Book Title: Nari ka Udattarup Ek Drushti
Author(s): Prakashchandra
Publisher: Z_Sadhviratna_Pushpvati_Abhinandan_Granth_012024.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 1
________________ (साध्वीरत्न पुष्पवती अभिनन्दन ग्रन्थ नारी का उदात्त रूप -- एक दृष्टि - मुनि प्रकाशचन्द्र 'निर्भय' एम० ए०, साहित्यरत्न, (मालवकेसरी स्व० श्री सौभाग्यमलजी मा० सा० के शिष्य) जैन कवि श्री अमरचन्द्रसूरि ने नारी के विषय में एक बहुत बड़ी बात कही है । उस बात के माध्यम से हम यह सहज में समझ सकते हैं कि वस्तुतः नारी जाति को कितना उच्च सम्मान दिया है जैन दार्शनिकों / कवियों / एवं मनीषियों ने; देखिए उन्हीं के शब्दों में "अस्मिन्नसारे संसारे, सारं सारंगलोचना । ! भवादृशाः ।। " यत्कुक्षि प्रभावा एता वस्तुपाल अर्थात्–“इस असार संसार में सारंग लोचन वाली स्त्री ही सार है, क्योंकि हे वस्तुपाल ! उसकी कुक्षि से तुम जैसे नर-रत्नों का जन्म हुआ ।” जैन धर्म और दर्शन के आद्य प्रणेता भगवान ऋषभदेव / प्रथम तीर्थंकर से लगाकर शेष २३ तीर्थंकरों को जन्म देने वाली इस धरा पर नारी ही है । तीर्थंकर की माता को जगत् जननी कहा जाता है; और रत्न-कुक्षि की धारिणी भी । तीर्थंकर के जन्मोत्सव के समय जब इन्द्र देव इस मनुजलोक में आते हैं तो वे भी सर्वप्रथम उनकी माता को ही नमस्कार करते हैं । 'हे रत्नकुक्षि की धारिणी, जगत् जननी माता, तुम्हें नमस्कार है ।' जैन धर्म-दर्शन के मान्य/सर्वपूज्य ६३ ( त्रेसठ ) शलाका-पुरुषों का जन्म भी नारी के गर्भ से ही हुआ । नारी के अभाव में विश्ववंद्य २४ तीर्थंकरों का एवं अन्य शलाका - पुरुषों का इस धरा पर कैसे अवतरण होता ? आज हम सब भी इस मनुज-धरा पर स्थित हैं वह भी नारी के उपकार से / अनन्त उपकार से । नारी के माध्यम से ही हम जन्म लेकर इस धरा पर इस मनुज लोक में विचरण कर रहे हैं । नारी का उदात्त रूप - एक दृष्टि : मुनि प्रकाशचन्द्र 'निर्भय' | २४५ www

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10