायदलाल Toxicology-विषविज्ञान Trachea-श्वास-प्रणाली . Tract of land-भू-भाग Trade mark-व्यापार-चिह्न Tradition-परंपरा Traffic rule-यातायात-नियम Traitor-विश्वासघाती, देशद्रोही Transaction-व्यवहार Transfer-स्थानांतरण Transferable- हस्तांतर योग्य Transferee-परावर्तनग्रहीता Transfer of property-संपत्ति-परावर्तन
For Private And Personal Use Only
Page #142
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१२६
Transferor- परावर्त्तक
Transferred - परावर्तित, स्थानांतरित
Transportation - देशनिर्वासन
Travelling allowance-भत्ता, मार्गव्यय Treason - राजद्रोह
Treasure trove-भू-निहित धन
Treasurer - कोषाध्यक्ष
Tresspass, criminal - दंडनीय अनधिकार- प्रवेश Trespasser—श्रनधिकार- प्रविशक
Trial - विचार
Tribe-जाति, वर्ग
True copy - प्रमाणित प्रतिलिपि, सच्ची प्रतिलिपि Trust - निक्षेप
Trustee - निक्षेपधारी
Trust property - निक्षेप संपत्ति
Turbulent - कलहकारी
Trupitude, moral - नैतिक पतन, - दोष
Tyranny - अत्याचार Ulcer - पूयत्रण
Ulterior- पश्चात् वर्त्ती Ultimate - अन्तिम
Ultra vires-अधिकार से परे
Umbilical cord -नाल Unanimous - सर्वसम्मत .Unauthenticated- श्रप्रमाणित
For Private And Personal Use Only
Page #143
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१२७ Unauthorised-अनधिकृत Uncertainty-अनिश्चय, अनिश्चिति Unclaimed-अयाचित Unconditional-अप्रतिवंध्य Unconscionable bargain अपर्याप्त प्रतिफल-प्रतिज्ञा Under consideration-faarrestat Under investigation-निरूप्यमाण, अनुसंध्यमान
अनुसंधानाधीन Under-proprietor-उपस्वामी Undertaking-प्रतिश्रुति, काम Under the seal and signature of the court
न्यायालय के हस्ताक्षर तथा मुद्रा द्वारा प्रमाणित Under trial-अभियोग-विचाराधीन Under surviellance-अवेक्षाधीन Undisputed-निर्विवाद Undivided-अविभक्त Undue influence-अनुचित प्रभाव Unemployed-जीविका-रहित Unencumbered-भार-रहित Uninterrupted-अवाध Uniyersal-सार्वलौकिक, सार्वभौम Unlawful-अवैध Unlawful assembly-अवैध समूह Unlimited-faseta Unnatural offence-अप्राकृतिक व्यभिचार
For Private And Personal Use Only
Page #144
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Unnecessary अनावश्यक Unobstructed heritage-अनवरुद्ध दाय Unprofessional conduct-व्यवसाय-विरुद्ध श्राचार Unqualified-अपदवीक, अनियमित, अप्रतिवद्ध Unreported decision-अप्रकाशित निर्णय Unsound mind-अयुक्तिसिद्ध मस्तिष्क Unsuccessful-असफल Untraceable-अननुगम्य Uphold-पुष्टि करना Urban नागरिक Urethra-मूत्रप्रणाली Urgent-अविलंब्य, आवश्यक Usage- Afat 'Usage, family-कुटुंब-रीति
Usual-साधारण 'Usufructuary mortgage-भोगाधिकारी बंधक Usurious loans act-कौसीद-ऋण-विधान Utility-उपयोगिता Uterine brother वैपित्रेय-सहोदर भाई Uterus-गर्भाशय Vacancy-रिक्तस्थान Vacant-रिक्त Vacation-अवकाश Vagina-भग Valid-न्यायोचित, वैध
For Private And Personal Use Only
Page #145
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१२६ Validity वैधता Valid title न्यायोचित अधिकार Valuable security-मूल्यवान् लग्नक Valuation-मूल्यांकन Variable-परिवर्तनशील Vendee-क्रेता Vendor-विक्रेता 'Ventral-अधोपृष्ठ Verbal-मौखिक, वाचिक Verbal contract-मौखिक वाक् निश्चय Verification-प्रमाणीकरण Verified-प्रमाणित Versus-प्रति, विरुद्ध Vested interest आयत्ताधिकार Vexatious-gercraft Victim-अपकृत, उपहत, पाहत Violation-नियमोल्लंघन Violence-हिंसा Virgin-कुमारी Virginity-कुमारीत्व, कौमार्य Vitiate-दूषित करना Void-faremont Voidable-विवर्जनीय Volition-इच्छा "Vote-मत
For Private And Personal Use Only
Page #146
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१३० Voter-मतदाता Voting paper-मतपत्र Voucher-साधन-लेख Vulnerable-भेद्य Vulva-भग-द्वार Wager-चणन Wages-वेतन Waging war against king or domain
राज-विद्रोह, राज्य-विद्रोह Waiver-परित्याग Wajib-ul-arz-परंपरापत्र Want of proof-प्रमाणाभाव Warning-चेतावनी Warrant-4551147 Warrant case-असामान्य अभियोग Warrant of arrest-निरोधानुज्ञा-पत्र Warrant of search-पर्यवेक्षण-अनुज्ञापत्र Waste land-बंजर भूमि, अजोत भूमि Weather-ऋतु Weeding-वहिष्करण Weights and measures-तोल तथा माप Whipping-वेत्राघात, बेंत मारना Widow-विधवा Widow's estate-विधवा-स्वत्व Widow's life interest-विधवा का आजीवन स्क,
For Private And Personal Use Only
Page #147
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१३१
Widower-विधुर
Wilful misrepresentatior. - कामतः मिथ्या कथन,
मिथ्या वर्णन
Will - मृत्युपत्र, इच्छापत्र Winding up - समेटना, तोड़ना With costs-व्यय सहित Withdrawl - परावर्तन
With interest - सबुद्धि Without flaw-निर्दोष
Witness - साक्षी
Witness, chance - आकस्मिक साक्षी Witness, circumstantial - यथास्थित साक्षी
Witness, court - न्यायालय - साक्षी Witness, defence-प्रतिवाद - साक्षी Witness, eye - चातुष साक्षी Witness, hostile-विरोधी साक्षी Witness, independent-farraft Witness, interested संवद्ध साक्षी
Witness prosecution- अभियोगवाद, वाद-, साक्षी
Workmen's compensation act-श्रमजीवी, कर्मकार, क्षतिपूर्ति-विधान
Woumb- गर्भाशय
Wound - व्रण, क्षत
Wound, accidental - श्राकस्मिक क्षत Wound, antemortem : - मरणपूर्व-क्षत.
For Private And Personal Use Only
Page #148
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१३२
Wound, incised - कृत्तक्षत
Wound, homicidal - मनुष्यघातक क्षत Wound, gunshot- गोली-क्षत Wound, lacerated - निर्भित्र क्षत Wound, penetrating-भेदी क्षत Wound, postmortem - मरणोत्तर क्षत Wound, punctured - विह्न क्षत
Wound, suicidal - ग्रामघाती क्षत Written engagement लिखित-कद्धता Written off-ब खारे डालना
-
Written statement - लिखित वादोत्तर, वक्तव्य
Wrongful act - श्रवैध कार्य
Wrongful arrest अवैध निरोध
Wrongful confinement - अवैध कारानिरोध Wrongful ejectment - अनधिकृत निष्कासन Wrongful gain - वैध लाभ Wrongful loss-अवैध, अनुचित-, हानि Wrongful restraint अवैध विरोध Year of default- श्रप्राप्तिवर्ष Zare chaharum-चतुर्थांश Zare peshgi-fun
For Private And Personal Use Only
Page #149
--------------------------------------------------------------------------
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जिनकी कृपा
से, सब कुछ प्रयत्न करने पर भी छपाई की कुछ भूलें रह
•
ही गई । पाठक उन्हें सुधार
लें
पृ०
५३
१२६
एक शब्द और
Press imps-मुद्रा-राक्षस' (प्रेस के भूत),
१२६
पं०
अशुद्ध
६ Incompent
शुद्ध Incompetent Turpitude
Trupitude
के बाद निम्न लिखित शब्द और जोड़ लीजिये
१७
२५
Vote, challenged - विरोधित मत
"
Vote, tendered - उपक्षित, उपहृत-मत Vote, transferred - परावर्तित, स्थानांतरित
-मत
टाइप न उठने की भी. कई भूलें रह गई हैं
२६
२५
t
Endowment
६७ ११ e se,
audulent Lease, 'fraudulent
११२ - जहां जहां Resjudicate है, वहां Resjudicata
पढ़िये ।
इनके सिवाय कामा, डैश इत्यादि की अनेक भूलें हैं,
1
जिनके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं।
For Private And Personal Use Only
Page #150
--------------------------------------------------------------------------
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir PRINTING PRES5 SITAPUR Serving Jin Shasan 043060 gyanmandir@kobatirth.org For Private And Personal Use Only